Home Blog Page 2

आज पहले मैच में, MI vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 1 मैच जीती है मुंबई, वानखेड़े में पहली जीत की तलाश

आज पहले मैच में, MI vs LSG:  लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 1 मैच जीती है मुंबई, वानखेड़े में पहली जीत की तलाश

आज पहले मैच में, MI vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 1 मैच जीती है मुंबई, वानखेड़े में पहली जीत की तलाश

स्पोर्ट्स डेस्क45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में लखनऊ ने मुंबई को 12 रन से हराया था।

हालिया फॉर्म मुंबई के साथ है। शुरुआती पांच मैचों में चार हार के बाद MI ने वापसी की है और लगातार चार मुकाबले जीते हैं। टीम के अभी 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ 10 पॉइंट्स हैं। वहीं, 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ LSG के भी MI के बराबर 10 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रनरेट की वजह से चौथे और लखनऊ छठे नंबर पर है।

वहीं, दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

पहले मैच का प्रीव्यू

मैच डिटेल्स, 45वां मैच MI vs LSG तारीख- 27 अप्रैल स्टेडियम- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट – 3:30 PM

हेड टु हेड में मुंबई पर लखनऊ हावी

मुंबई और लखनऊ के बीच अब तक 7 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 6 लखनऊ और महज 1 मुंबई ने जीता। वहीं, दोनों टीमें वानखेड़े में 2 बार भिड़ीं हैं, जिसमें दोनों बार लखनऊ को जीत मिली।

सूर्या मुंबई के टॉप स्कोरर

मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म में वापस आना टीम के लिए काफी अच्छा रहा है। उन्होंने पिछले दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि टीम के टॉप स्कोरर सूर्यकुमार यादव हैं। उन्होंने 9 मुकाबलों में 373 रन बनाए हैं। कप्तान हार्दिक पंड्या टीम के टॉप बॉलर हैं। हार्दिक ने सीजन में 12 विकेट लिए हैं।

पूरन ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर

पिछली तीन पारियों को छोड़ दिया जाए तो LSG के निकोलस पूरन इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और लंबे समय तक ऑरेंज कैप की दौड़ में भी सबसे आगे थे। फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। पूरन टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 9 मैचों में 377 रन बनाए हैं। बॉलिंग में शार्दूल ठाकुर सबसे आगे हैं। शार्दूल ने 9 मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट वानखेड़े की पिच बैटिंग फ्रैंडली है। यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। यहां अब तक IPL के 120 मैच खेले गए हैं। 55 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 65 में ही चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/1 है, जो 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन मुंबई में रविवार को मौसम अच्छा रहेगा। बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है, धूप काफी तेज रहेगी। तापमान 26 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं, हवा 13 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी।

पॉसिबल-12 मुंबई इंडियंस: रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान और प्रिंस यादव, आयुष बडोनी।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

सीजन में दूसरी बार होगा सामना, जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी

IPL 2025 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में दिल्ली ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था। पूरी खबर

IPL मैच मोमेंट्स प्रभसिमरन ने स्विच हिट पर सिक्स लगाया:वैभव ने श्रेयस का कैच छोड़ा; हर्षित ने प्रभसिमरन का कैच ड्रॉप किया

IPL-18 का 44वां मैच बारिश की वजह से धुल गया। शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पंजाब ने 201 रन बनाए। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। प्रियांश आर्या ने चौके से पंजाब का खाता खोला। प्रभसिमरन ने स्विच हिट पर सिक्स लगाया। वैभव अरोड़ा से श्रेयस अय्यर का कैच ड्रॉप हुआ। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

KGMU कैंपस में अवैध दुकानों की लाखों में डील: मजार की आड़ में मेडिकल स्टोर, नाश्ता-पानी की दुकान, स्कूल भी खुला – Lucknow News

KGMU कैंपस में अवैध दुकानों की लाखों में डील:  मजार की आड़ में मेडिकल स्टोर, नाश्ता-पानी की दुकान, स्कूल भी खुला – Lucknow News

KGMU कैंपस में अवैध दुकानों की लाखों में डील: मजार की आड़ में मेडिकल स्टोर, नाश्ता-पानी की दुकान, स्कूल भी खुला – Lucknow News

KGMU परिसर में इस तरह मेडिकल स्टोर, फोटो कॉपी और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की दुकानें खुली थीं।

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) कैंपस के अंदर हुए अवैध निर्माणों पर शनिवार को पांच घंटे दो बुलडोजर चले। यह कार्रवाई आज (रविवार को) भी की जाएगी। इस कार्रवाई से पहले अतिक्रमणकारियों ने KGMU के प्रोफेसर और डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। इस दौरा

.

KGMU में मजार के आसपास निर्माण कोई नया खेल नहीं है। यहां मजार की आड़ में कई साल से जबरन अवैध दुकानें बनाई जा रही थीं। इतना ही नहीं, दुकानों की लाखों में खरीद-फरोख्त भी की गई। पहले मेडिकल स्टोर फिर नाश्ते-पानी के लिए रेस्टोरेंट खुल गए।

स्कूल भी चलने लगा। लोगों ने घर भी बसा लिए। इन्हें हटाने के लिए KGMU प्रशासन लंबे समय से संघर्ष कर रहा था। दैनिक भास्कर टीम ने मौके पर जाकर इसकी पड़ताल की, तो सच्चाई सामने आई।

पहले कल के बवाल और कार्रवाई की तस्वीरें देखिए…

पुलिस अफसरों स्थिति संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

काफी लोग बैंक के एटीएम में छिपते दिखे।

बुलडोजर से अवैध निर्माण तोड़े गए।

अब जानते हैं कैसे जबरदस्ती होते गए निर्माण

अवैध दुकान की 18 लाख में हुई थी डील

KGMU प्रशासन ने अपनी करोड़ों की जिस जमीन पर शनिवार को बुलडोजर की कार्रवाई की, वहां दो दिन पहले ही एक दुकान का उद्घाटन हुआ था। लोगों ने दावा किया कि करीब 18 लाख रुपए में वह दुकान खरीदी गई थी। ध्वस्तीकरण के दौरान दुकान खरीदने वाले व्यक्ति की तबीयत भी खराब हो गई।

वहीं, करीब एक महीने पहले पक्की छत डाली जा रही थी। उसके लिए विवाद हुआ था। KGMU के अधिकारियों का दावा है कि पक्की छत बनाने से रोकने के लिए सामान रोक दिए गए। बावजूद इसके जबरन अवैध निर्माण कर लिया गया।

स्कूल में पढ़े रहे 125 बच्चे

शनिवार को जहां बुलडोजर चले वहां शाहमीना मेमोरियल प्राइमरी स्कूल का संचालन किया जा रहा था। इसमें बच्चों की संख्या करीब 125 थी। ये बच्चे यहां अवैध रूप से रह रहे लोगों के थे। ये स्कूल भी अवैध रूप से बनाया गया था। लोगों का दावा है कि पहले यहां पर केवल मजार हुआ करती थी। पिछले कई साल से मजार के आसपास लोगों ने बसना शुरू कर दिया। अवैध निर्माण बढ़ने लगे। ये इतने बढ़े कि KGMU के डॉक्टर्स और स्टाफ सहित यहां आने वाले मरीजों-तीमारदारों को परेशानी होने लगी।

इसी जगह पर बुलडोजर चला। यहां मेडिकल स्टोर और प्रिंटआउट और फोटो कॉपी की दुकानें थीं।

अब जानते हैं कल और उससे पहले की कार्रवाई

6 नोटिस दिए, नजरअंदाज करने पर पहुंचा बुलडोजर

KGMU प्रशासन का दावा है कि इस कार्रवाई से पहले अतिक्रमणकारियों को 6 बार नोटिस दिए थे। शनिवार को कार्रवाई का नोटिस देने पर झड़प हुई। प्रशासन की टीम पर अवैध कब्जा करने वालों ने हमला बोल दिया। करीब चार घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान पुलिस और PAC बल बुलाना पड़ा। इसके बाद 5 घंटे तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई बुलडोजर से की गई। करीब 10 घंटे से अधिक KGMU में आपाधापी का माहौल रहा। रात 12 बजे तक ट्रॉली और डंपर से अतिक्रमण का मलबा ढोया गया।

12 दुकानें और 40 झुग्गियां तोड़ी गईं

KGMU में नेत्र विभाग के पीछे यह अतिक्रमण किया गया था। करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध निर्माण थे। यहां पर 12 दुकानें थीं। इनमें 4 दुकानें मेडिकल स्टोर की थीं। इसके अलावा प्रिंटिंग,फोटो कॉपी और चाय-पानी और ढाबा थे। मजार के चारों तरफ 40 से अधिक झुग्गियां बसा ली गई थीं। इनमें करीब 100 की संख्या में लोग परिवार के साथ में रह रहे थे। कार्रवाई के बाद लोग यहां से देर रात तक सामान लेकर जाते रहे। पहले इन लोगों ने अतिक्रमण हटाने आए KGMU प्रशासन का विरोध किया था।

—————————-

यह खबर भी पढ़िए…

लखनऊ KGMU में डॉक्टरों को दौड़ाकर पीटा:मजार के पास अतिक्रमण हटाने पर बवाल, दो बुलडोजर से गिराए कब्जे; फोर्स तैनात रही

लखनऊ के KGMU में बनी मजार के आसपास शनिवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। दुकानदारों ने पुलिस के सामने ही प्रोफेसरों और रेजिडेंट डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसमें 2 प्रोफेसर, 1 असिस्टेंट प्रोफेसर और 1 रेजिडेंट डॉक्टर घायल (पूरी खबर पढ़ें )

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

रॉन्ग साइड वालों पर कार्रवाई: शहर में 410 हाई क्वालिटी कैमरों से होगी निगरानी – Gwalior News

रॉन्ग साइड वालों पर कार्रवाई:  शहर में 410 हाई क्वालिटी कैमरों से होगी निगरानी – Gwalior News

रॉन्ग साइड वालों पर कार्रवाई: शहर में 410 हाई क्वालिटी कैमरों से होगी निगरानी – Gwalior News

अब जल्द ही शहर के प्रवेश द्वार से लेकर सभी प्रमुख मार्गों व चौराहों पर हाई क्वालिटी 410 पीडी जेड और ​बुलेट कैमरे लगाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन इन कैमरों के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नए 410 और पुलिस के पुराने 572 में 372

.

