कोरोना वायरस को लेकर निजी लैबों ने खड़े किए हाथ, कहा- मुफ्त जांच के लिए साधन नहीं

697
news
कोरोना वायरस को लेकर निजी लैबों ने खड़े किए हाथ, कहा- मुफ्त जांच के लिए साधन नहीं

कोरोना वायरस को लेकर निजी लैबों ने खड़े किए हाथ, कहा- मुफ्त जांच के लिए साधन नहीं

कोरोना वायरस की मुफ्त जांच के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर देश की निजी प्रयोगशालाओं ने हाथ खड़े कर दिए। इन निजी लैबों का कहना है कि हमारे पास कोविद -19 की मुफ्त जांच के लिए साधन नहीं हैं। सरकार को एक रास्ता खोजना चाहिए ताकि बढ़ती मांग के बीच निजी लैब जांच कार्य जारी रख सकें।

डॉ. डैंग्स लैब के सीईओ डॉक्टर अर्जुन डैंग ने कहा,सरकार को रास्ता निकालना चाहिए, जिससे निजी लैब बढ़ती मांग के बीच जांच का काम जारी रख सकें ‘हम शीर्ष अदालत के आदेश को स्वीकार करते हैं, जिसका उद्देश्य कोविड-19 जांच की पहुंच बढ़ाने और इसे आम आदमी के लिए आसान बनाना है।

निजी लैबों के लिए कई चीजों की लागत तय है, जिनमें रीएजेंट्स, उपभोग की वस्तुओं, कुशल कामगारों और उपकरणों के रखरखाव शामिल हैं।

coronavirus test labs

निजी लैब

यह भी पढ़ें : 70 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, मेडिकल स्टाफ ने तालियों के साथ किया अभिवादन

कोरोना वायरस लैब

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. ए वेलुमनी ने कहा, ‘निजी लैब के पास यह महंगी जांच मुफ्त करने का साधन नहीं है। यह सरकार का कर्तव्य है कि वह लागत का भुगतान करे, हम बिना लाभ के काम करेंगे।

अदालत ने अपने आदेश में संकेत दिया था, सरकार को कोई रास्ता तलाशना चाहिए और हम निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। सरकार अगर मदद नहीं करती है तो यह कोरोना से निपटने की दिशा में बड़ा झटका होगा।’

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.