बांदा में पुलिस ने मारा छापा ,बीजेपी नेता के किरायेदार के घर से गांजा बरामद

175

बांदा /बबेरू में एक बीजेपी नेता के घर स्थानीय पुलिस ने छापा मारा l पुलिस ने छापा मार कर भाजपा नेता के घर से गांजा बरामद किया l आपको बता दें कि ,भाजपा नेता ने अपना घर एक किराना व्यापारी को किराये पर दे रखा था l

किराना व्यवसायी के घर मारा छापा , लाखों का गांजा किया बरामद
एक तरफ तो बांदा में पुलिस ने किराये पर रह रहे किराना व्यवसायी के कमरे पर छापा मारकर गांजा बरामद किया तो वही दूसरी तरफ ,मरका में पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी पकड़ी l दरअसल , मुक्तिधाम हरदौली में , परीक्षित मिश्रा नाम का एक किराना व्यापारी ,भाजपा के एक नेता के घर किराए पर रहता था l जब कालकुओं  पुलिस चौकी में किसी ने परीक्षित मिश्रा पर संदेह जताया तो पुलिस बल तुरंत हरकत में आ गयी l कोतवाली नगर एसएसआई ने पुलिस चौकी की पूरी फ़ोर्स के साथ परीक्षित मिश्रा के घर पर छापा मारा , और वहां से 61 किलो गांजे भरे प्लास्टिक के थैले बरामद किये l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि , यह क्षेत्र बलखंडी नाका चौकी में आता है ,लेकिन इस अवैध तस्करी की स्थानीय पुलिस को भनक तक नही लगी l

बांदा में गांजा तो मरका में शराब की अवैध तस्करी
उधर मरका में भी पुलिस ने एक अवैध शराब के ठेके का भंडाफोड़ किया l प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने बताया कि,शराब बनाने वाले बनवारी केवट के पुत्र गजोधर को रंगेहाथो पकड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है l साथ ही पुलिस ने उस स्थान से 10 लीटर शराब बरामद की है l आवकारी अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी हैl
दोनों ही मामलों में , पुलिस की सूझ -बुझ और समझदारी से मामले को मौका रहते संभल लिया गया l और दोनों ही अपराधी इस वक़्त सलाखों के पीछे है l