इन नए कैमरों में वाहन की नंबर प्लेट को ठीक से पढ़ा जा सकेगा। साथ ही वाहन के अंदर बैठे व्यक्ति की पहचान भी कुछ कैमरों से की जा सकेगी। इन कैमरो के लगने से प्रमुख मार्गों पर रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों‌ पर भी कार्रवाई की जा सकेगी। अपराध कर भागने वाले बदमाशों‌ के वाहन व उन्हें ठीक से चिन्हित कर पकड़ा जा सकेगा। वर्तमान में कैमरों से फुटेज स्पष्ट न आने से बदमाशों की शिनाख्त कर पकड़ने में परेशानी होती थी। 5 दिन पूर्व तिघरा क्षेत्र में दंपत्ति की लूट, महाराजपुरा में महिला व बहोड़ापुर में गहने लूट के प्रकरणों में स्पष्ट फुटेज न मिलने से बदमाश व वाहन चिन्हित न होने से पुलिस पूरे रूट के कैमरों की पड़ताल कर रही है। नए कैमरों से स्पष्ट फुटेज मिलने से यह परेशानी दूर हो जाएगी।

{स्मार्ट सिटी ने 8.47 करोड़, जीएसटी सहित 10 करोड़ रु. का टेंडर निकाला {पुलिस के 572 कैमरों में लगभग 200 खराब

प्रस्तावित स्थल में मुख्य मार्ग, शहर के प्रमुख चौराहे शामिल

{शहर के प्रमुख चौराहे: स्टेशन बजरिया पुलिस चौकी के पास, बारादरी चौराहा, मानसिंह तिराहा न्यू पड़ाव पुल, स्टेट बैंक चौराहा तानसेन नगर, डीडी नगर सिंधिया मूर्ति चौराहा, खुला संतर मुरार, चर्च गेट सीपी कालोनी, गरम सड़क चौराहा मुरार, पाताली हनुमान मंदिर तिराहा, सचिन तेंदुलकर चौराहा, अलापुर चौराहा, अचलेश्वर चौराहा {प्रमुख मार्ग: लोहिया बाजार, कोतवाली थाने के सामने, लक्कड़खाना होटल करतार के पास, धर्मवीर डेयरी के सामने गुढ़ा-गुढ़ी का नाका, चिरवाई नाका, कंपू थाने के सामने, शीतला माता मंदिर गेट शिवपुरी लिंक रोड, मामा का बाजार, महापौर कार्यालय, मोतीमहल रोड, लोको तिराहा, गदाईपुरा तिराहा राठौर मेडिकल स्टोर, शहीद गेट मुरार, स्टेट बैंक तिराहा सिटी सेंटर मैन ब्रांच, मिलेनियम प्लाजा गोविंदपुरी आदि स्थलों पर लगाए जाएंगे।

पुलिस: 40 कैमरे रोज होते हैं खराब शहर में पुलिस के 572 सीसीटीवी कैमरे पुराने होने के कारण लगभग 40 कैमरे रोज मरम्मत कर संचालित होते हैं। कई कैमरों पार्ट स्थायी रूप से खराब हो गए हैं। तकनीकी कारणों से खराब कैमरों की संख्या लगभग 200 है। इन कैमरों का मेटेंनेस करने वाली कंपनी का टेंडर कुछ दिन का ही शेष रहने के कारण कंपनी खराब कैमरों के मेंटेनेंस में दिलचस्पी नहीं ले रही है। इस कारण खराब कैमरों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

2 साल बाद प्रोजेक्ट पर अब अमल शहर में यह कैमरे नो-एंट्री स्थल, सार्वजनिक स्थल, पार्कों, चौराहे-तिराहे आदि स्थानों पर लगाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी ने उक्त प्रोजेक्ट पर 8.47 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का तय किया है। ये राशि जीएसटी सहित 10 करोड़ रुपए हो जाएंगी।स्मार्ट सिटी द्वारा कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट पिछले दो सालों से कागजों में दौड़ रहा है। कभी हां, कभी न के बीच प्रोजेक्ट अंत में फाइनल किया गया है।

100​ खंभों पर लगेंगे, 5 साल का ओएंडएम {हाई सिक्यूरिटी कैमरे लगाने के लिए 100 खंभे भी लगाए जाएंगे। ये 7-8 मीटर के होंगे। उन पर उक्त कैमरों को फीट किया जाएगा। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी पांच साल का ओएंडएम भी उक्त कंपनी को देगी। {मोतीमहल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर से सभी कैमरे जुड़े रहेंगे। यहीं से मॉनीटरिंग की जाएगी। पुलिस चाहेगी तो उसे भी उक्त लिंक से जोड़ दिया जाएगा। {कैमरे में 21 दिन तक का रिकार्ड सुरक्षित तरीके से रहेगा। इसका उपयोग समय आने पर होगी।

जानें कैमरों की खासियत पीटी जेड कैमरा {पेन, टिल्ट और जूम क्षमताओं के साथ कैमरे विस्तृत एरिया को कवर कर सकते हैं। {उच्च गुणवत्ता वाले सेंसर और लेंस के कारण कैमरे स्पष्ट वीडियो और छवियां कैप्चर कर सकते हैं। {ये कैमरे वाहनों की गति और कंपन के बाद भी स्थिर वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। {कैमरों का डिजाइन इस तरह किया है कि मौसम का कोई असर न पड़े। {टेंडर प्रक्रिया पूरी होते प्रस्तावित स्थलों पर कैमरा लगाने का काम शुरू करेगी। अंतिम समय में स्थलों में बदलाव भी किया जा सकता है। {स्मार्ट सिटी प्रभारी सीईओ संघ प्रिय ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी ली,जिसके बाद काम में तेजी आई।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

एन. रघुरामन का कॉलम: जब दर्द का मेल मानवता से होता है तो घाव भरने लगते हैं

एन. रघुरामन का कॉलम:  जब दर्द का मेल मानवता से होता है तो घाव भरने लगते हैं

एन. रघुरामन का कॉलम: जब दर्द का मेल मानवता से होता है तो घाव भरने लगते हैं

  • Hindi News
  • Opinion
  • N. Raghuraman’s Column When Pain Meets Humanity, Wounds Begin To Heal

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एन. रघुरामन, मैनेजमेंट गुरु

एक युवा महिला अपनी मां के साथ एक गुड़िया लेकर होटल की लॉबी में आती है। वह लोरी गा रही होती है और गुड़िया को सचमुच का दूध पिलाती है। रिसेप्शन स्टाफ से मिलने पर वह नम आंखों से कहती है, गुड़िया कुछ पी नहीं रही है, अगर वो मर गई तो क्या होगा? मैं फिर से यह सब नहीं सह पाऊंगी।

छह महीने पहले उसने अपने बच्चे को खो दिया था। दूध पिलाते समय बच्चे का दम घुट गया था। तब से वह रिकवर नहीं कर पाई है। वह गुड़िया ही उसकी हीलिंग का एक तरीका थी। उसके परिवार ने मानसिक उपचार के लिए उस होटल में चेक-इन किया था। राजलक्ष्मी नाम की एक मृदुभाषी हाउसकीपिंग स्टाफ उसके पास आती है और कहती है, मैंने भी सालों पहले अपने बच्चे को खो दिया था।

मैं भी तुम्हारी तरह रोई थी। क्या तुम मुझे अपनी गुड़िया गोद लेने दोगी? मैं उसे दूध पिलाऊंगी, उसके लिए लोरी गाऊंगी… और हो सकता है, जब तुम इसके लिए तैयार होओ तो भगवान तुम्हारे लिए सचमुच का एक बच्चा भेज देंगे। युवती ने उसकी ओर देखा, रुकी और आंखों में आंसू लिए गुड़िया उसे थमा दी।

उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इससे पहले किसी ने उसके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया था। उस दिन राजलक्ष्मी ने उसके साथ घंटों बिताए- उससे बातें की, उसे खाना खिलाया, उसे शांत किया- और यह सब उसकी ड्यूटी के समय के बाद हुआ। उस दिन से युवती दिन में कई बार राजलक्ष्मी से मोबाइल पर बात करने लगी। लेकिन धीरे-धीरे उसके कॉल आना कम हुए और फिर पूरी तरह से बंद हो गए।

छह महीने बाद, होटल को उस युवती की मां का एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था- अब वह ठीक हो रही है, वो फिर से मुस्कराने लगी है और गर्भवती भी है। यह भगवान और राजलक्ष्मी की ओर से एक उपहार है। होटल के जीएम की आंखों में आंसू आ गए और उस दिन उन्होंने वह सबक सीखा, जो अपने लंबे करियर में इससे पहले कभी नहीं सीखा था- हॉस्पिटैलिटी पांच सितारों नहीं, पांच सेकंड के बारे में है। उन्होंने आतिथ्य और दयालुता का वास्तविक अर्थ समझा कि जब पीड़ा का मेल विशुद्ध मानवता से होता है, तो कुछ ठीक होने लगता है।

चेन्नई के रेडिसन ब्लू जीआरटी होटल के बारे में सोशल मीडिया में वायरल हो रही यह कहानी मुझे हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ अपने तमाम अनुभवों की याद दिलाती है। यह 1980 के दशक में मेरी पहली विदेश यात्रा थी। मैं यूएई के दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था।

तब तक मैंने सुना था कि यूएई में सभी स्थानीय कॉल मुफ्त हैं। लेकिन मुझे नहीं पता था कि यूएई के सात अमीरातों के बीच कॉल करना नि:शुल्क नहीं है। मैंने शारजाह में रहने वाले अपने परि​चित को फोन किया और संपर्क हुआ नहीं। मैं परेशान हो गया। मेरे चेहरे पर हैरानी को देखते हुए दुबई हवाई अड्डे पर केरल के एक हाउसकीपिंग स्टाफ ने मुझसे पूछा कि क्या समस्या है।

जब मैंने उन्हें बताया कि मैं कनेक्ट नहीं कर पा रहा हूं, तो उन्होंने कहा कि दूसरे अमीरात के लोगों के साथ नि:शुल्क बात नहीं की जा सकती। जब मैंने कहा कि मेरे पास स्थानीय मुद्रा नहीं है, तो उन्होंने बिना कुछ सोचे अपना एप्रन निकाला, कमीज में अपना हाथ डाला जिसमें कुछ सिक्के रखे थे और मुझे दे दिए।

मैंने पब्लिक बूथ में जाकर अपने परिचित को फोन लगाया और उनसे बात की। जब मैं उस हाउसकीपिंग स्टाफ को धन्यवाद देने के लिए लौटा, तो वे वहां से जा चुके थे। तब से मैं कई बार यूएई गया हूं और आज भी मेरी आंखें एयरपोर्ट में उन्हें ढूंढती रहती हैं। उनका चेहरा मेरी यादों में 1980 के दशक से ही ताजा है।

एक और घटना 2017 के आसपास मुंबई के डीएन रोड मेट्रो स्टेशन पर हुई थी, जब एक हाउसकीपिंग स्टाफ एक विकलांग व्यक्ति को ट्रेन से उठाकर ऑटो स्टैंड तक ले गया था और उसके धन्यवाद कहने का भी इंतजार नहीं किया। चूंकि मैंने अपने मोबाइल पर उनकी तस्वीर खींच ली थी, इसलिए मेट्रो के सीईओ स्व. शुभोदय मुखर्जी को उनका नाम पुरस्कृत करने के लिए सुझाया था।

फंडा यह है कि मुझे अहसास हुआ है निर्धनता में दयालुता उतनी ही सच्ची होती है, जैसे कीचड़ में कमल। क्योंकि जब दर्द का मेल विशुद्ध मानवता से होता है तो घाव भरने लगते हैं।

खबरें और भी हैं…

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News

जुमा, जामा या जामी…संभल मस्जिद का सही नाम क्या: हाईकोर्ट बता चुका है विवादित ढांचा; नया सरकारी साइन बोर्ड लापता – Sambhal News

जुमा, जामा या जामी…संभल मस्जिद का सही नाम क्या:  हाईकोर्ट बता चुका है विवादित ढांचा; नया सरकारी साइन बोर्ड लापता – Sambhal News

