कोरोना से तबाही पर बोले पीएम मोदी- जिस दर्द से देशवासी गुजरे हैं, उसे मैं भी महसूस कर रहा हूं

192
कोरोना से तबाही पर बोले पीएम मोदी- जिस दर्द से देशवासी गुजरे हैं, उसे मैं भी महसूस कर रहा हूं

कोरोना से तबाही पर बोले पीएम मोदी- जिस दर्द से देशवासी गुजरे हैं, उसे मैं भी महसूस कर रहा हूं

हाइलाइट्स:

  • कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्‍पी
  • किसान सम्‍मान निधि की 8वीं किस्‍त जारी करते हुए दिया बयान
  • देशवासी जिस तकलीफ से गुजरे, वो महसूस कर रहा हूं: पीएम
  • पीएम मोदी ने देशवासियों से की कोविड टीका लगवाने की अपील

नई दिल्‍ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर पर कहा कि वे देशवासियों की तकलीफ महसूस कर रहे हैं। किसान सम्‍मान‍ निधि की आठवीं किस्‍त जारी करते हुए पीएम ने कहा कि ‘100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है।’ उन्‍होंने कोविड-19 को ‘अदृश्‍य दुश्‍मन’ बताते हुए कहा कि हम बहुत से करीबियों को खो चुके हैं।

पीएम मोदी ने लोगों से जल्‍द से जल्‍द कोविड का टीका लगवाने की अपील की। उन्‍होंने कहा, “बचाव का एक बहुत बड़ा माध्यम है, कोरोना का टीका। केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिलकर ये निरंतर प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेजी से टीका लग पाए।” पीएम ने कहा कि ‘देशभर में अभी तक करीब 18 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।’

आपका दर्द महसूस कर रहा हूं: पीएम

बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियो ने सहा है,अनेकों लोग जिस दर्द से गुजरे हैं, तकलीफ से गुजरे हैं वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “देशभर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। इसलिए जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगाएं। ये टीका हमें कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा कवच देगा, गंभीर बीमारी की आशंका को कम करेगा।”

भाई को खोया, मां-बाप को भी कोरोना और खुद रहे वेंटिलेटर पर… रुला देगी इस डॉक्टर की कहानी

‘दवाओं की कालाबाजारी रोकें राज्‍य सरकारें’
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कोविड अस्‍पताल और कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए समर्पित है। उन्‍होंने कहा, ‘लेटेस्‍ट तकनीक के साथ ऑक्सिजन प्‍लांट लगाए जा रहे हैं। सेना पूरी ताकत के साथ इस मुश्किल घड़ी में ऑक्सिजन सप्‍लाई सुनिश्चित करने में लगी हुई है।’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘देश का फार्मा सेक्‍टर बड़े पैमाने पर दवाएं बना रहा है। मैं राज्‍य सरकारों से अपील करता हूं कि वे दवाओं और मेडिकल सप्‍लाई की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्‍त कानून बनाएं।’

Covishield Vaccine Dose Gap News: कोविशील्ड के डोज का गैप 12-16 हफ्ते क्यों किया, सरकार ने समझाई वजह

मोदी ने कहा कि कोविड-19 अब ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा है। उन्‍होंने ग्राम पंचायतों से अपने-अपने इलाकों में जागरूकता और सैनिटेशन केा बढ़ावा देने को कहा। मोदी ने कहा कि भारत वो देश नहीं जो मुश्किल हालात में उम्‍मीद खो दे। उन्‍होंने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्‍वास है कि हम इस चुनौती से जरूर निपटेंगे।’ पीएम मोदी ने लोगों से ठीक से मास्क पहनने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि मेडिकल सहायता लेने में देर न करें। जैसे ही लक्षण दिखाई दें, फौरन डॉक्‍टर से संपर्क करें।

पीएम मोदी ने जारी की पीएम-किसान की आठवीं किस्त, जानिए इस योजना के बारे में सबकुछ

बंगाल के किसानों को पहली बार मिली निधि
इससे पहले, किसान सम्‍मान निधि की 8वीं किस्‍त जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के किसानों को पहली बार इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हुआ है। उन्‍होंने कहा, “आज अक्षय तृतिया का पावन पर्व है, कृषि के नए चक्र की शुरुआत का समय है और आज ही करीब 19 हजार करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। इसका लाभ करीब-करीब 10 करोड़ किसानों को होगा।”

यह भी पढ़ें: कफ निकलना क्या कोरोना वायरस का लक्षण है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link