शूटिंग के वक्त धड़ाम से गिरीं Priya Prakash Varrier, फैंस ने कहा- अपना ख्याल रखो

400
शूटिंग के वक्त धड़ाम से गिरीं Priya Prakash Varrier, फैंस ने कहा- अपना ख्याल रखो

विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो जमीन पर गिरती हुई नजर आ रही हैं. क्रैक’ फिल्म के गाने की शूटिंग कर रही हैं. वह इस वीडियो में भागते हुए आती हैं और नितिन की पीठ पर चढ़ जाती हैं कि तभी उनके साथ हादसा हो जाता है.

नई दिल्ली: विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के एक वीडियो ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था. इस वीडियो ने प्रिया (Priya Prakash Varrier Video) को रातों-रात स्टार बना दिया था. अब प्रिया (Priya Prakash Varrier Viral Video) का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो जमीन पर गिरती हुई नजर आ रही हैं. प्रिया (Priya Prakash Varrier) का ये वीडियो देख उनके फैंस काफी परेशान हो गए.

जमीन पर गिरीं प्रिया

इन दिनों प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Film) अपनी आने वा​ली तेलुगू फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर सुर्खियों में हैं. वह इसी फिल्म के साथ ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. इस मूवी में वह एक्टर नितिन के साथ नजर आएंगी. इन दिनों वह​ फिल्म ‘क्रैक’ की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं शूटिंग के दौरान प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier Accident) के साथ एक हादसा हो गया है. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह ‘क्रैक’ फिल्म के गाने की शूटिंग कर रही हैं. वह इस वीडियो में भागते हुए आती हैं और नितिन की पीठ पर चढ़ जाती हैं कि तभी उनके साथ हादसा हो जाता है. दरअसल, जब वह दौड़कर नितिन की पीठ पर चढ़ रही होती हैं तो वह उनको पकड़ नहीं पाते हैं. इसकी वजह से प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) भी अपना बैलेंस खो देती हैं और जमीन पर गिर जाती हैं.

उठ कर खड़ी हुईं प्रिया

प्रिया (Priya Prakash Varrier Injured) जिस अंदाज में जमीन पर गिरती हैं उसे देख लग रहा है कि उन्हें बहुत तेज चोट लगी होगी. लेकिन जैसे ही वह गिरती हैं सेट पर मौजूद सभी लोग भागकर आते हैं उन्हें उठाने के लिए. तभी नितिन उनका हाथ पकड़कर उन्हें उठाते हैं. सब लोग प्रिया  (Priya Prakash Varrier) से पूछते हैं कि वह ठीक हैं इस पर वो कहती हैं हां मैं ठीक हूं.

वीडियो हो रहा वायरल

इस वीडियो को प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier Social Media) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘यह जिंदगी किस तरह से मुझे धराशायी करती है, उसकी एक झलक है, और मैं हर बार खड़ी होती हूं और पूरे भरोसे के साथ आगे बढ़ती हूं.’ उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: परशुराम द्वारा कर्ण को श्राप देने के पीछे का रहस्य ?

Source link