जुमा, जामा या जामी…संभल मस्जिद का सही नाम क्या: हाईकोर्ट बता चुका है विवादित ढांचा; नया सरकारी साइन बोर्ड लापता – Sambhal News

‘उन्होंने बिल में 3-डी सेक्शन जोड़ा है। इस कानून पर जिस दिन राष्ट्रपति हस्ताक्षर करेंगे, संभल की मस्जिद वक्फ की नहीं रहेगी। क्योंकि, यह ASI की संरक्षित साइट है। इसलिए संभल की मस्जिद चली गई न वक्फ से। मैंने पहले ही कहा था, संभल जामा मस्जिद नए वक्फ कानू

.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का यह बयान उस दिन सामने आया, जब ASI ने संभल की जामा मस्जिद के लिए नया बोर्ड भिजवाया। विवाद की प्रमुख वजह बोर्ड पर लिखा ‘जुमा मस्जिद’ नाम है।

मस्जिद कमेटी के बोर्डों पर अब तक ‘जामा मस्जिद’ लिखा है। वहीं, ASI के एक डॉक्यूमेंट में ‘जुमा मस्जिद’ और दूसरे में ‘जामी मस्जिद’ लिखा है। जबकि, हाईकोर्ट एक ऑर्डर में इसे ‘विवादित ढांचा’ बता चुका है।

इस विवाद की वजह से ASI का नया साइनबोर्ड लग नहीं पाया है, बल्कि वो ‘लापता’ हो गया है। ये बोर्ड कहां रखा है, कोई बताने को तैयार नहीं।

मस्जिद के नाम को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी के बीच दैनिक भास्कर ने सभी पक्षों से अलग-अलग बातचीत की। इसके नाम से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स की स्टडी की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

ASI का नया बोर्ड, जिस पर जुमा मस्जिद लिखा है।

8 अप्रैल को ASI ने भिजवाया था ‘जुमा मस्जिद’ का नया साइन बोर्ड संभल की जामा मस्जिद मुख्य बाजार मोहल्ला कोटगर्वी में है। यहां आने के 3 रास्ते हैं। मुख्य बाजार की तरफ से आने वाले रास्ते और मस्जिद गेट के ठीक सामने कोने पर हरे रंग के 2 बोर्ड लगे हैं। ये बोर्ड मस्जिद कमेटी ने ही लगाए हैं। इन पर हिंदी और उर्दू में ‘शाही जामा मस्जिद संभल’ लिखा है।

मस्जिद कमेटी भी अपने डॉक्यूमेंट्स में यही नाम लिखती आई है। मंदिर-मस्जिद विवाद से संबंधित जितने भी कोर्ट केस संभल, प्रयागराज और दिल्ली में चल रहे हैं, उनमें मस्जिद कमेटी ने यही नाम लिखवाया है।

मस्जिद के पड़ोस में ही सत्यव्रत पुलिस चौकी बनाई गई है।

मस्जिद के नाम को लेकर विवाद की शुरुआत 8 अप्रैल, 2025 से हुई, जब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने नया साइनबोर्ड भिजवाया। इस बोर्ड पर जामा मस्जिद का नाम ‘जुमा मस्जिद’ लिखा है। ये बोर्ड मस्जिद के सामने ‘सत्यव्रत पुलिस चौकी’ के अंदर रख दिया गया, लेकिन अभी लग नहीं सका है।

16 अप्रैल को ‘दैनिक भास्कर’ ने सत्यव्रत पुलिस चौकी में पहुंचकर इस साइन बोर्ड को ढूंढा, लेकिन नहीं मिला। चौकी के भीतर कोई पुलिसवाला भी मौजूद नहीं था, जो साइन बोर्ड के बारे में कुछ बता सके।

मस्जिद कमेटी ने जो बोर्ड लगवाया है, उस पर शाही जामा मस्जिद संभल लिखा है।

अब सभी पक्षों की बात

मस्जिद कमेटी ने कहा- सही नाम शाही जामा मस्जिद है हमने सबसे पहले इस केस में संभल की ‘जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी’ से बात की। कमेटी के वकील शकील अहमद वारसी बताते हैं- सही नाम तो शाही जामा मस्जिद, संभल है। उच्चारण की गलती हो सकती है। स्पेलिंग मिस्टेक हो सकती है। कोई जुमा मस्जिद कहता है, तो कोई जामी मस्जिद कहता है। लेकिन सही नाम शाही जामा मस्जिद है।

वे आगे कहते हैं- ASI से नया बोर्ड आ गया था। उसे लगाने की तैयारी थी। उससे पहले ही मस्जिद कमेटी की तरफ से आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट में मौखिक ऑब्जेक्शन किया गया। मस्जिद कमेटी ने अनुरोध किया है कि जो नाम पहले था, वही रहने दिया जाए। ASI ने हमें बताया कि उनके 1927 के एक रिकॉर्ड में ये जुमा मस्जिद के नाम से दर्ज है।

ASI के वकील बोले- 1980 के नोटिफिकेशन में जुमा मस्जिद लिखा, इसलिए वही बोर्ड भेजा गया जामा मस्जिद कमेटी के इस दावे को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के वकील विष्णु शंकर शर्मा सिरे से खारिज करते हैं। वह कहते हैं- 25 दिसंबर, 1980 का भारत सरकार का एक नोटिफिकेशन है। इसमें इस इमारत का नाम जुमा मस्जिद नाम से दर्ज है।

स्थानीय लोग इसे आम बोलचाल में शाही जामा मस्जिद कहते हैं। ASI के कुछ रिकॉर्ड में कहीं-कहीं जामी मस्जिद भी लिखा है। एक बोर्ड पहले से मस्जिद के अंदर लगा हुआ है। दूसरा नया साइन बोर्ड मस्जिद के बाहर लगेगा।

25 दिसंबर 1920 को सरकार का नोटिफिकेशन, इसमें सबसे नीचे जुमा मस्जिद संभल लिखा है।

वकील विष्णु शंकर शर्मा ने ‘दैनिक भास्कर’ को भारत सरकार का वो नोटिफिकेशन भी दिखाया, जिसमें जुमा मस्जिद, संभल नाम लिखा है। विष्णु शंकर जैन ने भी माना कि अभी ASI का नया बोर्ड मस्जिद के बाहर नहीं लगा है।

ASI स्मारकों की लिस्ट में जामी मस्जिद नाम संभल की जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताकर हिंदू पक्ष ने नवंबर-2024 में स्थानीय अदालत में 95 पेज की एक याचिका दायर की थी। इसमें ASI की राष्ट्रीय महत्व वाली इमारतों की लिस्ट भी दी गई थी। हमने इस याचिका की स्टडी की। इसके 37 और 44 नंबर पेज पर इस लिस्ट में जामी मस्जिद, संभल लिखा हुआ है। हालांकि ASI के वकील इसको उच्चारण की गड़बड़ी मानते हैं।

ASI की राष्ट्रीय महत्व वाले स्मारकों की सूची में इसका नाम जामी मस्जिद संभल लिखा है।

जब संभल जिला अस्तित्व में नहीं था, तब ये मुरादाबाद जिले के अंतर्गत आता था। हमने साल-1911 में प्रकाशित मुरादाबाद का गजेटियर भी देखा। इसमें पेज नंबर- 250 के आसपास संभल की इस मस्जिद को लेकर काफी कुछ लिखा हुआ है। लेकिन, यहां जामा या जामी की बजाय सिर्फ ‘मस्जिद’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

संभल की जामा मस्जिद मुख्य बाजार मोहल्ला कोटगर्वी में स्थित है।

हाईकोर्ट ने एक ऑर्डर में बताया था विवादित ढांचा इस मस्जिद का सही नाम क्या है? पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी यही पूछा था। दरअसल, संभल की स्थानीय अदालत, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मस्जिद से जुड़े कई प्रकरणों पर अलग-अलग सुनवाई चल रही है। मस्जिद कमेटी की एक याचिका पर ASI के वकील मनोज कुमार सिंह ने आपत्ति जताई।

उन्होंने कहा कि ASI के दस्तावेजों में मस्जिद का नाम जुमा मस्जिद लिखा है। सेक्रेटरी ऑफ स्टेट और मस्जिद के मुतवल्ली के बीच 1927 में हुए करार में भी जुमा मस्जिद लिखा है। जबकि हाईकोर्ट में याचिका जामी मस्जिद के नाम से दाखिल हुई है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट का 4 मार्च 2025 का ऑर्डर, इसमें मस्जिद को ‘विवादित ढांचा’ कहकर संबोधित किया गया है।

इस पर जब हाईकोर्ट ने पूछा कि मस्जिद का सही नाम क्या है तो उस पक्ष के सीनियर वकील एसएफए नकवी ने इसे जामा मस्जिद बताया। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में संशोधन अर्जी देंगे। हिंदू पक्ष की तरफ से सीनियर वकील हरिशंकर जैन ने 4 मार्च को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि जिसका विवाद चल रहा है, उसे मस्जिद नहीं विवादित ढांचा कहा जाए। इसके बाद जब शाम को कोर्ट ऑर्डर जारी हुआ। उसमें मस्जिद को विवादित ढांचा कहकर संबोधित किया गया।

बोर्ड कहां गया, किसी को कुछ नहीं पता 8 अप्रैल को ASI की तरफ से जो नया साइन बोर्ड भेजा गया, वो कहां है? यह जानने के लिए हमने संभल की उप जिला मजिस्ट्रेट (SDM) वंदना मिश्रा से बात की। उन्होंने कहा- इसकी मुझे जानकारी नहीं है। ASI वाले ही इस बारे में कुछ बता सकते हैं।

हमने इस बारे में संभल पुलिस स्टेशन के कई लोगों से बातचीत करने का प्रयास किया। सत्यव्रत पुलिस चौकी इसी के अंतर्गत आती है, जहां पर ये साइन बोर्ड रखा हुआ था। लेकिन, किसी भी पुलिसकर्मी ने हमें ये नहीं बताया कि साइन बोर्ड अब कहां है? फिलहाल मस्जिद के नाम को लेकर इस कंट्रोवर्सी मुद्दे पर कोई बोलने को तैयार नहीं।

———————–

ये खबर भी पढ़ें…

यूपी टॉपर का घर टूटा, बिजली भी नहीं, महक के पिता की पान की दुकान; बोली- पापा कहते थे- तुम सिर्फ पढ़ो

प्रयागराज की महक जायसवाल ने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में स्टेट टॉप किया। रिजल्ट आने के बाद जब महक कॉलेज कैंपस में आईं, तो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं थीं। लोग उनकी फोटो खींचने को उतावले थे। महक ने मुस्कराते हुए विक्ट्री साइन बनाया।महक ने 97.20% मार्क्स हासिल किए हैं। इसके लिए उन्होंने कितनी मेहनत की? माता-पिता ने किस तरह साथ दिया? स्कूल के टीचर्स का कितना सहयोग रहा? पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Dennis Lingo Men’s Full Length Cotton Poly Slim Fit Jeans

Dennis Lingo Men’s Full Length Cotton Poly Slim Fit Jeans


Price: ₹2,799 - ₹840.00
(as of Apr 27, 2025 00:04:53 UTC – Details)



