बिहार चुनाव 2020: NDA ने किया जीत का दावा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

350
बिहार चुनाव 2020: NDA ने किया जीत का दावा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावों के आखिरी नतीजे अभी आने बाकी हैं, लेकिन स्थिति लगभग साफ है और बिहार में NDA को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है. ऐसे में एनडीए ने अपनी जीत का दावा कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया है. पीएम मोदी से कहा, ‘बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है. BJP के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है. मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं.

प्रधानममंत्री मोदी ने बिहार के जनादेश को आत्मनिर्भर बिहार का नया रोडमैप करार दिया है.

बीजेपी आलाकमान और बिहार की प्रदेश इकाई ने बिहार की जनता का आभार जताते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए, अपने करोड़ो कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करके विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इन चुनावों में जनता ने जिस उत्साह से @narendramodi जी और NDA की नीतियों में अपना समर्थन जताया वो सचमुच अद्भुत है. यह परिणाम न सिर्फ कोरोना के विरुद्ध मोदी सरकार की सफल लड़ाई में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के विश्वास को दिखता है बल्कि देश को गुमराह करने वालों के लिए सबक भी है. उन्होंने अगले ट्वीट में ये भी लिखा कि यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है.

वहीं बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए ने एक बार फिर बहुमत से जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को देश के सबसे बड़े चुनाव की जीत का नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद करते हैं.

यह भी पढ़े: ऐसा चमत्कारिक मंदिर जहां दरवाजा खुलने से पहले हो जाती है आरती?

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा, ‘हम पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं. क्योंकि NDA तथा RJD के बीच इतना अंतर है कि इसमें अब कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इनका(RJD)एक ही एजेंडा है जीते तो ठीक और अगर नहीं जीते तो चीटिंग का आरोप लगाते हैं.’

Source link