PSL: 6 छक्के खाना भी बड़ी बात… इफ्तिखार अहमद से कुटाई के बाद ये क्या बोल गए वहाब रियाज

11
PSL: 6 छक्के खाना भी बड़ी बात… इफ्तिखार अहमद से कुटाई के बाद ये क्या बोल गए वहाब रियाज


PSL: 6 छक्के खाना भी बड़ी बात… इफ्तिखार अहमद से कुटाई के बाद ये क्या बोल गए वहाब रियाज

क्वेटा: पाकिस्तान सुपर लीग से पहले हुए प्रदर्शनी मैच में क्वेटा ग्लेडियेटर्स के लिए खेलने वाले इफ्तिखार अहमद ने अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी। पेशावर जाल्मी के खिलाफ के इफ्तिखार ने तेज गेंदबाज वहाब रियाज के ओवर में 6 गेंद पर लगातार छक्के जड़ दिए। मैच में पेशावर के लिए 20वां ओवर करने आए वहाब रियाज को इफ्तिखार ने किसी तरह का रहम नहीं दिखाया। इफ्तिखार की दमदार बल्लेबाजी के कारण ही उनकी टीम ने तीन रनों से मैच को जीतने में कामयाब रही है।

मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच एक खास तरह की जुगलबंदी भी देखने को मिली। इस दौरान वहाब और इफ्तिखार के बीच कुछ मजेदार बातें भी हुई जिसको पीसीबी ने अपने अपने वीडियो में कैद कर लिया। इफ्तिखार के साथ बात चीत के दौरान वहाब मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि छह छक्के खाना भी कम बड़ी बात नहीं होती है।

मैच के बाद वहाब कहते हैं कि जब वह इफ्तिखार को गेंदबाजी कर रहे थे उनके दिमाग में क्या चल रहा था। वहाब कहते हैं कि, मैं इफ्तिखार को यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहा था लेकिन इफ्तिखार ने बेहतरीन अंदाज में शॉट खेला।’ हालांकि इस बातचीत के आखिर में वहाब जब कहते हैं कि छह छक्के खाना भी कम बड़ी बात नहीं होती है।

वहाब ने इफ्तिखार के टी शर्ट को पकड़ कर कहा, ‘ये पर्पल कलर है और मैं दावे से कह रहा हूं कि चाहे जो मर्जी हो जाए पीएसएल में यह नहीं चलेगा।’ हालांकि उन्होंने ये बात इफ्तिखार से पूरी तरह मजाक के तौर पर ही कहा।

बता दें कि इस मैच में इफ्तिखार अहमद ने 50 गेंद में 94 रनों की पारी खेली थी। इफ्तिखार की इस विस्फोटक पारी के कारण उनकी टीम क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 185 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी ने भी कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन वह लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई।

वहीं इफ्तिखार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भी प्रमुख सदस्यों में से एक बन चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप में भी दमदार खेल का प्रदर्शन किया था। इसके अलावा इफ्तिखार ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में धमाकेदार खेल दिखाया था।

हालांकि तेज गेंदबाज वहाब रियाज पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते हैं और पाकिस्तान सुपर लीग जैसे घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा वहाब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अंतरिम खेल मंत्री का पद भी संभालते हैं।

Javed Miandad: भाड़ में जाए… जावेद मियांदाद ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, बदमिजाजी की इंतहा तो देखिए
IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव नागपुर में करेंगे टेस्ट डेब्यू, इन 3 वजहों से रोहित मौका देने को होंगे मजबूर!
PSL 2023: 42 के Shahid Afridi ने मैदान पर मचाया गदर, विस्फोटक बैटिंग देख फैंस हैरान



Source link