About us
Dennis Lingo brings to you Denim Jeans. It is a regular-length jeans Straight and mid-rise. These are stylish jeans featuring a buttoned waist, a flat front, and 5 pockets. It can be the perfect addition to your wardrobe.
Features:
It assures a soft and smooth touch against the skin. These jeans go well with a T-shirt, a casual shirt, and sneakers. It helps to give you a trendy casual look. You can wear it at work, or you are off duty. These are good-quality casual jeans for men for a classy and fashionable look.
It is comfortable at the hip and tapered below the knee. Its material is lightweight material for uninterrupted breathability and offers superior comfort. It is relaxed pants, easy to style, and looks great with anything.
Care Instructions:
Suitable for machine wash. Please do not bleach these pants and warm iron if necessary.
Date First Available ‏ : ‎ 20 December 2023
Manufacturer ‏ : ‎ Sri Maruthi Creation
ASIN ‏ : ‎ B0CQN89YZT
Item model number ‏ : ‎ DLMJNS23089_BK_32
Country of Origin ‏ : ‎ India
Department ‏ : ‎ Men
Manufacturer ‏ : ‎ Sri Maruthi Creation, Sri Maruthi Creation, 2&46, 2nd floor,Kachohalli Main Road, Bengaluru,Karnataka,India, 560091
Packer ‏ : ‎ Sri Maruthi Creation, 2&46, 2nd floor,Kachohalli Main Road, Bengaluru,Karnataka,India, 560091
Item Dimensions LxWxH ‏ : ‎ 70 x 5 x 86 Centimeters
Net Quantity ‏ : ‎ 1.00 Count
Included Components ‏ : ‎ Jeans
Generic Name ‏ : ‎ Jeans

6 माह में 25% की दर से हो रहा इजाफा : नामेशाह – Amritsar News

6 माह में 25% की दर से हो रहा इजाफा : नामेशाह – Amritsar News

6 माह में 25% की दर से हो रहा इजाफा : नामेशाह – Amritsar News

गुरमीत लूथरा | अमृतसर स्वर्णकारों ने दीवाली तक सोने का मूल्य 1.25 लाख रुपए प्रति दस ग्राम होने की संभावना जताई है। उन्होंने सोने के दामों में उछाल आने की उम्मीद के चलते ग्राहकों को 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर सोने की थोड़ी-बहुत खरीद अवश्य

.

इस शुभ दिन के लिए पंजाब स्वर्णकार संघ, जिला स्वर्णकार संघ एवं अन्य ज्यूलर्स ने अक्षय तृतीया के इस शुभ दिन पर सोने अथवा आभूषणों की खरीद करने के चाहवान ग्राहकों को 28 अप्रैल से 5 मई तक सोने की खरीद पर यकीनी तौर पर कोई न कोई गिफ्ट भी प्रदान करने का ऐलान किया है।

यह घोषणा स्वर्णकारों ने दैनिक NEWS4SOCIALके स्थानीय रणजीत एवेन्यू स्थित मुख्यालय में शनिवार को आयोजित फोकस ग्रुप डिस्कशन के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए किया। स्वर्णकार संघ के वरिष्ठ उपप्रधान नरेश कुमार जंगी व उपप्रधान इंद्रजीत सिंह बौबी ने कहा कि वाहन हो या मोबाइल शोरूम से खरीद करने के तुरंत बाद दामों में कटौती हो जाती है, इन्हें चंद दिनों या महीनों में बेचने जाओ तो रिसेल में दामों में 50 %तक की कमी आ जाती है।

जबकि सोने को बेचने जाएं तो पहले वाले दाम पर की गई खरीद से 20-25 % ज्यादा मूल्य पर ही बिकता है। यहां तक कि डायमंड खरीदने के बाद बेचते समय उस दाम पर नहीं बिकता है जिस दाम पर खरीदा गया हो। इसलिए सोने के दामों में कटौती आने संंबंधी अफवाहों में न आएं ।

एसोसिएशन के उपप्रधान गौरव बब्बर और महासचिव अमित सेठ ने कहा कि सोना सदैव विश्वसनीय कारोबारियों से ही खरीदना चाहिए क्योंकि स्थानीय दुकानदार और शोरूम मालिक हालमार्क टेस्टड सोना ही बेचते हैं, सोने पर उनकी विश्वसनीयता की मोहर लगी होती है।

बेशक सरकारी तौर से सोने पर मोहर लगी होने के बाद ही सोना बिक्री के लिए कारोबारियों के पास पहुंचता है लेकिन कारोबारियों के विश्वास की मोहर ही ग्राहक के लिए सबसे बड़ा विश्वास होता है। इसलिए सोना बड़ी कंपनियों की बजाए अपने विश्वास के कारोबारियों से खरीदना ही बेहतर है।

होलमार्क चेक करने व असली सोने की परख के बाद ही दुकानदार अपने ग्राहक को सोना देते हैं। दुकानदार ग्राहक प्रति न सिर्फ वफादार होता है। इंडिया बिलियन्स एंड ज्यूलर्स एसोसिएशन की प्रदेश इकाई के प्रधान एवं गोगी ज्यूलर्स के एमडी रवि हांडा ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ग्राहकों को 28 अप्रैल से अगले एक सप्ताह के लिए ग्राहकों को सोने की खरीद पर कोई न कोई यकीनी गिफ्ट देंगे।।

यही नहीं आभूषणों की खरीद-फरोख्त पर 5 मई तक लेबर चार्जस भी ग्राहक से नहीं वसूलेंगे। उन्होंने सलाह दी कि सोने में कभी घाटा नहीं होता, इसलिए इसकी पैनिक सेल कभी नहीं करनी च​िाहए। ग्रुप डिस्कशन में शामिल स्वर्णकार अश्वनी नामेशाह, अश्वनी कालेशाह, रवि हांडा, नरेश कुमार जंगी, गौरव बब्बर, इंद्रजीत बौबी व अमित सेठी ।

सोना यानी विश्वास और आर्थिक सुरक्षा : बब्बर, अमित पंजाब स्वर्णकार संघ के प्रदेश प्रधान अश्वनी नामेशाह ने खुलासा किया कि हर छह माह में सोने के दामों में 25 % की बढ़ौतरी हो रही है। अप्रैल 2024 में 60 हजार प्रति दस ग्राम था, जो नवंबर 2024 की दीवाली तक 73 हजार पार हो गया।

जबकि अब अप्रैल 2025 के अंत तक फिर से 25 % तक की ग्रोथ के साथ एक लाख प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है। उन्होंने दावा किया कि 20 अक्टूबर तक 1.25 लाख रुपए प्रति दस ग्राम होना तय है। पंजाब स्वर्णकार संघ के जिला प्रधान अश्वनी कालेशाह ने सोने की तुलना नकद लक्ष्मी से करते हुए कहा कि सोने में निवेश सर्वोत्तम है, निवेशक सबसे ज्यादा निवेश सोने में कर रहे हैं।

वजह साफ है, पिछले एक साल में सोने ने निवेशकों को 25 % तक रिटर्न दी है, जोकि विश्व स्तरीय रिकार्ड है। सोना संकटमोचन है, जब मर्जी इसे कैश कर भूनाया जा सकता है। बैंक भी शाम के चार बजते बजते नकदी देना बंद कर देते हैं जबकि सोने की बिक्री के एवज में 24 घंटे नकद भुगतान लिया जा सकता है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

पापा के संघर्ष और खेती से जुड़ाव ने दी ताकत: ‘मिस वर्ल्ड 2025’ में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी नंदिनी गुप्ता, बोलीं- 10 साल से था यह सपना

पापा के संघर्ष और खेती से जुड़ाव ने दी ताकत:  ‘मिस वर्ल्ड 2025’ में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी नंदिनी गुप्ता, बोलीं- 10 साल से था यह सपना


पापा के संघर्ष और खेती से जुड़ाव ने दी ताकत: ‘मिस वर्ल्ड 2025’ में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी नंदिनी गुप्ता, बोलीं- 10 साल से था यह सपना

1 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

मिस इंडिया 2023 का खिताब जीतने वाली नंदिनी गुप्ता आज मिस वर्ल्ड के मंच पर देश को रिप्रेजेंट करने के लिए तैयार हैं।

नंदिनी ने दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत में अपने प्रोजेक्ट ‘एकता’, ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ मिशन, मिस वर्ल्ड की तैयारियों, संघर्षों और अपनी प्रेरणाओं के बारे में खुलकर बात की। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

ब्यूटी विद ए पर्पससिर्फ सुंदरता नहीं, एक सोच है

नंदिनी ने कहा कि मिस वर्ल्ड सिर्फ सुंदरता नहीं, बल्कि उद्देश्य की बात करती है। हर प्रतिभागी ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ के तहत एक प्रोजेक्ट लाती है।

इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरा प्रोजेक्ट ‘एकता’ मेरे चाचाजी से प्रेरित है। उन्हें पोलियो है, बोलने में दिक्कत होती है और बौद्धिक अक्षमताएं भी हैं। बचपन से देखा है कि लोग उन्हें नजरअंदाज करते थे, उनका मजाक उड़ाते थे। यही सब देखकर मेरे दिल में यह ख्याल आया कि कुछ करना चाहिए।

‘एकता’ यानी एकजुटता। इस प्रोजेक्ट के जरिए नंदिनी अब तक 3000 से ज्यादा बच्चों और 50 से अधिक शिक्षकों से मिल चुकी हैं। वह 8 से ज्यादा गैर-सरकारी ऑर्गेनाइजेशन के साथ भी काम कर रही हैं।

‘मैंने महसूस किया कि इन बच्चों को सहानुभूति नहीं, सहयोग चाहिए। मैं चाहती हूं कि वे खुद को आत्मनिर्भर महसूस करें। इसलिए मेरा सपना है कि सरकार भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए अलग स्कूल न बनाए, बल्कि उन्हें सामान्य स्कूलों के अलग हिस्से में पढ़ाए। इससे वे भी सम्मानित महसूस करेंगे।’

10 साल की उम्र में तय किया था सपना- मिस वर्ल्ड बनना है

नंदिनी ने बताया कि जब वह 10 साल की थीं, तब पहली बार ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म ‘देवदास’ में देखा था। ‘मुझे उनकी खूबसूरती ने बहुत प्रभावित किया। जब मम्मी ने बताया कि वह मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं, तो पहली बार इस ताज के बारे में जाना। उस वक्त ताज, गाउन और मेकअप ही सब कुछ लगता था। पर जब खुद तैयारी शुरू की, तब समझ आया कि असली सुंदरता आपकी मेहनत और आपकी सोच होती है।’

जब मम्मी ने बताया कि वह भी मिस मध्य प्रदेश रह चुकी हैं

नंदिनी के लिए एक इमोशनल मोमेंट तब आया, जब उन्होंने मिस इंडिया का ताज जीत लिया और एक हफ्ते बाद मम्मी ने बताया कि वे भी 21 साल की उम्र में मिस मध्य प्रदेश बनी थीं।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन वे मिस इंडिया में हिस्सा नहीं ले सकीं, क्योंकि तब घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और समाज का नजरिया भी अलग था। मुझे यह सुनकर हैरानी हुई कि मम्मी ने कभी अपने सपनों का बोझ मुझ पर नहीं डाला। अब जब मैं मिस वर्ल्ड में जा रही हूं, तो मैं उनके भी सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रही हूं।’

