10 साल तक जेल में सड़ेगा बलात्कारी – सीबीआई कोर्ट ने सुनाई सजा

359

साध्वी से बलात्कार केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम को कोर्ट ने सोमवार को 10 साल की सजा सुनाई। कोर्ट में करीब 1 घंटा कोर्ट की कार्यवाही लगभग 1 घंटे चली। दोनों पक्षों को अपनी बात रखने के लिए 10-10 मिनट का वक्त दिया। सुनवाई के वक्त कोर्ट रूम में 8 लोग मौजूद थे। इससे पहले स्पेशल सीबीआई के जज जगदीप सिंह चॉपर के जरिए पंचकूला से सुनारिया जेल पहुंचें। इस दौरान सिक्युरिटी के पुख्ता इंतजाम थे। जेल के आसपास किसी भी अराजक तत्व को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए थे। सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया था। सरकार ने मंगलवार तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी। पंचकूला, रोहतक, कैथल और अंबाला में स्कूल- कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई। बता दें कि 25 अगस्त को राम रहीम को साध्वी से रेप के केस में दोषी ठहराया गया था। इसके बाद हरियाणा-पंजाब समेत 5 राज्यों में डेरा समर्थकों ने हिंसा और आगजनी शुरू कर दी। इन घटनाओं में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

तैयारी

हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रखी है, जेल के बाहर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। डेरा से महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाल दिया गया है। वहीं डेरा के अंदर से धीरे-धीरे लोगों को बाहर किया जा रहा है। उन्हें बसों में भर कर शहर से बाहर किया जा रहा है। खबर के मुताबिक मंगलवार तक पंजाब और हरियाणा में इंटरनेट बंद रहेगा। जरूरत पड़ने पर आगे भी इस पर रोक लगाई जा सकती है।