PUBG लवर्स हो जाएं खुश, Battlegrounds Mobile India के लिए शुरू हुआ प्री-रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें रजिस्टर
Battlegrounds Mobile India (देसी PUBG) का प्री-रजिस्ट्रेशन अब गूगल प्ले स्टोर पर शुरू हो गया हैं। कंपनी ने वीडियो जारी कर पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू होगा। गेम को Krafton ने डेवेलप किया है। इसे गेम को PUBG मोबाइल के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि Krafton ने अभी तक खेल के रिलीज की कोई निश्चित तारीख की पुष्टि नहीं की है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर देगी। बता दें कि PUBG मोबाइल को पिछले साल भारत में बैन कर दिया गया था। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें और इससे जुड़ी सभी डिटेल्स:
ये भी पढ़ें:- सिर्फ 1 रुपया और देकर पाएं 24GB ज्यादा डेटा, कॉलिंग भी फ्री, Vi का धांसू प्लान
Battlegrounds Mobile India के लिए ऐसे करें रजिस्टर
>> इसके अपने Android फोन पर Google Play Store पर जाएं। या डेस्कटॉप सर्च ब्राउज़र खोलें।
>> यहां बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को सर्च करें। सर्च करें समय ये ध्यान रखें की आप इस गेम की स्पेलिंग (spelling) सही लिख रहे हों।
>> अब आपको सर्च में गेम शो होने लगेगा। यहां लिखा होगा ‘Coming Soon’। इस पर टैप करें और प्री-रजिस्टर लिंक पर टैप करें। ध्यान देने वाली बात यह है कि गेम के लिए रजिस्टर करने से पहले ये चेक करलें की इस सेल का डेवलपर ‘क्राफ्टन’ हो। बस सावधान रहें कि आप कोई फेक लिंक पर क्लिक न करलें।
>> याद रखें, गेम अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। यह गेम अभी केवल प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है, जिसका मतलब है कि जब गेम सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा तो कंपनी द्वारा आपको सतर्क किया जाएगा।
PUBG डेवलपर का बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया से जुड़ी अन्य डिटेल्स
प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स को चार रिवॉर्ड मिलेंगे: रिकॉन मास्क, रिकॉन आउटफिट, सेलिब्रेशन एक्सपर्ट टाइटल और 300 एजी, ये नाम गेम में नई करेंसी से जुड़े होंगे। क्राफ्टन के अनुसार, यह रिवॉर्ड विशेष रूप से उन गेम लवर्स को मिलेंगे जो इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करा लेंगे। यह खेल भारत तक ही सीमित है। यह एक बैटल रॉयल गेम है, जहां कई खिलाड़ी इसे खेल सकेंगे। पबजी मोबाइल की तरह ही, जो खिलाड़ी गेम में आखिर तक लड़ेगा वही विजेता होगा।
ये भी पढ़ें:- जियो के 100 रुपये से कम वाले 3 धांसू रिचार्ज प्लान, मिल रहा खास ऑफर
Battlegrounds Mobile India गेम की नई पॉलिसी
नए वर्जन के इस्तेमाल की प्राइवेसी पॉलिसी भी आई है। प्राइवेसी पॉलिसी में 18 साल के अंदर के प्लेयर्स के लिए कई पाबंदियां हैं। प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक, जो प्लेयर 18 साल के अंदर के होंगे उन्हें गेम खेलने के लिए पैरेंट्स की इजाजत चाहिए होगी। प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार अगर आप 18 साल से कम उम्र के है तो आपको पेरेंट्स या अभिभावक का मोबाइल नंबर बताना होगा। साथ ही इस बात को कंफर्म करना होगा कि आप गेम खेलने के योग्य है।
यह भी पढ़ें: क्या ममता बनर्जी ने कहा था कि यदि में नंदीग्राम से हार गई तो राजनीति छोड़ दूंगी ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.