Rajasthan Politics: अध्यक्ष बनते ही सीपी जोशी ने खेला हिंदू कार्ड, उदयपुर मर्डर केस के लिए कांग्रेस को बताया जिम्मेदार
सीपी जोशी ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कहा। जोशी ने कहा कि “क्या आप उस सरकार को उखड़ फेंकेंगे, जिस सरकार ने कन्हैया लाल की हत्या करदी …… आपको आश्चर्य होगा ये कन्हैया लाल के गर्दन नहीं काटे ये राजस्थान सरकार के गर्दन काटे हैं। कन्हैया लाल का सिर नहीं काटा गया था, बल्कि राजस्थान सरकार का सिर काटा गया था ‘
अपने संबोधन में जोशी ने अशोक गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन दोस्तों ने पुलिस की मदद की। कन्हैया के सिर कलम करने वालों को गिरफ्तार करने में। उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।’ उन्होंने आगे कहा कि जब इन लोगों ने सरकार से इस मामले में हेल्प मांगी तो सरकार ने धमकी देने वालों को पकड़ने का वादा किया था। जोशी बोले- मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर उन्हें कोई चोट भी लगी, तो सरकार के लिए परिणाम बहुत गंभीर होंगे।
कौन है कन्हैयालाल
राजस्थान के उदयपुर में रहने वाले कन्हैया लाल की जून 2022 में हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से गौस मोहम्मद और रियाज अतारी नाम के दो युवकों ने गला रेत कर हत्या की थी। बताया जाता है कि उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल ने बीजेपी नेता नूपूर शर्मा के समर्थन में एक वॉट्स स्टेट्स लगाया था, जिसमें कथित रूप से पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने की बात सामने आई थी। राजस्थान पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद यह केस NIA को सौंप दिया गया।
मेवाड़ क्षेत्र से आते हैं सीपी जोशी
राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष सीपी जोशी मेवाड़ क्षेत्र से आते हैं, जिसमें उदयपुर भी शामिल है। जोशी चित्तौडगढ़ सीट से सांसद हैं। वह 2010 में चित्तौड़गढ़ में बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी रहे। 2013 के विधानसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ की सभी पांच विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, जिसके बाद 2014 में पार्टी ने उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बनाया। जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए पार्टी ने सीधे उन्हें 2014 का लोकसभा चुनाव चित्तौड़गढ़ से लड़वाया, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव में वह दोबारा चित्तौड़गढ़ से जीते। सीपी जोशी अपने हिंदूवादी बयानों को लेकर पहले भी कई बार चर्चा में रहे हैं।