मुंबई में खुद को बनाना सबसे बड़ा संघर्ष था

नंदिनी ने अपने संघर्षों पर खुलकर बात करते हुए कहा, ‘सबसे बड़ा चैलेंज था- अपने घर से बाहर निकलना और एक नए शहर में खुद को साबित करना। मैं कोटा जैसी जगह से आती हूं, जहां 9 बजे रात को सब सो जाते हैं।

मुंबई में तो रात 9 बजे के बाद जिंदगी शुरू होती है। यह शहर कभी नहीं सोता और इसी में आपको अपनी पहचान बनानी होती है। मैं रोज खुद से वादा करती हूं कि आज कुछ नया सीखूंगी, खुद पर काम करूंगी और एक बेहतर इंसान बनूंगी।’

पापा ने हमें बेटियों की तरह नहीं, बेटों की तरह पाला

नंदिनी ने बताया कि उनके पापा किसान हैं और हमेशा से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते थे। ‘जब गांव के लोग पूछते थे कि आपके घर बेटा नहीं है, तो पापा कहते थे- मेरी बेटियां ही मेरा गर्व हैं। उन्होंने हमें ट्रैक्टर चलाना सिखाया, हार्वेस्टर चलाना सिखाया। वो कहते थे कि एक लड़की को हर चीज का ज्ञान होना चाहिए, सिर्फ इसलिए नहीं कि जरूरत पड़े, बल्कि ताकत के लिए।’ उन्होंने यह भी बताया कि अब पापा उनसे ज्यादा उनके सपनों में विश्वास करते हैं और हर कदम पर उनका साथ देते हैं।

आज भी मेरे पिताजी खेती करते हैं

नंदिनी ने बड़े गर्व से बताया, ‘मेरे पिताजी आज भी खेती करते हैं। मेरे दादाजी 92 साल की उम्र में भी खेतों में जाते थे। हमारा परिवार जमीन से गहरा जुड़ा हुआ है और शायद यही जुड़ाव मुझे भी जमीन से जोड़े रखता है।’

मिस वर्ल्ड की तैयारी किसी त्योहार की तरह कर रही हूं

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर नंदिनी ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है जैसे दिवाली से पहले की तैयारियां चल रही हों। 10 दिन बाद 120 देशों के प्रतिभागी भारत आने वाले हैं और मुझे लग रहा है जैसे 120 मेहमान मेरे घर आ रहे हैं। मैं चाहती हूं कि भारत की मेहमाननवाजी का वो जादू सबको दिखाऊं, खासतौर पर अपने राजस्थानी अंदाज में।’

अगर अच्छा रोल मिला, तो फिल्मों में भी काम करना चाहूंगी

बॉलीवुड या फिल्मों में जाने के सवाल पर नंदिनी ने खुलकर कहा, ‘अगर अच्छा मौका मिला, तो जरूर काम करना चाहूंगी। चाहती हूं कि सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि ऐसे किरदार करूं जो मुझे निखारें, मुझे कुछ नया सिखाएं। साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड दोनों में काम करने का सपना है।’

अब मुझे लगता है- मैं जैसी हूं, वैसी ही काफी हूं

नंदिनी ने बताया कि पेजेंट्री ने उन्हें आत्मविश्वास दिया। ‘पहले मैं सोचती थी कि लोग क्या कहेंगे, अब सोचती हूं कि लोग क्या कहेंगे कि मैं कितना अच्छा कर रही हूं। माइक उठाते वक्त अब वो डर नहीं लगता। अब मैं खुद के लिए जी रही हूं और चाहती हूं कि जो भी लड़की साधारण पृष्ठभूमि से आती है, उसे लगे कि वह भी कुछ कर सकती है।’

प्रियंका चोपड़ा मेरी प्रेरणा हैं

इंटरव्यू के आखिर में नंदिनी ने कहा, ‘हर इंटरव्यू से पहले मैं प्रियंका चोपड़ा के स्पीचेस सुनती हूं। वो जिस आत्मविश्वास और गर्व के साथ अपनी बात रखती हैं, वही मेरी प्रेरणा है। उनसे यह सीखा है कि सपनों को जिंदा रखना है और दुनिया को दिखाना है कि हम भी किसी से कम नहीं।’

खबरें और भी हैं…

Kravio Premium Thai Chilli & Imli Khatta Meetha Roasted Cashew Nuts (2 X 200g) | Zero Cholesterol Natural Jumbo Size Whole Kaju Nuts & Dry Fruits | Rich in Protein, Crunchy Delicious Healthy Snacks

Kravio Premium Thai Chilli & Imli Khatta Meetha Roasted Cashew Nuts (2 X 200g) | Zero Cholesterol Natural Jumbo Size Whole Kaju Nuts & Dry Fruits | Rich in Protein, Crunchy Delicious Healthy Snacks


Price: ₹790 - ₹395.00
(as of Apr 26, 2025 23:54:59 UTC – Details)



Meet Kravio – your new snacking obsession brought to you by the TGI Group – one of the world’s top edible nut processors with nearly three decades of expertise. Our hand-picked cashews are packed carefully in state-of-the-art facilities so that you can get the indulgence you deserve, sealed by our promise of quality. Enjoy them as an anytime snack without any worries! Kravio’s got you covered! Experience the delightful fusion of sweet, spicy & tangy flavors in our Thai Chilli and Imli Khatta Meetha Cashews. Guaranteed to keep you coming back for more. Dive into guilt-free snacking because it’s simply irresistible!
TASTY DELIGHT: Delightful fusion of natural sweetness of cashews, spicy & tangy flavors in our Kravio Thai Chilli & Imli Khatta Meetha Cashews! Premium spices, non-sticky and always fresh!
HEALTHY SNACKING: Roasted, not fried, zero cholesterol, plant based protein, rich source of fiber, no artificial colours, no added sugar, no trans fats & no added preservatives.
PREMIUM QUALITY: Quality controlled from farm to you, flavourful and king size crunchy kaju/cashew nuts delivering health friendly snack.
ANYTIME SNACKING: Made for those moments when you crave for something to munch. Shaitaani Bhookh Bhagao, with Kravio! Healthy & Tasty. Happy guilt free bingeing to you!
ALWAYS FRESH: Made in small batches, cashews hand-picked in our farms, roasted not fried and brought straight to you.
SEAL OF PURITY: Packed in resealable tamper-proof nitrogen blanketed pouches, after opening, keep in a cool and dry place for longer life and quality.

आज का एक्सप्लेनर: पाकिस्तानियों का वीजा आज खत्म, जिन्होंने भारत नहीं छोड़ा उनका क्या होगा; सीमा हैदर जैसों के साथ क्या करेगी सरकार

आज का एक्सप्लेनर:  पाकिस्तानियों का वीजा आज खत्म, जिन्होंने भारत नहीं छोड़ा उनका क्या होगा; सीमा हैदर जैसों के साथ क्या करेगी सरकार

आज का एक्सप्लेनर: पाकिस्तानियों का वीजा आज खत्म, जिन्होंने भारत नहीं छोड़ा उनका क्या होगा; सीमा हैदर जैसों के साथ क्या करेगी सरकार

पहलगाम हमले के बाद भारत ने जो 5 पॉइंट एक्शन लागू किया, उसमें एक अहम फैसला था- पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करना। ज्यादातर वीजा धारकों के देश छोड़ने के लिए आज यानी 27 अप्रैल की डेडलाइन रखी गई है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी सभी मुख्यमंत्रियों से कह दिया है

.

डेडलाइन के बाद भी भारत में बचे पाकिस्तानियों का क्या होगा और सीमा हैदर जैसों के साथ क्या करेगी सरकार; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर में…

सवाल-1: किन पाकिस्तानी नागरिकों का भारत वीजा आज खत्म हो रहा है? जवाबः भारत की नेशनल सिक्योरिटी पर फैसला लेने वाली सबसे बड़ी बॉडी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने पाकिस्तान से जुड़े 5 बड़े फैसले लिए। इनमें पाकिस्तानी नागरिकों का इंडियन वीजा रद्द करना भी शामिल था।

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 23 अप्रैल को बताया था कि पाकिस्तानी नागरिकों के 14 कैटेगरी के वीजा रद्द किए जाएंगे। 13 कैटेगरी के वीजाधारकों को 25 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा। हालांकि इसे 2 दिन बढ़ा दिया गया। यानी आज इन लोगों को हर हाल में भारत छोड़ना होगा।

  • SAARC वीजा: 1992 में SAARC वीजा छूट स्कीम शुरू हुई, ताकि बार-बार वीजा प्रोसेस की जरूरत न पड़े। इनमें जज, खिलाड़ी जैसे हाई-प्रोफाइल लोग शामिल होते हैं। इनमें आम नागरिक शामिल नहीं हैं।
  • बिजनेस वीजा: भारत में बिजनेस के लिए आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए।
  • विजिटर वीजा: परिवार या रिश्तेदारों से मिलने के लिए जारी किए जाते हैं।
  • जर्नलिस्ट वीजा: न्यूज एजेंसी, मीडिया और पत्रकारिता से जुड़े लोगों के लिए।
  • कॉन्फ्रेंस वीजा: सेमिनार या सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए।
  • ट्रांजिट वीजा: भारत के रास्ते तीसरे देश जाने के लिए।
  • ग्रुप टूरिस्ट वीजा: पाकिस्तानी पर्यटकों के ग्रुप को भारत में घूमने के लिए।
  • माउंटेनियरिंग वीजा: भारत में माउंटेन ट्रैकिंग के लिए आने वाले विदेशियों के लिए।
  • फिल्म वीजा: भारत में फिल्म, टीवी शो या सिनेमैटिक एक्टिविटी के लिए।
  • स्टूडेंट वीजा: यह भारत में पढ़ाई करने के लिए विदेशी छात्रों को दिया जाता है।
  • पिलग्रिम और ग्रुप पिलग्रिम वीजा: किसी एक पाकिस्तानी नागरिक या ग्रुप को भारत में तीर्थयात्रा करने के लिए।
  • वीजा ऑन अराइवल: यह वीजा भारत में आने पर ही मिल जाता है। हालांकि पाकिस्तान के लिए वीजा ऑन अराइवल पर पाबंदी है।

ये तस्वीर 24 अप्रैल की है। अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर बनी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) से पाकिस्तान लौटते लोग।

सवाल-2: किन पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 29 अप्रैल तक की मोहलत है? जवाबः भारत सरकार पाकिस्तानी नागरिकों को इलाज के लिए मेडिकल वीजा जारी करती है। एक मरीज के साथ मैक्सिमम 2 अटेंडेंट्स या परिजनों की एंट्री होती है। इन्हें भी देश छोड़ने के लिए 29 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है।

मानवीय आधार पर इन नागरिकों को अन्य वीजा होल्डर्स की तुलना में 2 दिन ज्यादा दिए, ताकि वे अपना इलाज पूरा कर सकें और सुरक्षित वापस जा सकें। मेडिकल वीजा धारकों को अपने इलाज के दस्तावेज तैयार रखने को कहा गया है, ताकि जांच के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।

इसके अलावा नई दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन के डिफेंस, नेवी और एयरफोर्स के डिप्लोमैट्स को ‘अन वॉन्टेड पर्सन’ घोषित किया गया। इन्हें 30 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा।

