PF Interest Rate: छह करोड़ लोगों को सरकार ने दे दी खुशखबरी, जानिए अकाउंट में कितना पैसा आएगा
साल 1977-78 में ईपीएफओ ने आठ फीसदी का ब्याज दिया था। इसके बाद से ब्याज दर 8.25 फीसदी या इससे ज्यादा रही है। पीएफ स्कीम प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए होती है। जिस कंपनी में 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, उस पर यह नियम लागू होता है। इसके तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ फंड में जमा किया जाता है और इतना ही हिस्सा एम्प्लॉयर की ओर से भी जमा किया जाता है। एम्प्लॉयर के हिस्से में से 8.33 फीसदी राशि कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जमा की जाती है। बाकी 3.67 फीसदी राशि EPF में जाती है। रिटायरमेंट के बाद पीएफ का पैसा कर्मचारियों को एकमुश्त और ईपीएस का पैसा पेंशन के तौर पर मिलता है।
कितना पैसा आएगा अकाउंट में
अगर किसी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में 10 लाख रुपये हैं तो उसे 81,500 रुपये का ब्याज मिलेगा। यह पिछली बार की तुलना में महज 500 रुपये अधिक है। पिछली बार इतनी रकम पर 81,000 रुपये ब्याज मिला था। इसी तरह अगर आपके अकाउंट में एक लाख रुपये जमा हैं तो आपको 8,150 रुपये मिलेंगे। यानी पिछली बार से तुलना करें तो इस बार आपको प्रति लाख 50 रुपये अधिक मिलेंगे।अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। इस साइट पर जाने के बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा। ऐसा करने पर आपको पीएफ खाते से जुड़ी जानकारियां दिखने लगेंगी। यहां आपको मेंबर आईडी दिखेगी। इसे सेलेक्ट करेंगे तो आपको E-Passbook पर अपना पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा।
मिस्ड काल और एसएमएस से करें चेक
आपके पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है, उस नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करनी होगी। मिस्ड-कॉल करने के तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें PF बैलेंस की जानकारी मिलेगी। आप एसएमएस के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपका UAN नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करें। आपको बैलेंस से जुड़ी जानकारी जिस भाषा में उसके उसके लिए विकल्प चुनना होगा। जैसे- हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा।
ऐप से चेक करें बैलेंस
इसके लिए सबसे पहले आपको उमंग ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और ऐप में लॉगिन करें। टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं। यहां ईपीएफओ विकल्प को सर्च करके क्लिक करें। यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें।