कोरोना वायरस के भारतीय वेरिएंट के खिलाफ कारगर है फाइजर-मॉडर्ना की वैक्‍सीन: शोध

245
कोरोना वायरस के भारतीय वेरिएंट के खिलाफ कारगर है फाइजर-मॉडर्ना की वैक्‍सीन: शोध

कोरोना वायरस के भारतीय वेरिएंट के खिलाफ कारगर है फाइजर-मॉडर्ना की वैक्‍सीन: शोध

हाइलाइट्स:

  • भारत में कहर ढा रहे कोरोना वेरिएंट के खिलाफ फाइजर और मॉडर्ना की वैक्‍सीन कारगर
  • डॉक्‍टर एंथनी फाउची ने बताया कि न्‍यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के ताजा शोध में यह जानकारी सामने आई
  • दोनों ही कोरोना वैक्‍सीन म्‍यूटेशन के खतरे के बाद भी कोरोना वेरिएंट को खत्‍म करने में सक्षम

वॉशिंगटन
भारत में कहर ढा रहे कोरोना वायरस के B.1.617 वेरिएंट के खिलाफ अमेरिका की फाइजर और मॉडर्ना कोविड-19 वैक्‍सीन को कारगर पाया गया है। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्‍टर एंथनी फाउची ने बताया कि न्‍यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के ताजा शोध में यह जानकारी निकलकर सामने आई है। इसमें कहा गया है कि एमआरएनए तकनीक पर आधारित दोनों ही कोरोना वायरस वैक्‍सीन म्‍यूटेशन के खतरे के बाद भी भारत में मिले कोरोना वेरिएंट के स्‍पाइक प्रोटीन खत्‍म करने में सक्षम है।

डॉक्‍टर एंथनी फाउची ने कहा कि यह अध्‍ययन इस बात का संकेत है कि हमें कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगवाना चाहिए। कोरोना वायरस का B.1.617 वेरिएंट ज्‍यादा संक्रामक है और भारत समेत दुनियाभर में तबाही मचाए हुए है। फाउची ने कहा कि अमेरिका को लगातार टीकाकरण को बढ़ावा देकर इस वेरिएंट को मात दी जा सकती है। अमेरिका में B.1.617 वेरिएंट का पहला मामला अप्रैल में सामने आया था।

कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 16.39 करोड़
इसके बाद से अमेरिका के कई राज्‍यों में कोरोना वायरस का यह वेरिएंट सामने आया है। इसके बाद अमेरिका के बाइडेन प्रशासन ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 16.39 करोड़ हो गई है और इस महामारी से अबतक 33.9 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस के वर्तमान मामले और इससे होने वाले मौतों की संख्या क्रमश: बढ़कर 16,39,46,965 और 33,99,045 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों क्रमश: 32,996,565 और 587,199 के साथ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 25,228,996 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (15,732,836), फ्रांस (5,959,593), तुर्की (5,139,485), रूस (4,900,995), यूके (4,466,218), इटली (4,167,025), स्पेन (3,619,848), जर्मनी (3,615,896) हैं। मौतों के मामले में ब्राजील 439,050 मौतों के साथ दूसरे और भारत (278,719) तीसरे स्‍थान पर है।

यह भी पढ़ें: पतंजलि दिव्य कांति लेप का प्रयोग और फायदा ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link