RADHE को नेगेटिव रेटिंग देने वालों को ‘विलन लोटा’ का जवाब- 42 लाख व्‍यूज के आगे दो लाख ट्रोलिंग क्‍या है?

175
RADHE को नेगेटिव रेटिंग देने वालों को ‘विलन लोटा’ का जवाब- 42 लाख व्‍यूज के आगे दो लाख ट्रोलिंग क्‍या है?


RADHE को नेगेटिव रेटिंग देने वालों को ‘विलन लोटा’ का जवाब- 42 लाख व्‍यूज के आगे दो लाख ट्रोलिंग क्‍या है?

सलमान खान (Salman Khan) की ईद रिलीज ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) में संगय थेल्ट्रिम (Sangay Tsheltrim) ने विलन का किरदार निभाया है। कभी भूटान की सेना और रॉयल बॉडीगार्ड रह चुके संगय की यह पहली बॉलिवुड फिल्‍म है। ‘राधे’ को जहां एक ओर ओटीटी पर पहले दिन रिकॉर्ड 42 लाख से अध‍िक व्‍यूज मिले, वहीं सोशल मीडिया पर फिल्‍म की खूब आलोचना भी हुई है। फिल्‍म को मिल रहे इस नेगेटिव रेटिंग और रेस्‍पॉन्‍स पर संगय ने चुप्‍पी तोड़ी है। संगय ने फिल्‍म में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के गैंग मेंबर ‘लोटा’ का किरदार निभाया है।

संगय बोले- ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता
सलमान खान की ‘राधे’ को Imdb पर 1.7 रेटिंग मिली है। यह अब तक सलमान की रिलीज किसी भी फिल्‍म के मुकाबले सबसे कम है। जबकि दूसरी ओर, यह इस फिल्‍म को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म जी5 पर पहले ही दिन 42 लाख से अध‍िक व्‍यूज मिले। सलमान के फैन्‍स की ऐसी सुनामी आई कि ऐप का सर्वर ही क्रैश कर गया। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर फिल्‍म का काफी मजाक भी बनाया जा रहा है। सलमान खान को ट्रोल किया जा रहा है। संगय कहते हैं कि कुछ लाख यूजर्स की ट्रोलिंग से किसी को फर्क नहीं पड़ता।


42 लाख व्‍यूज बनाम लाख-दो लाख ट्रोल
‘द इंडियन एक्‍सप्रेस’ से बातचीत में संगय थेल्‍ट्र‍िम कहते हैं, ‘आप यदि ब्रॉड लेवल पर देखें तो कुछ लोगों के नेगेटिव रिएक्‍शन से फर्क नहीं पड़ता। राधे मूवी को पहले ही दिन 4.2 मिलियन व्‍यूज मिले, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। फिर भला ये लाख दो लाख ट्रोल से क्‍या ही फर्क पड़ता है?’

‘प्रड्यूसर्स ने पैसा कमाया, फैन्‍स एंटरटेन हुए’
संगय आगे कहते हैं, ‘चाहे कुछ भी हो, सलमान खान सर प्रड्यूसर्स के लिए पैसे कमाते हैं और अपने फैन्‍स को एंटरटेन करते हैं। ये सबसे जरूरी बात है। भूटान में भी मेरे कई लोग हैं, जिन्‍होंने मुझे नीचे गिराने की कोश‍िश की। कहा कि तुम्‍हारा रोल छोटा है। लेकिन वह भी इसका ब्रॉड पिक्‍चर नहीं देख सके। मैंने मेगा स्‍टार सलमान खान से सीखा है कि किसी भी बात का, हालात का खुद पर असर मत होने दो।’


‘दबंग 3’ के सेट पर हुई थी सलमान से मुलाकात
संगय भूटान की सेना के अफसर रह चुके हैं। उन्‍होंने वॉलेंटरी रिटायरमेंट लेकर एंटरटेनमेंट की दुनिया में डेब्‍यू किया। संगय बताते हैं कि वह सलमान खान बाय चांस मिले। लेकिन सलमान खान ने उनका खुले दिल से स्‍वागत किया। वह सलमान खान से ‘दबंग 3’ के सेट पर साल 2019 में मिले थे। सलमान उनकी बॉडी बिल्डिंग और आर्मी बैकग्राउंड से काफी खुश हुए थे। इसी दौरान दोनों के बीच बातें हुईं और सलमान ने साथ में काम करने का वादा भी किया।


शाही परिवार की रक्षा और ‘मिस्‍टर भूटान’
संगय रॉयल भूटान आर्मी में रॉयल बॉडीगार्ड्स की टीम का हिस्‍सा रहे हैं। वह भूटान के शाही परिवार की रक्षा में तैनात थे। साल 2013 में रिटायरमेंट लेने वाले संगय ने एशियन चैंपियनशिप में बॉडी बिल्डिंग का अंतरराष्ट्रीय ब्रोंज मेडल जीता। इसके बाद उन्होंने उज्‍बेकिस्‍तान में गोल्ड और सिल्वर मेडल भी जीता। वह ‘मिस्टर भूटान’ रह चुके हैं और अपने देश में रियल इस्टेट बिजनेसमैन भी हैं।

सलमान खान के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर शूट हुआ है Radhe का 15 मिनट लंबा सीन





Source link