बारिश ने खोली यूपी सरकार की पोल, गटर के पानी से गलियां बदहाल

231

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में रामराज की बात करने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रशासन की पोल मानसून की बारिश ने खोलकर रख दी है। दरअसल, आगरा शहर में बारिश होने के कारण सड़कों व गलियों का हाल पस्त है।

राज्य के आगरा शहर में लोगों को जून के इस महीने में दोहरी मार पड़ रही है। पहली बारिश होने की वजह से जहां आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ़ इस बारिश के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। यह आलम आगरा के बारहबीघा इलाके का है।

इस इलाके में अच्छी बारिश के कारण गालियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है और यह आम लोगों के जीवन संचालन में बाधक बन गई है। पिछले दिनों हुई बारिश से बारहबीघा की कई गालियां में पानी जमा होने से आम जीवन ठप हो गया है और साथ ही साथ इन जगहों पर गटर का गंदा पानी भी बाहर निकल रहा है। इन सबके बीच बारिश के पानी की निकासी के लिए स्थानीय प्रशासन की तरफ़ से कोई इंतज़ाम नहीं है।

बारिश ख़त्म होने के बाद वहां मौजूदा सूरत-ऐ-हाल का जायज़ा हमारी टीम के साथी ‘मुकीम’ ने लिया। रिएलिटी चैक के दौरान उन्होंने आगरा शहर के बारहबीघा इलाके में मौजूदा स्थिति को देखा। ‘मुकीम’ के मुताबिक़, ‘’बारिश के बाद इस इलाके में मैंने ख़ुद नन्हें बच्चों को गटर व पानी से भरी गलियों पर से गुज़रते देखा। वाकई, यह यहां के प्रशासन को पोल खोलता है और निकासी का कोई बंदोबस्त नहीं है। बारिश के बाद इस इलाके के निवासियों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है’’।