Pathaan: शाहरुख खान ने फिर अपनाया Ponytail लुक, सिर पर Bandana बांध स्पेन हुए रवाना, देखें Video

121
Pathaan: शाहरुख खान ने फिर अपनाया Ponytail लुक, सिर पर Bandana बांध स्पेन हुए रवाना, देखें Video


Pathaan: शाहरुख खान ने फिर अपनाया Ponytail लुक, सिर पर Bandana बांध स्पेन हुए रवाना, देखें Video

बीते कई महीनों से पब्लिक अपीयरेंस से बचने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को आखिरकार मुंबई एयरपोर्ट (SRK At Mumbai Airport) पर स्पॉट किया गया। उनके स्टाइलिश अंदाज ने फैंस का फिर से दिल जीत लिया। वो अपकमिंग मूवी ‘पठान’ (Pathaan) की शूटिंग के लिए स्पेन रवाना हुए हैं। वहीं, एयरपोर्ट पर जॉन अब्राहम (John Abraham) और उनकी वाइफ भी नजर आए। जॉन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिलहाल, सोशल मीडिया पर SRK की फोटोज वायरल हो रही हैं। अपने स्टार को बहुत दिनों बाद पब्लिकली देखकर फैंस बहुत खुश हैं।

पिछले साल आर्यन खान ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए थे। उनके जेल जाने और जमानत पर रिहा होने के दौरान ही शाहरुख ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। इसके बाद वो पब्लिकली बहुत कम नजर आने लगे। यहां तक कि IPL ऑक्शन को भी उनके बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान ने अटेंड किया था। कुछ दिनों पहले फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की पोस्ट-वेडिंग पार्टी हुई, जिसमें आर्यन और सुहाना के साथ गौरी भी नजर आईं, लेकिन SRK गायब रहे।


पिछले कई महीनों से शाहरुख खान ने पपाराजी से दूरी बना ली थी। उन्हें बहुत ही खास मौके पर ही पब्लिकली देखा गया। जब वो स्वरकोकिला लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे, वहां भी उनके दुआ मांगने पर जमकर बवाल हुआ था। कोई उनका सपोर्ट कर रहा था तो कोई बुरा-भला भी कह रहा था। उसके बाद अब शाहरुख को स्पॉट किया गया।

Shahrukh khan pathaan

शाहरुख खान एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट और पैंट के साथ ब्लू कलर की जैकेट पहनी। उन्होंने सिर पर ब्लू कलर का बान्दना भी बांधा। काला चश्मा और मास्क पहने वो लुक में बहुत जंच रहे हैं।


जॉन अब्राहम को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो अपनी वाइफ के साथ थे। जॉन और SRK के अलावा इस मूवी में दीपिका पादुकोण भी हैं।


शाहरुख खान ‘पठान’ के स्पेन शेड्यूल की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर महीने में ही करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट और आर्यन खान के केस की वजह से लेट हो गया। अब टीम फिल्म के एक्शन सीक्वंस की शूटिंग वहां पर करेगी। इसके साथ वहां एक गाना भी शूट होगा।

Shahrukh Khan की ‘जीरो’ के बाद क्या डूबती नैया को पार लगा पाएगी ‘Pathan’, तभी चुना है सुरक्षित रास्ता
हाल ही में इस फिल्म का पहला लुक सामने आया, जिसके बाद हर तरफ शाहरुख खान छाए रहे। इसमें दीपिका, जॉन और शाहरुख खान नजर आए। देखिए ये वीडियो:


शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में ‘जीरो’ फिल्म में नजर आए थे, जिसमें कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फ्लॉप मूवी के बाद SRK स्क्रीन से गायब हैं। अब सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही ‘पठान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Shahrukh khan at mumbai airport





Source link