PHOTO: कटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट तक, इन सेलेब्स ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया ‘मदर्स डे’

139
PHOTO: कटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट तक, इन सेलेब्स ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया ‘मदर्स डे’


PHOTO: कटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट तक, इन सेलेब्स ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया ‘मदर्स डे’

मां अपने आप में पूरी दुनिया होती है। उसकी कमी न कोई पूरी कर सकता है और न ही उसकी कोई जगह ले सकता है। वह अनमोल है। कहा जाता है कि धरती पर अगर कोई भगवान है तो वह मां ही है। वैसे भी सबकी लाइफ में मां स्पेशल होती है। सुख-दुख की साथी होती है। पापा की डांट से बचाने वाली हमारी प्रोटेक्टिव शील्ड होती है। दिन में 10 बार कॉल करके खाने के लिए पूछने वाली मां ही होती है। गलती करने पर चप्पल और बेलन लेकर पीछे दौड़ने वाली और सही राह दिखाने वाली हमारी प्यारी मां होती है। ऐसे ही ‘मदर्स डे’ (Mother’s Day Celebration) पर आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी अपनी मां के साथ अपनी कुछ खट्टी-मीठी यादें शेयर कर रहे हैं, तो चलिए आपको भी दिखाते हैं कि किसने क्या और किसके साथ शेयर की हैं अपनी खूबसूरत तस्वीर।

करीना कपूर खान


करीना कपूर ने अपने बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ समुंद्र के बीच की तस्वीर पोस्ट की है। इसमें वह अपने बच्चों को दोनों हाथों से पकड़े हुए नजर आ रही हैं। और तीनों ही तपती धूप में ठंडे-ठंडे पानी में इंजॉय कर रहे हैं। साथ ही कैप्शन लिखा है, ‘मेरे जीवन की लंबाई और चौड़ाई। हैप्पी मदर्स डे।’

शिल्पा शेट्टी


शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह मेकअप रूम में शीशे के सामने बैठी हुई हैं। वहीं उनकी बेटी शमिशा और बेटा वियान कुंद्रा ऐक्ट्रेस के चेहरे पर मेकअप अप्लाई कर रहे हैं। दोनों के हाथ में ब्रश है और वह कभी गाल पर तो कभी उनके गले पर फेरते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन लिखा है, ‘हैप्पी बेबीज, हैप्पी मॉमीज, मैं हर दिन एक मां होने का जश्न मनाती हूं। उन हर मां, अम्मी, आई, बेबे, माजी, अम्मा, मम्मा को प्रणाण जो अपने बच्चों को सिक्योर लाइफ देने के लिए दिन-रात काम करती हैं।’

विक्की कौशल

pt>
विक्की कौशल ने भी अपनी मां और सास के साथ की तीन तस्वीर शेयर की है। सभी शादी के दौरान की हैं। ऐक्टर ने कैप्शन में लिखा है, ‘माँवां ठंडियाँ छाँवां, हैप्पी मदर्स डे।’

कटरीना कैफ


कटरीना कैफ ने भी अपनी मां और सास के साथ फोटो शेयर की है। दोनों में ही वह बेहद खुश नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने ‘मदर्स डे’ लिखा है।

आलिया भट्ट


आलिया भट्ट ने भी शादी के बाद अपनी मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर के साथ पार्टी के दौरान की एक सेल्फी पोस्ट की है। कैप्शन लिखा है, ‘मेरी खूबसूरत खूबसूरत मम्मियां, हैप्पी मदर्स डे, सभी दिन हर दिन।’

सारा अली खान


सारा अली खान ने भी अमृता सिंह के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी पुरानी यादें ताजा की हैं। साथ ही कैप्शन लिखा है, ‘हैप्पी मदर्स डे मम्मी। आपको मैं तब से प्यार करती हूं, जब से मैं आपके टमी में थी। मुझे सबसे अच्छा लगा कि आप मेरे सभी सेट पर आईं। आपको प्राउड फील कराने के लिए मैं शाइन करने की कोशिश करती हूं।’

अनुष्का शर्मा


अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी और मां के साथ की तस्वीर शेयर की है। कैप्शन लिखा है, ‘हैप्पी मदर्स डे मां। पिछले कुछ समय से मेरी देखरेख करने के लिए और इतना सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया। आपकी ताकत और इच्छा शक्ति गजब की है। और आपको हम सभी बहुत प्यार करते हैं।’





Source link