Patrika Bulletin 22 December : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-22-december-jaipur-news-patrika-bulletin-today | News 4 Social h3>
Patrika Bulletin 22 December : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें
सुविचार
समय और धैर्य वह दो हीरे मोती है जिनके बल पर व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य हासिल कर सकता है
आज क्या खास
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज महिलाओं के साथ करेंगे बजट पूर्व संवाद, लेंगे सुझाव
– कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में करेगी प्रवेश
– राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी माता मॉरीन वाड्रा के बीकानेर में जमीन खरीद संबंधी मामले की सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित, संभवतः आज सुनाया जाएगा फैसला
– राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) की ओर से आज दोपहर 12 से 2 बजे तक जिला मुख्यालयों पर खेमराज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन
– जयपुर में फर्जी पट्टे बांटने में लगी सहकारी समितियों के खिलाफ आज दर्ज कराई जाएगी एफआईआर, फर्जी पट्टों की गिनती के लिए 23 टीमें गठित
– एंडोक्राइन सोसायटी ऑफ इंडिया के 51वें वार्षिक अधिवेशन एसिकॉन- 2022 का उद्घाटन जयपुर के बिड़ला सभागार में राज्यपाल कलराज मिश्र आज करेंगे
– बीकानेर के राजकीय डूंगर कॉलेज में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सिम्पोजियम आज से, भोजन, जल, दवाई और उत्प्रेरक के लिए ग्रीन केमिस्ट्री विषयों पर होगी चर्चा, देश-विदेश से शामिल हो रहे विशेषज्ञ
– जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय में होगा उत्कृष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान समारोह, पहली बार डीजीपी ***** देकर किया जाएगा सम्मानित
– दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर बुलाई गई समीक्षा बैठक
– बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज द्वारा विदेश यात्रा की अनुमति मांगने वाली याचिका पर दिल्ली की एक अदालत करेगी सुनवाई, 200 करोड़ रुपए के धन शोधन मामले की आरोपी हैं एक्ट्रेस
– श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाला की जमानत याचिका पर दिल्ली की एक स्थानीय अदालत करेगी सुनवाई
– वाराणसी स्थित सिविल कोर्ट में होगी ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े छह मामलों की सुनवाई
– ओडिशा के भुवनेश्वर में शुरू हो रही तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बी2बी व्यापार प्रदर्शनी, खनन, निर्माण और संबद्ध उद्योग से जुड़े 150 से अधिक प्रदर्शक होंगे शामिल
– हैदराबाद के तेलंगाना स्थित एनटीआर स्टेडियम में आज से शुरू हो रहा ‘नेशनल बुक फेयर’
– दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातक प्रवेश 2022 विशेष स्थान आवंटन सूची आज की जाएगी जारी
– भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन आज, मीरपुर में सुबह 9 बजे शुरू होगा मैच, टीम इंडिया ने बनाई हुई है 1-0 की बढ़त
– आईपीएल 2023 के कल होने वाले ‘मिनी ऑक्शन’ के लिए आज कोच्चि पहुंचेंगी सभी टीमें, आज होगा ‘मॉक ऑक्शन’
– आज है वर्ष 2022 का सबसे छोटा दिन, दिन की अवधि 10 घंटे 41 मिनट और रात की अवधि 13 घंटे 19 मिनट होगी, इसके बाद 21 जून तक चलेगा दिन बढ़ने का सिलसिला
– राष्ट्रीय गणित दिवस