रेलवे नें निकाली है इंजीनियरिंग पदों पर रिक्तियां जल्द करें आवेदन

134

रेलवे भर्ती बोर्ड नें रेलवे के जूनियर इंजीनियर पदों पर रिक्तियां निकाली है और आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। जूनियर इंजीनियर, सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के 13,487 पदों पर आप आज से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन (RRB JE Application) की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 है। ऑफलाइन पेमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2019 है, जबकि ऑनलाइन पेमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2019 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होगी. कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) अप्रैल या मई 2019 में आयोजित की जाएगी।

योग्यता
इन पदों पर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं.  अलग-अलग पदों पर के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

उम्र सीमा आपकी 18 से 33 साल तक की होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों के चयन के लिए 2 स्टेज में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा.

फीस

जनरल और ओबीसी – 500 रुपये

एसी/एसटी – महिला, PWDA – 250 रुपये

आवेदन करने के लिए आवेदक किसी भी आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते है।