RRR की आंधी के आगे पस्त हई The Kashmir Files, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स

139
RRR की आंधी के आगे पस्त हई The Kashmir Files, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स


RRR की आंधी के आगे पस्त हई The Kashmir Files, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली: फिल्म ‘द कश्मीर  फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने पिछले दिनों खूब रिकॉर्ड तोड़े थे. लेकिन अब इस फिल्म को कड़ी टक्कर देने के लिए ‘RRR’ मैदान में उतर चुकी है. इस फिल्म के चर्चे तभी से थे, जब इसका टीजर रिलीज हुआ था. ऊपर से फिल्म के साथ जुड़ा हुआ है राजामौली का नाम, जिन्हें कामयाबी की परिभाषा भी समझा जाता है. बाहुबली के बाद तो राजामौली को हर सिनेमा प्रेमी जानने और मानने लगा है. ऐसे में भला उनकी  ‘RRR’ कैसे पीछे रह सकती है.

‘RRR’ ने पकड़ी रफ्तार

राम चरण (Ram charan) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अजय देवगन (Ajay Devgan) जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म ‘RRR’ ने तो मानो दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है और आए दिन फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. 550 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘RRR’ ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि लगता है मानों वो कमाई के मामले कुछ अलग ही करने की ठान चुकी है. 

कई रिकॉर्ड किए सेट

RRR न केवल हिंदी बल्कि साउथ के सभी भाषा में और साथ ही विदेशों में भी जमकर पैसा छाप रही है. बता दें, फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन धूम मचा कर रख दिया. दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म ने छप्पड़ फाड़ कमाई की. वहीं तीसरे दिन यानी संडे को भी राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. और अब चौथे दिन यानी सोमवार को वीकेंड पर भी फिल्म बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही. कह सकते हैं कि एक तरफ ‘आरआरआर’ ने सूनामी की तरह दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, तो वहीं दूसरी तरफ इसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी नए रिकॉर्ड सेट किए हैं.

पहले संडे के कलेक्शन में निकली सबसे आगे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘RRR’ ने अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के पहले सोमवार के कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है, कश्मीर फाइल्स ने पहले सोमवार को 14.8 करोड़ का करोबार किया था. वहीं RRR ने पहले सोमवार को 18 करोड़ का बिजनेस किया है. पहले संडे के कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि जहां ‘RRR’ ने 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी ने 26.54 करोड़ और गंगुबाई काठियावड़ी (17.41cr), 83 (15.30 cr) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (15.10 cr) का कलेक्शन किया था.

500 करोड़ का किया बिजनेस

बात करें RRR की तो इसे देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम भाषा में भी डब की गई है. अब तक की सबसे बड़ी रिलीज के रूप में जानी जाने वाली, ‘आरआरआर’ को हिंदी मार्केट्स में बिगेस्ट संडे ओपनर का श्रेय भी दिया गया है. आपको बता दें कि फिल्म ‘RRR’ ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस (RRR WorldWide collection) कर लिया है और इसने ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 223 करोड़ रहा था.

यह भी पढ़ें- रैंप वॉक पर बड़े शान से उतरीं शनाया कपूर, चाल देखकर लोगों ने उड़ा दी खिल्ली

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link