राजेश खट्टर ने खुद के कंगाल होने की खबरों पर जताई नाराजगी, बोले- इतनी बुरी हालत भी नहीं

330
राजेश खट्टर ने खुद के कंगाल होने की खबरों पर जताई नाराजगी, बोले- इतनी बुरी हालत भी नहीं

राजेश खट्टर ने खुद के कंगाल होने की खबरों पर जताई नाराजगी, बोले- इतनी बुरी हालत भी नहीं

ऐक्टर राजेश खट्टर इस समय कठिन दौर से गुजर रहे हैं। पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित होकर हॉस्पिटल पहुंच गए और इसके बाद उनके पिता का भी निधन हो गया। इसके बाद खबर आई कि राजेश खट्ट्रर इतने बुरे दौर से गुजर रहे हैं कि उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई हैं। इस खबर के सामने आने के बाद राजेश खट्टर के पास उनका हाल-चाल जानने वालों की खूब कॉल्स आ रही हैं। हालांकि राजेश खट्टर अब इस बात से परेशान होने लगे हैं कि उनके बारे में ऐसी खबरें सामने आ रही हैं।

‘इतनी बुरी स्थिति में नहीं हूं’
दरअसल एक इंटरव्यू में राजेश खट्टर की पत्नी वंदना सजनानी ने कहा था कि पिछले 2 सालों में उनके परिवार के सदस्यों के इलाज में पूरी जमा-पूंजी खर्च हो गई है। इसके जवाब में अब राजेश खट्टर ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं बहुत बुरी स्थिति में हूं, मगर ऐसा हुआ तो सभी के साथ है क्योंकि महामारी के दौरान काम तो नहीं मिला है। वंदना की प्रेग्नेंसी से अभी तक ढाई साल से हम हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहे हैं। बल्कि पिछले साल लॉकडाउन के समय भी वंदना हॉस्पिटल में ही थीं।’
नीलिमा अजीम से तलाक के बाद शादी नहीं करना चाहते थे राजेश खट्टर, दूसरी बीवी से बोले थे- लिव-इन कर लो
‘लोग कहने लगे मेरे पास खाने के पैसे नहीं’
राजेश ने आगे कहा, ‘वंदना ने बताया था कि हमने किस तरह पिछले 2 सालों में अपने मेडिकल और हॉस्पिटल बिल्स पर खर्च किया है मगर कुछ ही घंटों में उनका बयान अलग ही तरह से वायरल हो गया। लोग कहने लगे कि मैं कंगाल हो गया, मेरे पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं। इसके बाद मेरे पास मेरे रिश्तेदारों और दोस्तों के मेसेज आने लगे कि मदद की जरूरत हो तो पैसे ले लो। और यह कुछ ही वक्त में हो गया।’
पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं राजेश खट्टर, पत्नी वंदना सजनानी बोलीं- पूरी सेविंग्स इलाज में खर्च
‘शाहिद और ईशान को इसमें लाना गलत’
राजेश इस बात से भी नाराज हैं कि इस सबमें अनके सौतेले बेटे शाहिद कपूर और बेटे ईशान खट्टर को भी घसीट लिया गया। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत गलत था कि उन्हें भी इस सब में घसीट लिया गया। हम ऐक्टर्स ऐसी आधारहीन अफवाहों के आदी हो चुके हैं मगर इतना भी नहीं। भगवान बचाए कि मैं कभी ऐसी कंडिशन तक नहीं पहुंचूं, मगर मेरी मदद के लिए मेरा परिवार है। हर कोई बुरे दौर से गुजरता है लेकिन ऐसे मामलों में संवेदनशील भी होना चाहिए। ‘

यह भी पढ़ें: बिना chemical का ऐलोवेरा जेल घर पर कैसे बनाएं और इसके फायदे ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link