2025 के बाद पाकिस्तान भारत का हिस्सा होगा : इन्द्रेश कुमार

184

एक अखबार कि रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयं सेवक के वरिष्ठ कार्यकर्ता इन्द्रेश कुमार ने शनिवार को एक सेमीनार को संबोधित करते हुए कहा कि “आप लिखकर ले लीजिये 5-7 साल बाद आप कहीं कराची, लाहौर, रावलपिंडी, सियालकोट में मकान खरीदेंगे और बिज़नेस करने का मौका मिलेगा”

इसके अलावा उन्होंने कहा कि “47 साल पहले पाकिस्तान नहीं था. लोग ये कहते हैं कि पहले वो हिंदुस्तान था. 25 के बाद फिर से वो हिन्दुस्तान होने वाला है”

आगे उन्होंने कहा कि “भारत सरकार ने पहली बार कश्मीर में टफ लाइन दी है. क्यूंकि सेना पालिटिकल विल पॉवर पर एक्ट करती है. अब विलपॉवर पॉलिटिकली चेंज हो गयी. इसलिए हम ये सपने लेकर बैठे हैं कि कि लाहौर जा कर बैठेंगे और कैलाश मानसरोवर के लिए इजाजत चीन से नहीं लेनी पड़ेगी. ढाका में हमने अपने हाथ कि सरकार बनायी है…एक यूरोपियन यूनियन जैसा भारतीय यूनियन ऑफ़ अखंड भारत जन्म लेने के रास्ते पर जा सकता है”