Palwal To New Delhi: पलवल से नई दिल्ली आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी, फिर शुरू हुईं 4 लोकल ट्रेन
कोहरे के चलते इस सेक्शन की जो छह ट्रेन कैंसल की गई थीं, उनमें सुबह 8:05 बजे पलवल से नई दिल्ली जाने वाली 04913, दोपहर 12:15 बजे पलवल से शकूरबस्ती जाने वाली 04421, शकूरबस्ती से पलवल जाने वाली 04408 और गाजियाबाद से पलवल जाने वाली 04912 EMU शामिल थी।
कोसीकलां वालीं दो ट्रेन 24 तक कैंसल
नई दिल्ली से फरीदाबाद पलवल होते हुए कोसीकलां तक आने जाने वाले दैनिक यात्रियों को अभी एक महीने और इंतज़ार करना पड़ेगा। रेलवे ने कोसीकलां तक जाने वाली दो ट्रेन 24 मार्च तक कैंसल की गई हैं। इन ट्रेनों को शुरू करने से सबसे अधिक फायदा व्यापारियों को होगा, क्योंकि पलवल, बल्लभगढ़, न्यूटाउन, फरीदाबाद के हज़ारों व्यापारी दिल्ली के सदर बाजार से सामान लाते हैं। ऐसे में उन्हें आसानी होगी। नई दिल्ली से फरीदाबाद पलवल होते हुए कोसीकलां तक आने जाने वाली 04916-04919 ट्रेन चलाई जाती है।
इन दो ट्रेनों को दिसंबर में ही बंद कर दिया था। इनकी तारीख 25 फरवरी तक बढ़ा दी गई थी। अब रेलवे ने दोबारा इन ट्रेन को 24 मार्च तक कैंसल रहने का आदेश जारी किया है। रेलवे का कहना है कि इसका कारण निजामुद्दीन, तुगलकाबाद स्टेशन के बीच अप और डाउन लाइनों का मेंटिनेंस का काम होना है।
सुबह 10:55 बजे के बाद नहीं थी कोई ट्रेन
पलवल स्टेशन से नई दिल्ली के बीच रोज़ाना करीब 20 से 22 हज़ार दैनिक यात्री सफर करते हैं। इनमें नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग भी शामिल हैं। सुबह 10:55 बजे के बाद यात्रियों के लिए नई दिल्ली की ओर जाने की कोई लोकल ट्रेन नहीं थी। अब यात्री दोपहर 12:15 बजे शकूरबस्ती जाने वाली ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। इसी तरह दिल्ली से पलवल की तरफ आने वाली पहली ट्रेन सुबह 5:35 बजे, दूसरी सुबह 8:45 बजे और दोपहर 3:10 बजे ट्रेन मिलेगी।