नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावों के आखिरी नतीजे अभी आने बाकी हैं, लेकिन स्थिति लगभग साफ है और बिहार में NDA को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है. ऐसे में एनडीए ने अपनी जीत का दावा कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया है. पीएम मोदी से कहा, ‘बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है. BJP के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है. मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं.
प्रधानममंत्री मोदी ने बिहार के जनादेश को आत्मनिर्भर बिहार का नया रोडमैप करार दिया है.
बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है।@BJP4Bihar के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है। मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2020
बीजेपी आलाकमान और बिहार की प्रदेश इकाई ने बिहार की जनता का आभार जताते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.
बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है। बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और NDA के संकल्प पर भरोसा किया है। इस युवा ऊर्जा से अब NDA को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2020
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए, अपने करोड़ो कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है.
मैं @BJP4Bihar के करोड़ों कार्यकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान जहां एक ओर अपने आपको मानवता की सेवा में झोंक दिया वहीं दूसरी ओर केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी जन-जन तक पहुंचाया और हर बूथ पर पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 10, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करके विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इन चुनावों में जनता ने जिस उत्साह से @narendramodi जी और NDA की नीतियों में अपना समर्थन जताया वो सचमुच अद्भुत है. यह परिणाम न सिर्फ कोरोना के विरुद्ध मोदी सरकार की सफल लड़ाई में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के विश्वास को दिखता है बल्कि देश को गुमराह करने वालों के लिए सबक भी है. उन्होंने अगले ट्वीट में ये भी लिखा कि यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है.
बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है।
यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है…@narendramodi जी और @nitishkumar जी के डबल इंजन विकास की जीत है।@BJP4Bihar के कार्यकर्ताओं को बधाई।
— Amit Shah (@AmitShah) November 10, 2020
वहीं बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए ने एक बार फिर बहुमत से जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को देश के सबसे बड़े चुनाव की जीत का नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद करते हैं.
यह भी पढ़े: ऐसा चमत्कारिक मंदिर जहां दरवाजा खुलने से पहले हो जाती है आरती?
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा, ‘हम पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं. क्योंकि NDA तथा RJD के बीच इतना अंतर है कि इसमें अब कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इनका(RJD)एक ही एजेंडा है जीते तो ठीक और अगर नहीं जीते तो चीटिंग का आरोप लगाते हैं.’