Rajasthan में वसुंधरा राजे के बहाने BJP को चुनौती दे रही ये ‘नई जोड़ी’, पढ़ें Ashok Gehlot का ‘हिडन प्लान’!
यहां पढिए क्या है गहलोत का हिडल प्लान?
कांग्रेस की तरह बीजेपी भी गुटबाजी में बंटी हुई है। पार्टी में मुख्य रूप से दो गुट है। पहला वसुंधरा राजे और दूसरा एंटी वसुंधरा राजे का गुट है। पिछले चार साल तक पार्टी में निष्क्रिय रही वसुंधरा राजे चुनावी साल में फिर से एक्टिव हो गई हैं। ऐसे में गहलोत के कथित ‘हिडन प्लान’ के मुताबिक अब वसुंधरा राजे के जरिए बीजेपी पर सियासी हमले किए जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा राजे के जरिए बीजेपी पर सियासी हमले कर रहे हैं। हाल ही में इन नेताओं ने राजे के जरिए ईआरसीपी के मुद्दे पर बीजेपी पर सवाल खड़े किए गए हैं।
वसुंधरा राजे ने गलत रिपोर्ट भेजी है तो उन्हें पार्टी से बाहर निकालें
गोविन्द सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया है कि गत लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता ने बीजेपी को सभी 25 सांसद जीताकर दिए। इसके बावजूद भी ये सांसद प्रदेश की सबसे महत्वकांशी प्रोजेक्ट ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिलवा सके। डोटासरा ने पूर्व सीएम राजे के जरिए सियासी हमला करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट का दर्जा देने का प्रस्ताव भेजा था तो ये प्रस्ताव गलत कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा, अगर वसुंधरा राजे ने गलत रिपोर्ट भेजी है तो उनको पार्टी से बाहर निकालें। डोटासरा ने कहा कि ईआरसीपी के मुद्दे पर बीजेपी सिर्फ नोटंकी कर रही है। अपनी ही पार्टी की सीएम की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को अब गलत बताने में जुटे हैं।
बीजेपी में वसुंधरा राजे के पोस्टर क्यों फाड़े जा रहे – डोटासरा
सतीश पूनियां के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद वसुंधरा राजे ने पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी। करीब तीन साल से राजे बीजेपी के पोस्टरों से गायब थी। पिछले दिनों राजे को फिर से पार्टी के पोस्टर में शामिल किया गया है। कुछ स्थानों से राजे के पोस्टर फाड़े जाने की खबरें आई। इस बहाने मंगलवार 7 फरवरी को टोंक में मीडिया से बात करते हुए गोविन्द सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर गुटबाजी और कलह का आरोप लगाने वालों को यह बताना चाहिए कि बीजेपी वाले वसुंधरा राजे के पोस्टर क्यों फाड़ रहे हैं? पार्टी की ओर से राजे की उपेक्षा क्यों की जा रही है? डोटासरा ने यह भी कहा कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा खुला आरोप लगा रहे हैं और पूनियां भी डॉ. मीणा पर आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी पूरी तरह से बिखरी हुई पार्टी है।
बीजेपी का नेचुरल सीएम फेस वसुंधरा राजे
पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कभी गजेन्द्र सिंह शेखावत तो कभी राजेन्द्र राठौड़ मुख्यमंत्री बने घूमते फिरते हैं। विधानसभा चुनावों में इन दोनों नेताओं की जमानत जब्त होने वाली है। राजे की ओर इशारा करते हुए डोटासरा ने कहा कि बीजेपी की ओर से सीएम का नेचुरल फेस तो सब जानते हैं। उनके अलावा जनता किसी को स्वीकार नहीं करेगी। डोटासरा ने दावा किया कि पिछले दिनों वसुंधरा राजे ने एक विधायक से कहा था कि वर्तमान में जो परिस्थितियां चल रही है, उससे लगता है कि वर्ष 2023 में कांग्रेस की सरकार फिर से बनने जा रही है।
पार्टी में उपेक्षा के कारण राजे निकाल रही देव दर्शन यात्रा
गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा भी लगातार अलग अलग जिलों के दौरे कर रहे हैं। रंधावा भी वसुंधरा राजे को लेकर लगातार सियासी हमला कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा कि राजे खुद बीजेपी के अंदरुनी झगड़ों से व्यथित हो चुकी है। पार्टी में उनकी पूछ नहीं रही। इसी वजह से राजे अपने स्तर पर देव दर्शन यात्रा के बहाने अपना अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रही है। डोटासरा और रंधावा राजे के जरिए बीजेपी पर लगातार तंज कस रहे हैं।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़
Vasundhara Raje के पोस्टर भाजपा के लोग क्यों फाड़ रहे ? डोटासरा ने BJP के लिए खड़े किए सवाल