मोदी बोले, कांग्रेस के नेता मुझे शौचालय का चौकीदार बोलते हैं

212

देश में इस वक़्त सियासी हलकों में चुनावी रैलियों का दौर चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता मुझे शौचालय का चौकीदार बोलते हैं। उनके लिए ये गाली होगी, पर मुझे खुशी है कि मैं मां-बहनों के सम्मान की चौकीदारी कर पाया।

BJP 10 -

केन्द्र का सियासी क़िला जीतने चुनावी अभियान पर निकल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निशाने पर वक़्त मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस है। पीएम मोदी ने असम के सिलचर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कई वार किए। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस का हाथ विकास के साथ नहीं है, सिर्फ भ्रष्टाचार के साथ है। दिल्ली में इनके नेता ठगी, धोखादड़ी और टैक्स चुराने के आरोप में बेल पर हैं’।

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि ‘सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग सिर्फ चाय का स्वाद ले सकते हैं, उन्हें नहीं पता कि चाय की पत्तियां चुनने में हाथ छिल जाते हैं।ये चायवाला आपके जीवन को आसान बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है’। फ़िलहाल, चुनावी मौसम इस तरह के बयान आना सामान्य सी बात है।