LOC पर Pakistan ने फिर किया Ceasefire Violation, फायरिंग में जवान शहीद

210
LOC पर Pakistan ने फिर किया Ceasefire Violation, फायरिंग में जवान शहीद

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले के पास एलओसी (LOC) पर पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम उल्लंघन (Ceasefire violation) किया है. पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है.  

सुंदरबनी सेक्टर में फायरिंग 

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) के पास  एलओसी (LOC) पर पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन  (Ceasefire Violation) में भारतीय सेना (Indian Army) का एक जवान शहीद हो गया है. रक्षा सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने बुधवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी पर बिना किसी उकसावे के ही मोर्टार से गोलीबारी शुरू कर दी. सूत्र ने कहा, ‘इस गोलीबारी में भारतीय सेना के जवान सिपाही लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई. सिपाही लक्ष्मण जोधपुर के रहने वाले थे.’

यह भी पढ़ें: भोजपुरी का कौन सा निर्माता है जो सबसे ज्यादा भोजपुरी फिल्म बनाया है?

अब तक चार जवान शहीद

पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LOC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन  (Ceasefire Violation) निरंतर होता आ रहा है, जिससे सीमा पर स्थित गांवों में रहने वाले हजारों की तादात में लोगों की जिंदगी काफी बुरी तरीके से प्रभावित हुई है. संघर्षविराम उल्लंघनों में इनके घरों, पशुओं, खेतों व मैदानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पड़ोसी देश द्वारा की जा रही लगातार गोलीबारी में इस साल अब तक चार जवान शहीद हो चुके हैं. 

Source link