Rajasthan Weather Today: तपती गर्मी ने दिखाए तेवर, बाड़मेर में 45 के पार पहुंचा पारा, लू को लेकर IMD का अलर्ट h3>
जयपुर: राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather Forecast) ने पूरी तरह से करवट बदल ली है। तपती धूप और झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही, जिसके चलते लोगों का दिन के समय घर से बाहर निकलना मुहाल होता जा रहा। वहीं जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, आगामी दिनों में लू का अलर्ट भी है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में अधिकतम तापमान (Rajasthan Heatwave Alert) में बढ़ोतरी से आम जनजीवन प्रभावित है। चिलचिलाती गर्मी और लू चलने से दिन के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई। सूबे में बाड़मेर सबसे गर्म रहा जहां शुक्रवार को पारा 45 डिग्री के पार रहा।
बाड़मेर में पारा 45.7, जानें दूसरे शहरों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बाड़मेर 45.7 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बीकानेर-चूरू में 45.3-45.3 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर-फलोदी-टोंक-जालौर में 45-45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में लू का अलर्ट
राज्य के डूंगरपुर में तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर-वनस्थली (टोंक) में 44.2-44.2 पिलानी (झुंझुनूं) में 44.1 रहा। अन्य प्रमुख शहरों में 43.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, रात का तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में लू चलने की प्रबल संभावना जताई है।
आंधी-बारिश का पूर्वानुमान, क्या बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते 13-14 मई से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं तेज आंधी चलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 15-16 मई को आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है।
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
बाड़मेर में पारा 45.7, जानें दूसरे शहरों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बाड़मेर 45.7 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बीकानेर-चूरू में 45.3-45.3 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर-फलोदी-टोंक-जालौर में 45-45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में लू का अलर्ट
राज्य के डूंगरपुर में तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर-वनस्थली (टोंक) में 44.2-44.2 पिलानी (झुंझुनूं) में 44.1 रहा। अन्य प्रमुख शहरों में 43.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, रात का तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में लू चलने की प्रबल संभावना जताई है।
आंधी-बारिश का पूर्वानुमान, क्या बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते 13-14 मई से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं तेज आंधी चलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 15-16 मई को आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है।