Rhythm Chanana video:दिल्ली मेट्रो में अपने पहनावे से हंगामा मचाने वाली लड़की रिदम छनाना से मिलिए

118
Rhythm Chanana video:दिल्ली मेट्रो में अपने पहनावे से हंगामा मचाने वाली लड़की रिदम छनाना से मिलिए

Rhythm Chanana video:दिल्ली मेट्रो में अपने पहनावे से हंगामा मचाने वाली लड़की रिदम छनाना से मिलिए

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में अपने पहनावे को लेकर ट्रोल होने वाली लड़की याद है। जी हां जिसे सबने बिकनी गर्ल का तमगा दे दिया है। उस दिन दिल्ली मेट्रो से वेस्ट दिल्ली की ओर सफर करने वाली 19 वर्षीय रिदम छनाना को नहीं पता था कि जिन कपड़ो को पहनकर वह घर से निकली है वही उसके गले की फांस बन जाएंगे। मेट्रो में उस दिन किसी ने चुपके से रिदम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। बस फिर क्या था वीडियो वायरल होते ही लोगों ने रिदम को निशाने पर ले लिया। आजादी के नाम पर पहने गए छोटे कपड़ों पर वार करने लगे। कुछ ने उसकी तुलना उर्फी जावेद से कर दी। इसके अलावा भी न जाने क्या-क्या कहा। लेकिन बकौल रिदम अब इन सबसे परेशान नहीं होतीं। रिदम ने कहा कि शुरुआत में मेरे कपड़ों को लेकर जैसे कमेंट सामने आए उसे पढ़कर मुझे बुरा लगा। लेकिन अब मैं तेज आवाज में संगीत सुनते हुए निकल जाती हूं। कौन क्या कह रहा है इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। उन्हें भौंकने दीजिए।

कहां की रहने वाली हैं रिदम छनाना
रिदम छनाना के कपडों को देखकर उन्हें लोगों ने बिकनी गर्ल और दिल्ली मेट्रो वायरल गर्ल जैसा तमगा दे दिया है। 19 साल की इस लड़की को हालांकि उसस भी कोई फर्क नहीं पड़ता। बल्कि रिदम ने अपने इंस्टा बायो में दिल्ली मेट्रो वायरल गर्ल लिख भी लिया है। रिदम को एक्टिंग की ललक ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से दिल्ली लाया था। छनाना बताती हैं कि वह एक छोटे से शहर से आई हैं। यहां आकर उनकी आजादी पर हमला किया गया। जी ऐसे पहनावे को वह पहनने की आजादी बताती हैं। रिदम ने कहा कि दिल्ली में लड़कियों को कुछ भी पहनने की आजादी है। लेकिन दिल्ली में इस आजादी पर चोट की गई है।

सही या गलत: दिल्ली मेट्रो में उर्फी जैसे कपड़ों वाली लड़की पर छिड़ गई बहस
जैसा समझा गया वैसी नहीं हैं रिदम छनाना
रिदम ने बताया कि वह शीशे के सामने अपनी मां के दुपट्टे को पहनकर प्यार के पलों को सोच कर एक्टिंग किया करती थीं। वह किसी के प्यार में पड़ना, किसी से इश्क करने जैसी चीजों को सोचकर शीशे के सामने करती थीं। उसके इंस्टाग्राम में मौजूद ऐसी रील्स इस बात की गवाह हैं। रिदम को साल 2015 में आई सुपरहिट फिल्म बाजीराव मस्तानी के किरदार काशीबाई से वह खासा प्रभावित हैं। प्रियंका चोपड़ा की ओर से निभाए गए इस किरदार पर रिदम ने इंस्टाग्राम पर ढेरों रील्स बनाई हैं। रिदम ने कहा कि मेरे पैरेंट्स हालांकि मेरे एक्टिंग पैशन को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं हैं। अपने होम टाउन फतेहगढ़ साहिब के बारे में बात करते हुए रिदम छनाना ने बताया कि वहां के नियम अलग हैं। उन्हें वहां बनाए गए नियम मानने पड़ते हैं। जैसे पूरे कपड़े पहनना और शाम के पहले घर आ जाना। रिदम ने कहा कि अपने माता-पिता और भाई के साथ जिंदगी बोरिग हो चली थी। लेकिन रिदम के इस पहनावे ने उसे हाइलाइट कर दिया।

