Patna से शाहाबाद होते हुए जाना है UP तो बनाएं 14 मई के बाद का प्‍लान… सफर होगा WOW

156
Patna से शाहाबाद होते हुए जाना है UP तो बनाएं 14 मई के बाद का प्‍लान… सफर होगा WOW

Patna से शाहाबाद होते हुए जाना है UP तो बनाएं 14 मई के बाद का प्‍लान… सफर होगा WOW

बिहार के लोगों को 14 तारीख को सड़क और पुल निर्माण के क्षेत्र में एक तोहफा मिलने जा रहा है। पटना से शाहाबाद होते हुए उत्‍तर प्रदेश जाना अब लोगों के लिए आसान होने वाला है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 14 मई को कोईलवर पुल का डाउनस्ट्रीम लेन का उद्घाटन करेंगे। यह पुल कई मायनों में खास होगा। जानिए क्‍यों।

 

पटना : बिहार के लोगों को जल्‍द ही एक और तोहफा मिलने जा रहा है। बिहार के लोगों का पटना से शाहाबाद होते हुए उत्तर प्रदेश जाना और आना आसान होने वाला है। पटना और भोजपुर को जोड़ने वाला सोन नदी पर बना रहा कोईलवर पुल का डाउनस्ट्रीम लेन बनकर तैयार हो गया है। इससे लोगों को उत्तर प्रदेश जाना आसान होगा। लोगों का जाम की समस्‍या से निजात मिलेगी साथ ही समय की भी बचत होगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 14 मई को इस लेन का उद्घाटन करेंगे। इस लेन का शुरुआत नितिन गडकरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इस पुल का अपस्ट्रीम वाला लेन 10 दिसंबर 2020 को चालू हो चुका है। अब इस पुल का डाउनस्‍ट्रीम लेन जनता के लिए शुरू किया जाना है।

Begusarai News : बिहार के इस पुल पर ‘टार्जन’ लुटेरे, देख लीजिए हवा में झूलकर कैसे लूट लिया मोबाइल

डेढ़ किलो मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है 6 लेन का नया पुल
कोईलवर में बने पुराने अब्दुलबारी पुल के समानांतर 1.528 मीटर लंबे और 30 मीटर चौड़े 6 लेन पुल का निर्माण किया गया है। पुल का शिलान्यास 22 जुलाई 2017 को किया गया था। पटना से दक्षिण बिहार समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों को यह सड़क मार्ग सीधे जोड़ेगा। इस कारण यह कोईलवर पुल इस इलाके के लिए लाइफ लाइन की तरह है।
सर! तेज हवा से गिर गया पुल, IAS का तर्क का सुनकर हैरान रह गए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
बढ़ती आबादी और ट्रैफिक की वजह से पुल निर्माण को मिली मंजूरी
बताते चलें कि पुराने पुल की हालत काफी जर्जर जो चुकी थी। इसकी स्थिति को देखते हुए सोन नदी पर नए पुल के निर्माण को मंजूरी दी गई थी। इसके अलावा बढ़ती आबादी और बढ़ते ट्रैफिक की वजह से भी इस पुल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। छह लेन पुल के एक लेन की चौड़ाई 16 मीटर रखी गई है। यह पुल सह एप्रोच रोड को बनाने में 825 करोड़ की लागत आई है। पुल के एक लेन का उद्घाटन 2020 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने CM Nitish Kumar ने किया था। इस दौरान NDA के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी रही थी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : if you have to go from patna to shahabad via up, then make a plan after 14th the journey will be pleasant
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News