पाकिस्तान से भारत आया परिवार, जिसे वापस पाकिस्तान भेजा जा रहा है।

सवाल-3: भारत सरकार ने किन पाकिस्तानी नागरिकों को फिलहाल देश छोड़ने के आदेश से बाहर रखा है? जवाबः भारत सरकार ने फिलहाल लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) धारक पाकिस्तानी नागरिकों को आदेश से बाहर रखा है। LTV उन पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों (विशेष रूप से हिंदुओं) को दिए जाते हैं, जो पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत में हमेशा के लिए रहना चाहते हैं।

लॉन्ग टर्म वीजा के तहत भारत सरकार आमतौर पर उन लोगों को शरण देती है, जो अपने देश में सुरक्षित नहीं है। LTV होल्डर्स भारत में लंबे समय तक रह सकते हैं और नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनमें ज्यादातर पाकिस्तानी हिंदू शामिल होते हैं, जो राजस्थान, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों में बसे हैं। सितंबर 2024 में गृह मंत्रालय ने 145 पाकिस्तानी हिंदुओं को LTV दिया था।

इसके अलावा पाकिस्तान के डिप्लोमैट्स या काउंसलर इस आदेश से बाहर हैं। इन अधिकारियों को इंटरनेशनल डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल के तहत किसी अन्य देश में नियुक्त किया जाता है। इनके लिए भारत छोड़ने की समय-सीमा अलग से तय की जाएगी।

सवाल-4: डेडलाइन खत्म होने के बाद भी जो पाकिस्तानी भारत नहीं छोड़ेंगे, उनके साथ क्या होगा? जवाबः सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील अश्विनी दुबे कहते हैं, ‘भारत सरकार ने जिन पाकिस्तानी नागरिकों को देश से जाने के लिए कहा है, अगर वह आदेश का उल्लंघन करते हैं, तो उन्हें ‘गैर-कानूनी विदेशी’ माना जाएगा। ऐसे पाकिस्तानी नागरिक नए इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट 2025 के तहत अपराधी माने जाएंगे। इन्हें 1 से 5 साल तक जेल या 10 से 50 हजार रुपए तक जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। सजा पूरी करने के बाद भारत सरकार उन्हें पाकिस्तान डिपोर्ट कर देगी।’

भारत में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट, 2025 विदेशी नागरिकों के आने, रहने और जाने को कंट्रोल करता है। इसका मकसद देश की सुरक्षा को बनाए रखना और जासूसी और तस्करी जैसे कामों को रोकना है। नए कानून को 4 पुराने कानूनों से रिप्लेस किया गया-

  • फॉरेनर्स एक्ट, 1946
  • पासपोर्ट (एंट्री इनटू इंडिया) एक्ट, 1920
  • रजिस्ट्रेशन ऑफ फॉरेनर्स एक्ट, 1939
  • इमिग्रेशन (कैरियर्स लायबिलिटी) एक्ट, 2000

इसके तहत वह व्यक्ति ‘विदेशी’ है, जो भारत का नागरिक नहीं है। इसमें पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं। अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक वैध वीजा के बिना या वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रहता है, तो वह ‘गैरकानूनी विदेशी’ माना जाता है।

इस कानून के तहत अगर कोई विदेशी कानून का उल्लंघन करता है तो उसे अधिकतम 5 साल तक जेल और 10 हजार से 50 हजार रुपए तक जुर्माना हो सकता है। सजा पूरी करने के बाद अपराधी को देश से निकाल दिया जाता है और भारत में हमेशा के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है।

सवाल-5: अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर जैसे मामलों में क्या करेगी सरकार? जवाबः सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ए.पी. सिंह कहते हैं, ‘सीमा हैदर भारतीय हैं, वो भारतीय मीणा की मां है। भारत में उनका पति है, ससुराल है और यहीं शादी हुई है। उन्होंने अपना धर्म भी बदल लिया है। वे सनातन धर्म के रीति-रिवाज और परंपराओं के अनुसार रह रही हैं। ऐसे में उनका पाकिस्तान जाने का कोई सवाल पैदा नहीं होता।’

ए.पी. सिंह ने कहते हैं, ‘सीमा हैदर का मामला अलग है, क्योंकि वे बिना वीजा के भारत आई थीं। सीमा नेपाल के रास्ते भारत आईं और हिंदू धर्म अपनाकर नेपाल में सचिन के साथ शादी की। फिर भारत आकर यहां शादी की। वे अपने सारे डॉक्यूमेंट्स भारत सरकार, गृह मंत्रालय और ATS को सौंप चुकी हैं। सीमा ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन दिया है, जिस पर राष्ट्रपति की मुहर लगना बाकी है। कोर्ट के आदेश पर वे रबूपुरा में रह रही हैं और अदालत के आदेश का पालन कर रही हैं।’

अश्विनी दुबे ने कहा,

सीमा हैदर जैसे मामलों में सरकार जांच के बाद फैसला करेगी। सीमा की नागरिकता के लिए एप्लिकेशन राष्ट्रपति के पास पेंडिंग है। इसके अलावा भी कई केस हैं, जिन पर सुनवाई बाकी है। ऐसे में इन केसों की जांच होगी, फिर तय किया जाएगा कि इन्हें डिपोर्ट करना है या नहीं।

QuoteImage

सीमा हैदर पति सचिन के साथ।

सवाल-6: जिन पाकिस्तानियों ने वीजा एक्सटेंशन के लिए आवेदन कर रखा है, उनके साथ क्या होगा? जवाबः अब वीजा एक्सटेंशन जैसे आवेदनों का कोई मतलब नहीं होगा। एक बार रद्द हुआ वीजा एक्सटेंड नहीं हो सकता। ऐसे पाकिस्तानी नागरिक जिन्होंने भारतीय वीजा एक्सटेंड करने का आवेदन दिया था, उन्हें भी 27 अप्रैल तक वापस पाकिस्तान लौटना होगा। उनके वीजा एक्सटेंशन आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

******

रिसर्च सहयोग- श्रेया नाकाड़े

——————-

पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी अन्य खबर पढ़ें

आज का एक्सप्लेनर: फाइटर जेट्स तैयार, बॉर्डर अलर्ट, सर्वदलीय बैठक और PM मोदी का बयान; क्या कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रहा भारत

भारत ने अपने राफेल विमान युद्धाभ्यास में उतार दिए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। सरकार ने सभी दलों की बैठक बुलाकर चर्चा की है। रूस की मीडिया का कहना है कि दो न्यूक्लियर देशों के बीच कुछ बड़ा होने वाला है। पूरी खबर पढ़ें…

अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने: यूनियन बैंक में FD कराने पर 6.75% ब्याज मिलेगा, 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 लॉन्च

अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने:  यूनियन बैंक में FD कराने पर 6.75% ब्याज मिलेगा, 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 लॉन्च

अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने: यूनियन बैंक में FD कराने पर 6.75% ब्याज मिलेगा, 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 लॉन्च

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update, Share Market, Anant Ambani, 2025 Royal Enfield Hunter 350

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर अनंत अंबानी से जुड़ी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शनिवार को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया। अनंत 1 मई से 5 साल के लिए इस पद पर रहेंगे। 2023 से वे कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। इस बदलाव के बाद बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से 7.15% तक का सालाना ब्याज मिलेगा। ब्याज दरों में बदलाव 3 करोड़ से कम की FD पर किया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी: रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने; 1 मई से संभालेंगे पद, 5 साल का कार्यकाल

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शनिवार को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया। अनंत 1 मई से 5 साल के लिए इस पद पर रहेंगे। 2023 से वे कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। रिलायंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।

कंपनी ने बताया, ‘रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 25 अप्रैल को अपनी बैठक में ह्यूमन रिसोर्स, नॉमिनेशन एंड रिम्यूनरेशन कमेटी की सिफारिश पर विचार किया और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत एम. अंबानी को होल टाइम एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. यूनियन बैंक ने FD की ब्याज दरों में कटौती की: अब 1 साल की FD कराने पर 6.75% ब्याज मिलेगा, देखें नई इंटरेस्ट रेट्स

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। इस बदलाव के बाद बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से 7.15% तक का सालाना ब्याज मिलेगा। ब्याज दरों में बदलाव 3 करोड़ से कम की FD पर किया है। RBI के रेपो रेट में कटौती के बाद अब बैंक भी FD की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी: सोना 721 रुपए महंगा होकर 95,631 रुपए पर पहुंचा, चांदी 97,684 रुपए किलो बिक रही

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 19 अप्रैल को सोना 94,910 रुपए पर था, जो अब (26 अप्रैल) को 95,631 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 721 रुपए बढ़ी है। वहीं इस हफ्ते 22 अप्रैल को सोने ने 99,100 रुपए का ऑल टाइम हाई भी बनाया था।

वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 95,151 रुपए पर थी, जो अब 97,684 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 2,533 रुपए बढ़ी है। वहीं 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 रुपए ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.50 लाख: अपडेटेड बाइक में मॉडिफाइड रियर सस्पेंशन और LED हेडलैंप, 36.2kmpl का माइलेज

रॉयल एनफील्ड ने शनिवार (26 अप्रैल) को अपनी एंट्री लेवल रेट्रो स्टाइल वाली मोटरसाइकिल हंटर 350 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दिल्ली और मुंबई में हुए हंटरहुड फेस्टिवल में अपने एंट्री-लेवल मॉडल को मॉडिफाइड रियर सस्पेंशन, LED हेडलैंप और नए फीचर्स के साथ पेश किया।

बाइक में 3 नए कलर शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही अब हंटर 6 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। बाइक को तीन वैरिएंट- फैक्ट्री, डैपर, रिबेल में उतारा है। इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए रखी गई है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पहली बार 2022 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से अब तक इसकी दुनियाभर में 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. वैगन आर, फ्रॉन्क्स, XL6 और अर्टिगा 14,000 तक महंगी हुईं: मारुति ने साल में तीसरी बार बढ़ाई कीमतें, रॉ मटेरियल के दाम बढ़ने के बाद फैसला

मारुति सुजुकी ने अपने लाइनअप में शामिल चार कारों के वैरिएंट वाइस नए दाम की लिस्ट जारी की है। इसमें वैगन आर, फ्रॉन्क्स, XL6 और अर्टिगा शामिल है। ये कारें अब 14 हजार रुपए तक महंगी हो गई हैं। कंपनी ने मार्च-2025 में अपनी कारों के दामों में अप्रैल से बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

मारुति वैगन आर के सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट कर दिया गया है। कंपनी पहले ही अपनी मारुति ग्रैंड विटारा और इको के दाम बढ़ा चुकी है और दोनों कारों में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं और ग्रैंड विटारा में कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News

प्रभसिमरन ने स्विच हिट पर सिक्स लगाया: प्रियांश ने चौके से पंजाब का खाता खोला; वैभव से श्रेयस का कैच छूटा

प्रभसिमरन ने स्विच हिट पर सिक्स लगाया:  प्रियांश ने चौके से पंजाब का खाता खोला; वैभव से श्रेयस का कैच छूटा

प्रभसिमरन ने स्विच हिट पर सिक्स लगाया: प्रियांश ने चौके से पंजाब का खाता खोला; वैभव से श्रेयस का कैच छूटा

कोलकाता4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-18 का 44वां मैच बारिश की वजह से धुल गया। शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पंजाब ने 201 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने 1 ओवर बैटिंग कर ली थी, तभी बारिश होने लगी। बाद में अंपायर्स ने मैच रद्द कर दिया, इसलिए दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दिया गया।

