युविका चौधरी के विवादित बयान पर राखी सावंत की दो टूक- किसी को जज करने की हमारी औकात नहीं
‘हमारी औकात नहीं, हम किसी को जज करें’
राखी सावंत मंगलवार शाम को मुंबई में एक कॉफी शॉप के बाहर नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे पता चला कि युविका ने ऐसा कुछ कहा है। उसने गलती की है। मैं जात-पात में भरोसा नहीं करती। कोई बड़ा कोई छोटा नहीं है। सब एक जाति के हैं। सब एक समान हैं। मैं सभी से एक जैसा प्यार करती हूं। मेरा मानना है कि जब चांद-सूरज सभी पर एक जैसी रोशनी करते हैं तो हमारी कोई औकात नहीं है कि हम उन्हें जज करें।’
‘युविका को जानती हूं, जनता उसे माफ कर दे’
राखी ने आगे कहा, ‘युविका एक अच्छी लड़की है। यदि उसने गलती से ऐसा कुछ कहा है और माफी मांगी है तो जनता को उन्हें माफ कर देना चाहिए। प्रिंस नरूला मेरा अच्छा दोस्त है। मैं युविका को जानती हूं। वह अच्छी लड़की है। उसने जानबूझकर या किसी को नीचा दिखाने के लिए ऐसा कुछ नहीं कहा होगा। जनता को उसे माफ कर देना चाहिए।’
राखी सावंत ने बताया मां की तबीयत का हाल
राखी ने इस दौरान अपनी मां की तबीयत को लेकर भी जानकारी शेयर की। राखी ने बताया कि उनकी मां अब ठीक है। राखी सावंत की मां कैंसर पीड़ित हैं। बीते दिनों अस्पताल में उनका इलाज हुआ है। राखी कहती हैं, ‘मेरी मां अब पूरी तरह ठीक है। लेकिन डॉक्टर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते, इसलिए अभी एक महीने उनको लगातार अस्पताल लेकर जाना है। रेडिएशन थेरेपी होनी है। यदि एक फीसदी भी बीमारी बची होगी तो वह इससे ठीक हो जाएगी।’
Aly सॉन्ग रिलीज से पहले राखी ने की राहुल वैद्य से बात
गुरुवार, 27 मई को राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का नया गाना ‘अली’ (Aly Song Release) भी रिलीज होने वाला है। यह वही गाना है, जो ‘बिग बॉस 14’ में राहुल ने अपने जिगरी यार अली और जैस्मिन के लिए गाया था। इस गाने के लिरिक्स राखी सावंत ने भी लिखे हैं। राखी बताती हैं कि उनकी राहुल वैद्य से बात हुई है। राहुल अभी केपटाउन में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग कर रहे हैं। राखी अपने अंदाज में कहती हैं, ‘राहुल से जब मेरी बात हुई तो उसने मुझे बताया कि वह अभी अभी एक घड़ियाल को मारकर आया है। मैंने उसे कहा कि एनाकॉन्डा को भी निगल जाना, वर्ना चीन वाले उसे खा लेंगे और कोई नया वायरस आ जाएगा। ‘
यह भी पढ़ें: पतंजलि दिव्य कांति लेप का प्रयोग और फायदा ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.