Satire : मेट्रो में Bikini Girl को टोकने वाले की हुई जबरदस्त पिटाई
एक्टिंग के जुनून के चलते स्कूल बंक करती थीं
स्कूल के दिनों का किस्सा बताते हुए रिदम कहती हैं कि मैं तब 12वीं कक्षा में थी। उस समय मैं चुपके से एक नाटक के रिहर्सल के लिए जाया करती थी। उसका पर्फोर्मेंस होने वाला था। पर्फोर्मेंस 40 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ में होना था। नाटक मेरे 12वीं बोर्ड परीक्षा के दिन ही था। मैं उस दिन घर से तो परीक्षा देने के लिए निकली थी लेकिन मौका मिलते ही मैं वहां से भाग गई। बाहर निकलते ही मैंने ऑटो लिया और प्ले में अभिनय करने निकल पड़ी। स्टेज का अनुभव बताते हुए रिदम ने कहा कि यह काफी उत्साह के साथ भयभिीत करने वाला था। लेकिन पढ़ाई से बहुत ज्यादा बेहतर था। रिदम अपने एक्टिंग को पंख दे पातीं उससे पहले ही मसला हो गया। रिदम छनाना की टीचर ने उसके पैरेंट्स से शिकायत कर दी। लेकिन इन सबके बीच कुछ शानदार हुआ। इस घटना के बाद पैरेंट्स ने मुझे एक्टिंग की फील्ड में कैरियर बनाने की अनुमति दे दी।

रिदम ने कहा कि स्कूल से भागने वाले किस्से के बाद लगा कि कुछ तो अच्छा हुआ है। उसी बीच कोरोना महामारी की एंट्री हो गई। रिदम ने तबतक दिल्ली में सेलेब्रेटी एक्टिंग गुरू में दाखिला ले लिया था। इसे सुतिंदर सिंह चलाते थे। कोरोना के चलते ऑनलाइल क्लास अटेंड करनी पड़ी। पिछले साल पाबंदियां हटते ही अक्टूबर के महीने में रिदम ने ऑफलाइन क्लास में आना शुरू कर दिया। रिदम ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में मेरा घर कोसों दूर हैं। मैं ये मानती हूं आपका जो मन कर आपको वही करना चाहिए। जैसे रहना है वैसे रहना चाहिए। यह आजादी का पहला स्वाद था जो मैंने चखा था।

बिकनी गर्ल के बाद दिल्ली मेट्रो में कपल का किस करता हुआ वीडियो वायरल, यूजर्स आपस में बंटे
दुपट्टे से कैसे बदला पहनावा
जो रिदम छनाना सलवार कमीज और दुपट्टे से ढेरों रील्स बना चुकी थीं उनके पहनावे में अब बदलाव आ गया था। भारी भरकम मेकअप, लंबे बाल और अजीबो-गरीब कपड़े। इसके बाद उनकी तुलना उर्फी जावेद से होने लगीं। उनके कपड़ों को देखते हुए लोगों ने भले उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर दी हो लेकिन रिदम का कहना है कि वह कहीं से भी उर्फी की नकल नहीं कर रही हूं। छनाना ने कहा कि दिल्ली की लड़कियां क्रॉप टॉप और छोचे कपड़े पहनती हैं लेकिन कोई कुछ नहीं कहता। मैं भी वही आजादी चाहती हूं। एक एक्टर होने के नाते मैं बड़ी सोच के साथ अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना चाहती हूं। ये कपड़े जो मैंने पहने थे यह किसी भी लिहाज से पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। यह मैंने अपने लिए किया था। रिदम के उस मेट्रो वाले वायरल वीडियो को फेसबुक पर 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स 155 से 33 हजार पहुंच चुके हैं। वीडियो के बाद कई टीवी चैनल से इंटरव्यू के लिए मुझे कॉल आ रहे हैं।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News