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। प्रियांश आर्या ने चौके से पंजाब का खाता खोला। प्रभसिमरन ने स्विच हिट पर सिक्स लगाया। वैभव अरोड़ा से श्रेयस अय्यर का कैच ड्रॉप हुआ।

पढ़िए KKR Vs PBKS मैच के टॉप मोमेंट्स…

1. पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई

श्रद्धांजलि देते समय पंजाब के फैंस।

मैच से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई थी।

कोलकाता के पुलिसकर्मी श्रद्धांजलि के समय।

2. प्रियांश ने चौके से पंजाब का खाता खोला

प्रियांश आर्या ने 69 रन की पारी खेली।

पंजाब की पारी के पहली बॉल पर प्रियांश आर्या ने चौका लगा दिया। वैभव अरोड़ा ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर बॉल फेंकी। प्रियांश ने कवर ड्राइव शॉट खेला और बॉल बाउंड्री के बाहर चली गई।

3. प्रभसिमरन ने स्विच हिट पर सिक्स लगाया

प्रभसिमरन सिंह स्विच हिट शॉट खेलते हुए।

11वें ओवर की तीसरी बॉल पर प्रभसिमरन सिंह ने सुनील नरेन को स्विच हिट शॉट पर सिक्स लगा दिया। नरेन की ओवरपिच बॉल पर प्रभसिमरन ने अपना स्टांस बदला और लेफ्ट हैंड बल्लेबाज की तरह शॉट खेला। यहां बॉल डीप कवर के ऊपर से छक्के के लिए चली गई। इस ओवर में कुल 3 छक्के लगे।

4. हर्षित से प्रभसिमरन का कैच छूटा ​​​

हर्षित कैच लेते समय मैदान पर गिर पड़े।

14वें ओवर की पहली बॉल पर प्रभसिमरन को जीवनदान मिला। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर प्रभसिमरन ने चौका लगाया। यहां हर्षित राणा से कैच छूटा और उन्हें चोट भी लगी।

प्रभसिमरन के शॉट पर हर्षित ने लॉन्ग-ऑन पर दाईं तरफ दौड़कर डाइव लगाई, लेकिन गेंद हाथों से टकराकर गिर गई और बाउंड्री तक चली गई। पिच के पास की जमीन काफी सख्त थी, जिस वजह से राणा को चोट लग गई।

5. वैभव से श्रेयस का कैच ड्रॉप हुआ

वैभव ने श्रेयस का कैच 12 रन पर ड्रॉप किया।

18वें ओवर की तीसरी बॉल पर वैभव अरोड़ा से श्रेयस अय्यर का कैच छूट गया। वैभव ने लेग स्टंप पर लो फुल-टॉस बॉल फेंकी। श्रेयस ने हुक शॉट खेला और गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर गई। वैभव ने कैच का सही अंदाजा नहीं लगाया, देर से आगे बढ़े और हाथ आने के बावजूद गेंद को पकड़ नहीं पाए।

6. बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ

मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिला।

बारिश के कारण पंजाब-कोलकाता का मैच रद्द कर दिया गया। KKR की बैटिंग के 1 ओवर के बाद ही बारिश होने लगी। जिस कारण खेल रोका गया और मैदान को कवर्स से ढंक दिया गया।

फैक्ट्स

  • प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या के बीच 120 रनों की ओपनिंग साझेदारी पंजाब किंग्स (PBKS) की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है। उन्होंने 2018 में इसी मैदान पर क्रिस गेल और केएल राहुल द्वारा बनाई गई 116 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • IPL में सुनील नरेन ने दूसरी बार एक ओवर में 22 रन खर्च किए। इससे पहले उन्होंने 2013 में भी पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ओवर में 23 रन दिए थे, जो उनका सबसे खराब प्रदर्शन है।

खबरें और भी हैं…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: 8 आतंकियों के घर गिराए गए; पाकिस्तानी अफसर ने भारतीयों को धमकाया; आज सबसे बड़े पैसेंजर प्लेन ने पहली उड़ान भरी थी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  8 आतंकियों के घर गिराए गए; पाकिस्तानी अफसर ने भारतीयों को धमकाया; आज सबसे बड़े पैसेंजर प्लेन ने पहली उड़ान भरी थी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: 8 आतंकियों के घर गिराए गए; पाकिस्तानी अफसर ने भारतीयों को धमकाया; आज सबसे बड़े पैसेंजर प्लेन ने पहली उड़ान भरी थी

  • Hindi News
  • National
  • NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; India Pakistan War | Kailash Mansarovar Yatra

7 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद हो रहे एक्शन से जुड़ी रही, आर्मी ने जम्मू-कश्मीर में 8 आतंकियों के घर ब्लास्ट से गिरा दिए हैं।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर मन की बात करेंगे। ये कार्यक्रम का 121वां एपिसोड होगा।
  2. मुंबई-लखनऊ के बीच दिन का पहला और दिल्ली-बेंगलुरु के बीच दूसरा मैच होगा।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. सेना ने अब तक 8 आतंकियों के घर ब्लास्ट से गिराए; सरकार बोली- आर्मी मूवमेंट की कवरेज न करें

तस्वीर कुलगाम की है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। छोटे-बड़े सभी वाहनों की तलाश जारी है।

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में अब तक 8 आतंकियों के घर गिरा दिए हैं। उधर, केंद्र सरकार ने सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स, न्यूज एजेंसी और सोशल मीडिया यूजर्स को डिफेंस ऑपरेशन की लाइव कवरेज करने और सिक्योरिटी मूवमेंट की डिटेल दिखाने से मना किया है। कुलगाम में आतंकियों के 2 मददगार पकड़े गए है। जम्मू-कश्मीर में एक्टिव 14 आतंकियों की लिस्ट जारी की गई है।

खबर से जुड़े अहम अपडेट्स…

  1. केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले की जांच NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को सौंपी है।
  2. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने PM मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा- आतंक के खिलाफ ईरान भारत के साथ है।
  3. पहलगाम अटैक के 5 दिन बाद आतंकी संगठन द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) कहा कि अटैक में उसका हाथ नहीं है।
  4. पहलगाम अटैक के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
  5. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा- हिंदू और मुस्लिम अलग-अलग राष्ट्र हैं।
  6. UK ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की सलाह दी है।

पढ़ें पूरी खबर…

2. पाकिस्तानी PM बोले- पहलगाम हमले की जांच के लिए तैयार; सिंधु जल समझौते पर बिलावल की धमकी

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने कहा कि वे पहलगाम अटैक की हर निष्पक्ष जांच में शामिल होने को तैयार हैं। पाकिस्तान पर ऐसे हमले के आरोप लगाए जाते रहे हैं। इसे पूरी तरह से बंद किया जाना जाहिए। वहीं सिंधु जल समझौता सस्पेंड किए जाने पर वहां के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा-

सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा।

QuoteImage

भारत बोला- पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे: पहलगाम आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल को केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया था। जल शक्ति मंत्रालय ने इसे लेकर 25 अप्रैल को बैठक की। इसके बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बताया कि इसे लेकर 3 तरह की रणनीति बना रहे हैं। पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर…

3. पाकिस्तानी सैन्य अफसर ने भारतीय प्रदर्शनकारियों को धमकाया, अभिनंदन की तस्वीर दिखाई

लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग में सेना और वायुसेना सलाहकार कर्नल तैमूर राहत ने पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय लोगों को मारने की धमकी दी।

लंदन में पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीयों को एक पाकिस्तानी सैन्य अफसर ने धमकाने की कोशिश की। उसने हाथ से गला रेतने का एक्शन किया। कर्नल तैमूर ने अपने हाथ में भारतीय एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान का पोस्टर लिया था, जिन्हें फरवरी 2019 में पाकिस्तानी सेना ने बंदी बनाया था। पोस्टर पर लिखा था- चाय इज फैन्टास्टिक। यानी चाय कमाल की है।

वीडियो शुक्रवार का है, जब बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग शांति से प्रदर्शन करने के लिए लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जुटे थे। प्रदर्शन में 500 से ज्यादा ब्रिटिश हिंदुओं ने हिस्सा लिया था। वे भारतीय झंडे, बैनर और पोस्टर लेकर पहलगाम अटैक के विक्टिम्स के लिए न्याय की मांग कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…

4. कलकत्ता हाईकोर्ट बोला- नाबालिग के ब्रेस्ट छूना रेप की कोशिश नहीं, आरोपी को दी जमानत कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा है कि नशे में नाबालिग लड़की के ब्रेस्ट छूने की कोशिश करना, POCSO एक्ट के तहत रेप की कोशिश नहीं है। कोर्ट ने इसे गंभीर यौन उत्पीड़न बताते हुए आरोपी को जमानत दे दी। 19 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी ऐसा ही कमेंट किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवेदनशील बताया था।

सुप्रीम कोर्ट ने हिदायत दी थी: 19 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा ने कहा था, ‘नाबालिग के ब्रेस्ट पकड़ना, पायजामे का नाड़ा तोड़ना या घसीटकर पुलिया के नीचे ले जाने की कोशिश रेप नहीं है।’ 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, ‘ यह बहुत गंभीर मामला है। हमें यह कहते हुए बहुत दुख है कि फैसला लिखने वाले जज में संवेदनशीलता की पूरी तरह कमी थी। इस पर रोक लगाते हैं।’ पढ़ें पूरी खबर…

5. पांच साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, चीन ने दी इजाजत, आवेदन शुरू

कैलाश मानसरोवर का ज्यादातर एरिया तिब्बत में है। तिब्बत पर चीन अपना अधिकार बताता है।

विदेश मंत्रालय ने 30 जून से 25 अगस्त तक चलने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। तीर्थयात्री http://kmy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 मई है। उत्तराखंड और सिक्किम के रास्ते 15 जत्थों में 750 श्रद्धालु यात्रा पर जाएंगे। हिंदू धर्म में ये मान्यता है कि भगवान शिव अपनी पत्नी पार्वती के साथ कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं।

5 साल बाद चीन ने दी इजाजत: कैलाश मानसरोवर के शिखर का आकार एक विशाल शिवलिंग जैसा है। उत्तराखंड के लिपुलेख से यह जगह सिर्फ 65 किलोमीटर दूर है। फिलहाल कैलाश मानसरोवर का बड़ा इलाका चीन के कब्जे वाले तिब्बत में है। इसलिए यहां जाने के लिए चीन की अनुमति चाहिए होती है। पिछले 5 सालों से चीन यात्रा के लिए भारतीयों को इजाजत नहीं दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर…

6. गुजरात में हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में, हरियाणा में 460 पाकिस्तानियों को निकालने का आदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में विदेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद (890) और सूरत (134) में पुलिस ने शनिवार को महिलाओं और बच्चों सहित करीब एक हजार अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया। हरियाणा में राज्य सरकार ने 460 पाकिस्तानियों को निकालने का आदेश जारी किया है।

27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश: भारत सरकार ने लॉन्ग टर्म वीजा, डिप्लोमेटिक और ऑफिशियल वीजा को छोड़कर पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी तरह के वीजा रद्द कर दिए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक लौटना होगा। 300 से ज्यादा पाकिस्तानी अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत छोड़ जा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…

