रेडमी ने लॉन्च किया अपना 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ K20-K20 Pro फोन, ये हैं शानदार फीचर्स

196
redmi k20 and k20pro

भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में अपनी ख़ास जगह बना चुकी रेडमी कंपनी ने हाल ही में चीन में अपना पॉप-अप सेल्फी कैमरे की ख़ूबी से लैस K20 और K20 Pro फोन लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन्स शानदार फीचर्स से लैस है। K20 Pro के 6GB+64GB वेरिंयट की क़ीमत 2,499 युआन है ( तक़रीबन 25,200 रूपये) वहीं K20 के 6GB+64GB वेरियंट की क़ीमत  1,999 युआन (तक़रीबन. 20,200 रूपये)

Redmi K20 Pro

redmi k 20 -

अगर रेडमी K20 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 6.39 इंच फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। ये फोन इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इस फोन में 20 मेगाफिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं फोन तीन रियर कैमरों से लैस है। पहला कैमरा 48 मैगापिक्सल है, जिसका अपर्चर 1.75 है। वहीं 13 मेगापिक्सल वाइड एंगल वाला कैमरा है और तीसरा कैमरा 2.4 के अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है। फोन में मल्टिटास्किंग करने के लिए स्नैपड्रेगन का 855 का प्रोसेसर दिया गया है। वहीं बैटरी के मामले में भी ये फोन दमदार है। फोन में 4,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Redmi K20

Redmi new phone -

रेडमी K20 pro की तरह k20 भी डिज़ाइन के मामले में बिल्कुल एक जैसे हैं। स्पेसिफिकेशन के मामले में दोनों फोन्स में समानताएं हैं। फर्क़ सिर्फ प्रोसेसर का है K20 pro में स्नैपड्रेगन का 855 वाला प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, k20 में स्नैपड्रेगन 730 वाला प्रोससर है।