रामदास आठवले नें राहुल गाँधी के मज़े लिए और सुनाई ये कविता, सुनकर पूरा सदन हंस उठा

317

रामदास आठवले संसद में अपनी कविताओं और चुटीली बातों को हल्के-फुल्के तरीके से करने के लिए मशहूर हैं. अभी नवगठित संसद में लोकसभा स्पीकर को बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ तो आठवले ने भी अपने अपने ही चिरपरिचित अंदाज़ में नए लोकसभा स्पीकर का स्वागत इस कविता से किया.

एक देश का नाम है रोम, एक देश का नाम है रोम

लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं बिड़ला ओम

लोकसभा को अच्छी तरह चलाना है आपका काम

बेल में आने वालों का ब्लैक लिस्ट में डालना है नाम

नरेंद्र मोदीजी और आपका दिल है विशाल

नरेंद्र मोदीजी और आपका दिल है विशाल

राहुलजी अब आप रहो खुशहाल

हम सब मिलकर हाथ में लेते हैं एकता की मिशाल

और भारत को बनाते हैं और भी विशाल.

आपका राज्य है राजस्थान, लेकिन लोकसभा की आप बन गए हैं शान.

भारत की हमें बढ़ानी है शान

लोकसभा चलाने के लिए आप हैं परफेक्ट मैन.

इसके अलावा उन्होंने राहुल गाँधी की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि “राहुल जी आपको वहां बैठने का मौका मिला इसलिए आपको बधाई देता हूँ. जब आपकी सत्ता थी मैं आपके साथ था, चुनाव के पहले कांग्रेस वाले मुझे बोल रहे थे इधर आओ, मैंने हवा का रुख देखा कि वो मोदी जी की तरफ जा रहा है.”

आगे आठवाले जी ने लोकसभा स्पीकर की तरफ भी मुखातिब होते हुए कहा कि आप ज्यादा हँसते नही है, लेकिन मैं आपको हंसाऊंगा. इस तरह से देखा जाय तो आठवाले जी का संसद के माहौल को हल्का-फुल्का बनाने में भरपूर योगदान रहता है.