Post Office : खुशखबर, पोस्ट आफिस में नई सुविधा, अब क्यूआर कोड से कर सकेंगे भुगतान | Good news Post Office New Facility Now You Pay with QR code 16 April | Patrika News h3>
खुशखबर, पोस्ट आफिस में अब क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू की जा रही है। पोस्ट आफिस की यह नई सुविधा 16 अप्रैल से लखनऊ सहित देशभर 1790 काउंटर से शुरू की जाएगी। डाक विभाग के चीफ जनरल मैनेजर अजय कुमार राय ने यूपी सहित सभी डाक सर्किल को आदेश जारी किए हैं।
लखनऊ
Published: April 15, 2022 08:37:18 am
खुशखबर, पोस्ट आफिस में अब क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू की जा रही है। पोस्ट आफिस की यह नई सुविधा 16 अप्रैल से लखनऊ सहित देशभर 1790 काउंटर से शुरू की जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने पर पोस्ट आफिस में पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट की बुकिंग, पीएलआइ प्रीमियम का भुगतान अब क्यूआर कोड से यूपीआइ आधारित आनलाइन भुगतान से होगा। लखनऊ में हजरतगंज जीपीओ, चौक डाकघर इस सेवा से जुड़ जाएंगे। जबकि लखनऊ सर्किल के सीतापुर, अयोध्या, सीतापुर सहित सभी जिलों के प्रधान डाकघरों में भी उपभोक्ता क्यूआर कोड से अपनी सेवाओं का भुगतान कर सकेंगे। डाक विभाग के चीफ जनरल मैनेजर अजय कुमार राय ने यूपी सहित सभी डाक सर्किल को आदेश जारी किए हैं।
Post Office : खुशखबर, पोस्ट आफिस में नई सुविधा, अब क्यूआर कोड से कर सकेंगे भुगतान
सूचना मंत्री कर रहे पोस्ट आफिस विभाग को अपग्रेड रेलवे, संचार, इलेक्ट्रानिक्स व सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव पोस्ट आफिस विभाग को अपग्रेड कर रहे हैं। उन्होंने ही मिशन शक्ति के तहत रेलवे और डाक विभाग को साथ मिलकर पार्सल को तेजी से गंतव्य तक पहुंचाने की नई सेवा शुरू की। अब पोस्ट आफिस में डिजिटल भुगतान को लेकर भी नई सुविधा शुरू की जा रही है।
यह भी पढ़ें
Post Office : पोस्ट ऑफिस का ऑफर आठवीं पास युवा कमा सकते हैं करीब 50 हजार रुपए महीना
डाक विभाग का पेयू से एमओयू पोस्ट आफिस में कांउटर भुगतान की समस्या को दूर करने के लिए डाक विभाग ने पेयू के साथ एक एमओयू किया है। क्यूआर कोड से आनलाइन भुगतान की सुविधा देने के लिए इसी साल फरवरी से मार्च तक यूपी सहित सभी सर्किल के डाकघराें का सर्वेक्षण किया गया था।
यह भी पढ़ें
Post Office Monthly Income Scheme : हर माह करीब 5000 रुपए कमाई कराएगी यह स्कीम, कैसे जानें
पहले चरण में 1790 काउंटर चुने गए इस सर्वे में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में 1790 काउंटर चुने गए। अब इन काउंटरों पर 16 अप्रैल से यूपीआइ आधारित आनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू हो जाएगी। डाक विभाग को ईमेल पर बार कोड पहुंचेगा। जिसके बाद उनको डाउनलोड कर 15 अप्रैल तक हर हाल में चयनित डाकघरों के काउंटरों पर उसे लगाना होगा। जितने काउंटरों पर बार कोड लगेंगे उनकी रिपोर्ट 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक पार्सल निदेशालय को भेजनी होगी।
अगली खबर

खुशखबर, पोस्ट आफिस में अब क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू की जा रही है। पोस्ट आफिस की यह नई सुविधा 16 अप्रैल से लखनऊ सहित देशभर 1790 काउंटर से शुरू की जाएगी। डाक विभाग के चीफ जनरल मैनेजर अजय कुमार राय ने यूपी सहित सभी डाक सर्किल को आदेश जारी किए हैं।
लखनऊ
Published: April 15, 2022 08:37:18 am
खुशखबर, पोस्ट आफिस में अब क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू की जा रही है। पोस्ट आफिस की यह नई सुविधा 16 अप्रैल से लखनऊ सहित देशभर 1790 काउंटर से शुरू की जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने पर पोस्ट आफिस में पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट की बुकिंग, पीएलआइ प्रीमियम का भुगतान अब क्यूआर कोड से यूपीआइ आधारित आनलाइन भुगतान से होगा। लखनऊ में हजरतगंज जीपीओ, चौक डाकघर इस सेवा से जुड़ जाएंगे। जबकि लखनऊ सर्किल के सीतापुर, अयोध्या, सीतापुर सहित सभी जिलों के प्रधान डाकघरों में भी उपभोक्ता क्यूआर कोड से अपनी सेवाओं का भुगतान कर सकेंगे। डाक विभाग के चीफ जनरल मैनेजर अजय कुमार राय ने यूपी सहित सभी डाक सर्किल को आदेश जारी किए हैं।
Post Office : खुशखबर, पोस्ट आफिस में नई सुविधा, अब क्यूआर कोड से कर सकेंगे भुगतान
सूचना मंत्री कर रहे पोस्ट आफिस विभाग को अपग्रेड रेलवे, संचार, इलेक्ट्रानिक्स व सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव पोस्ट आफिस विभाग को अपग्रेड कर रहे हैं। उन्होंने ही मिशन शक्ति के तहत रेलवे और डाक विभाग को साथ मिलकर पार्सल को तेजी से गंतव्य तक पहुंचाने की नई सेवा शुरू की। अब पोस्ट आफिस में डिजिटल भुगतान को लेकर भी नई सुविधा शुरू की जा रही है।
Post Office : पोस्ट ऑफिस का ऑफर आठवीं पास युवा कमा सकते हैं करीब 50 हजार रुपए महीना
डाक विभाग का पेयू से एमओयू पोस्ट आफिस में कांउटर भुगतान की समस्या को दूर करने के लिए डाक विभाग ने पेयू के साथ एक एमओयू किया है। क्यूआर कोड से आनलाइन भुगतान की सुविधा देने के लिए इसी साल फरवरी से मार्च तक यूपी सहित सभी सर्किल के डाकघराें का सर्वेक्षण किया गया था।
Post Office Monthly Income Scheme : हर माह करीब 5000 रुपए कमाई कराएगी यह स्कीम, कैसे जानें
पहले चरण में 1790 काउंटर चुने गए इस सर्वे में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में 1790 काउंटर चुने गए। अब इन काउंटरों पर 16 अप्रैल से यूपीआइ आधारित आनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू हो जाएगी। डाक विभाग को ईमेल पर बार कोड पहुंचेगा। जिसके बाद उनको डाउनलोड कर 15 अप्रैल तक हर हाल में चयनित डाकघरों के काउंटरों पर उसे लगाना होगा। जितने काउंटरों पर बार कोड लगेंगे उनकी रिपोर्ट 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक पार्सल निदेशालय को भेजनी होगी।
अगली खबर