Patrika Bulletin 27 February 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-27-february-jaipur-news-patrika-bulletin-today | Patrika News

11
Patrika Bulletin 27 February 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-27-february-jaipur-news-patrika-bulletin-today | Patrika News

Patrika Bulletin 27 February 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-27-february-jaipur-news-patrika-bulletin-today | News 4 Social


Patrika Bulletin 27 February 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

सुविचार
सफल होने के लिए उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि हमारी सोच मायने रखती है… इसलिए हमें अपने दिमाग को हमेशा जवान रखना चाहिए

आज क्या खास
– राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज बीकानेर आएंगी, राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव को शाम 4.30 संबोधित करेंगी
– सीएम अशोक गहलोत का सीकर के रोलसाहबसर दौरा आज, दोपहर 1:30 बजे जयपुर से होंगे रवाना, विधायक हाकम अली के बेटे की शादी में होंगे शामिल
– मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव आज, दोनों राज्यो में 59-59 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू, शाम 5 बजे तक चलेगा, चर्चों का साम्प्रदायिकता से दूर रहने वाली पार्टी को ही चुनने का आह्वान
– बीसलपुर सिस्टम के रखरखाव शटडाउन के बाद आज सुबह से जलापूर्ति बहाल होने की उम्मीद, कल दिन भर रही पानी के लिए मारामारी
– राजस्थान लोकसेवा आयोग में सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए साक्षात्कार आज से
– फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर होलाष्टक आज से, दो एकादशी होने से इस बार भी नौ दिन के होंगे होलाष्टक
– प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 13वीं किस्त आज जारी होगी, पात्र किसानों के खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपए
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कर्नाटक दौरा आज, शिवमोग्गा एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, कई अन्य परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
– भाजपा महिला मोर्चा का देशव्यापी एक करोड़ सेल्फी अभियान आज से, भाजपा नेता एक साल में केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित एक करोड़ महिलाओं के साथ लेंगे सेल्फी
– 12 सांसदों द्वारा विशेषाधिकार के कथित उल्लंघन पर राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति आज और कल करेगी चर्चा
– महाराष्ट्र विधानसभा बजट सत्र आज से मुम्बई में हो रहा शुरू, 25 मार्च तक चलेगा सत्र, तो वहीं बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से पटना में हो रहा शुरू
– डेनमार्क के क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक और क्राउन प्रिंसेस मैरी भारत यात्रा पर, नई दिल्ली में आज विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात, वहीं चेक गणराज्य के विदेश मंत्री जान लिपावस्की से भी हैदराबाद हाउस में होगी वार्ता
– बंजारा समुदाय के आध्यात्मिक और धार्मिक नेता संत सेवालाल महाराज का 284वां जयंती समारोह आज नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे मौजूद
– संयुक्त अरब अमीरात में आज से शुरू हो रहा बहुपक्षीय वायु अभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग VIII’, भारतीय वायु सेना के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, कुवैत, ऑस्ट्रेलिया, यूके, बहरीन, मोरक्को, स्पेन, कोरिया गणराज्य की वायु सेना हो रही शामिल, 17 मार्च तक होगा अभ्यास
– भारत की G20 अध्यक्षता के तहत महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो दिवसीय इंसेप्शन मीट ‘W20’ (महिला 20) आज
– केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से सिक्किम की चार दिवसीय यात्रा पर, गंगटोक में पोस्ट बजट इंटरएक्टिव सत्र को करेंगी संबोधित
– आयुष मंत्रालय अपना पहला दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, असम में करेगा आयोजित
– केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, विज्ञान भवन, दिल्ली में “सीसीएस (असाधारण पेंशन) नियम, 2023” का करेंगे अनावरण
– विश्व एनजीओ दिवस

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News