7. पोप फ्रांसिस रोम की चर्च में दफनाए गए; अंतिम संस्कार में शामिल हुए ढाई लाख लोग

सेंट पीटर्स स्क्वायर पर पोप के अंतिम संस्कार की रस्में करीब तीन घंटे चलीं। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर रोम के सांता मारिया मैगियोरे बेसिलिका के अंदर ले जाया गया।

ईसाई कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का पार्थिव शरीर रोम के सांता मारिया मैगियोरे बेसिलिका में दफनाया गया। इससे पहले यहां एक छोटी प्रार्थना रखी गई। पोप को दफनाने की प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट नहीं हुआ। उनका शव सेंट पीटर्स बेसिलिका से निकालकर सेंट पीटर्स स्क्वायर में रखा गया था, जहां प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। पोप के अंतिम संस्कार में ढाई लाख लोग जुटे।

170 देशों के प्रतिनिधि पोप के अंतिम दर्शन करने पहुंचे: इनमें भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल हैं। पोप का 21 अप्रैल को 88 साल की उम्र में स्ट्रोक और हार्ट फैलियर से निधन हो गया था। 3 दिन से उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सेंट पीटर्स बेसिलिका में रखा गया था। पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: राहुल बोले- मौजूदा पॉलिटिक्स में विपक्ष को कुचलने का टागरेट: मीडिया को कमजोर किया जा रहा; दुनिया में लोकतांत्रिक राजनीति मौलिक रूप से बदल गई (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: मुंबई पुलिस बोली- पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा तहव्वुर: घुमा- फिराकर जवाब दे रहा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड; 28 अप्रैल तक NIA हिरासत में है (पढ़ें पूरी खबर)
  3. पॉलिटिक्स: उद्धव और राज शिवसेना ने MNS से गठबंधन के संकेत दिए: सोशल मीडिया पर कहा- एकजुट होने का समय आ गया, पार्टी मराठी गौरव की रक्षा के लिए तैयार (पढ़ें पूरी खबर)
  4. बिजनेस: अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने: 1 मई से संभालेंगे पद, अभी रिलायंस जियो, रिटेल और एनर्जी वर्टिकल के बोर्ड मेंबर (पढ़ें पूरी खबर)
  5. स्पोर्ट्स: बारिश के कारण पंजाब-कोलकाता मैच रद्द:दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिला, PBKS पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची (पढ़ें पूरी खबर)
  6. यूपी: सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 3 की मौत: शवों के उड़े चीथड़े; पॉलिथीन में बटोरकर ले गई पुलिस, धमाके से पूरी बिल्डिंग ढही (पढ़ें पूरी खबर)
  7. बॉलीवुड: एआर रहमान पर शास्त्रीय संगीत चोरी का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया 2 करोड़ का जुर्माना, पोन्नियिन सेलवन 2 का गाना बताया डागर परिवार की रचना (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर धमाका, 5 की मौत: 700 से ज्यादा घायल; ज्वलनशील पदार्थों को रखने में लापरवाही से हादसा (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

कोयले की बोरी उठाकर दौड़ने का कॉम्पिटिशन

यह कॉम्पिटिशन यॉर्कशायर के ओसेट में 1.1 किमी लंबी सड़क पर हुआ।

इंग्लैंड के यॉर्कशायर में “वर्ल्ड कोल कैरिंग चैंपियनशिप” ऑर्गनाइज हुई। लोगों ने कोयले की भारी बोरियां उठाकर दौड़ लगाई। महिलाओं ने 20 किलो और पुरुषों ने 50 किलो कोयले की बोरी उठाई। ब्रिटिश ईस्टर परंपरा के तहत ये प्रतियोगिता हर साल होती है।

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. ‘हिंदू एक तरफ जाओ, मुस्लिम दूसरी तरफ, फिर कत्लेआम’: पहलगाम घूमने गए थे शैलेष, पत्नी बोलीं- गोली मारकर हंसते रहे आतंकी
  2. फाइटर जेट्स तैयार, बॉर्डर अलर्ट, सर्वदलीय बैठक और PM मोदी का बयान; क्या कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रहा भारत
  3. मृत्युदंड: बेटी बोली- 100 एकड़ जमीन के लिए किए 8 कत्ल: एक मारूं या 8, सजा तो होनी ही है; कैसे सुलझा हिसार मर्डर केस, आज पार्ट-2
  4. पाक के रिएक्शन से खुद को ही ज्यादा नुकसान: शिमला समझौते पर रोक से भारत को 3 बड़े फायदे, एयरस्पेस बंद होने से टिकटें महंगी
  5. पहलगाम में सन्नाटा, हमले के तीसरे दिन आए टूरिस्ट: बोले- बुरे वक्त में कश्मीरियों के साथ खड़े हैं, मिलकर आतंकवाद से लड़ेंगे
  6. स्पॉटलाइट- अमेरिका और पाकिस्तान ने मिलकर रचा जिहाद का खेल: US फंडिंग से हुई आतंकवाद की शुरुआत, पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान का खुलासा
  7. सक्सेज स्टोरी: बिना इंटिमेसी कोच सीरीज में दिया बोल्ड सीन:‘ आश्रम’ के लिए 4 दिन में सीखी कुश्ती; कभी मेडिकल बिल भरने के नहीं थे पैसे
  8. जरूरत की खबर- AC-फ्रिज खरीदने से पहले देखें स्टार रेटिंग: 3, 4, 5 स्टार रेटिंग का क्या मतलब है, क्या इससे सचमुच होती बिजली की बचत
  9. आपका पैसा- NPS में करें निवेश:13.7 लाख तक की आय हो सकती है टैक्स फ्री, सरकारी-प्राइवेट इम्प्लॉइज के लिए कौन सी टैक्स रिजीम बेहतर

⏳आज के दिन का इतिहास

🌦️ मौसम का मिजाज

वृष राशि वालों के दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। तनाव से भी राहत मिलेगी। निवेश के लिहाज से कर्क राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

शरीर व मन दोनों के लिए पोषण जरूरी : प्रो. कैलाश – Madhepura News

शरीर व मन दोनों के लिए पोषण जरूरी : प्रो. कैलाश – Madhepura News

शरीर व मन दोनों के लिए पोषण जरूरी : प्रो. कैलाश – Madhepura News

.

जिला मुख्यालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में शनिवार को बेगूसराय ने सुपौल को 24 रन से हराया। सुपौल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेगूसराय की टीम 40.1 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। सुपौल की सधी हुई गेंदबाजी के बावजूद बेगूसराय ने मुकाबले लायक स्कोर खड़ा किया।

बेगूसराय के सलामी बल्लेबाज लकुल्लाह ने 44 रन बनाए। चौथे नंबर पर आए जयंत जितेंद्र ने 25 रन जोड़े। लगातार विकेट गिरते रहे। नौवें नंबर पर उतरे हर्ष आमोद ने 36 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाकर 48 रन बनाए। उनकी पारी से टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। सुपौल के शोभित, अनमोल और प्रिय रणजीत ने दो-दो विकेट लिए। प्रणव, गगन और दिवाकर ने एक-एक विकेट चटकाया। सुपौल स्टेडियम में मौसम गर्म रहा। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। इससे क्रिकेट के लिए अनुकूल माहौल बना।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की टीम 45 ओवर में 194 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज रविराज सिंह ने 46 रन बनाए। जयंत ने उन्हें आउट किया। इसके बाद हर्ष आमोद कुमार की गेंदबाजी के सामने सुपौल के बल्लेबाज टिक नहीं सके। छठे नंबर पर उतरे विनय कुमार ने 51 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 46 रन बनाए। उन्होंने जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।

बेगूसराय के हर्ष आमोद कुमार ने तीन विकेट लिए। अवनीश ने दो विकेट चटकाए। देवराज, हर्ष धीरज और जयंत ने एक-एक विकेट लिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए हर्ष आमोद कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के सफल आयोजन में डीसीए के सचिव नवीन गुप्ता और कोषाध्यक्ष मनोज झा की उपस्थिति रही। फील्ड प्रबंधन का जिम्मा विनीत, रजनीश, रौशन और रामू महतो ने संभाला। डीसीए सचिव ने बताया कि रविवार को सुपौल का मुकाबला समस्तीपुर से होगा।

NEWS4SOCIALन्यूज | मधेपुरा टीपी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में पोषण और स्वास्थ्य विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि पोषण का एक व्यापक अर्थ है। हमें शरीर एवं मन दोनों को पोषण की जरूरत होती है। शारीरिक पोषण के अभाव में हमें कार्य करने में उर्जा नहीं मिलती है। मानसिक पोषण के अभाव में हम तनाव, हताशा, कुंठा, निराशा एवं अवसाद से घिर जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश में लाखों लोगों को पर्याप्त भोजन एवं पोषण नहीं मिल रहा है। इसके कारण लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। अतः हमें सभी लोगों को संतुलित भोजन के साथ-साथ समुचित पोषण उपलब्ध कराने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि स्वास्थ्य अपने आप में स्थित हो जाना है। हमारे शारीर, मन एवं आत्मा तीनों का सभी दृष्टियों से स्वास्थ्य होना जरूरी है। इस अवसर विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मधुनंदा, उषा आरती, रौशनी खातून, अभिलाषा, बाबुल, अमन, अस्मिता, विकास, चंदा, मौसम, सिक्की, मुस्कान, राधिका, रानी, रेखा, नीमा, अनीता, गुंजन, सिंपल, अनोखा, हिमांशु आदि उपस्थित थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

हॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसकी नग्न लाश मिली: रेप कर चेहरे पर गोली मारी गई, साथ पड़ी थी कातिल की लाश, पति ने कर ली आत्महत्या

हॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसकी नग्न लाश मिली:  रेप कर चेहरे पर गोली मारी गई, साथ पड़ी थी कातिल की लाश, पति ने कर ली आत्महत्या


हॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसकी नग्न लाश मिली: रेप कर चेहरे पर गोली मारी गई, साथ पड़ी थी कातिल की लाश, पति ने कर ली आत्महत्या

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डोरोथी स्ट्रैटन को हॉलीवुड की अगली मर्लिन मुनरो कहा जाता था।

13 अगस्त 1980 की बात है

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डोरोथी स्ट्रैटन अपनी शादी खत्म करना चाहती थीं। उस रोज वो पति से आखिरी बार बात करने पहुंची थीं। पति का रवैया डोरोथी के लिए बेहद बुरा रहा था।

ऐसे में एक्ट्रेस के बिजनेस मैनेजर चाहते थे कि वो खुद उनके घर न जाकर अपने वकील के जरिए सेटलमेंट की बात करें, लेकिन वो चाहती थीं कि वो खुद पति से फाइनेंशियल सेटलमेंट की बात करें, क्योंकि वो जिंदगी भर उनके साथ दोस्ती का रिश्ता कायम रखना चाहती थीं।

ऐसा इसलिए भी क्योंकि वो पॉल ही थे, जिन्होंने डोरोथी को एक डेयरी में देखने के बाद उनका परिचय ग्लैमर वर्ल्ड से करवाया था।

लेकिन अफसोस ये आखिरी मुलाकात उनकी जिंदगी का आखिरी दिन बन गई। देर रात डोरोथी की नग्न लाश मिली। कभी खूबसूरती के लिए मशहूर डोरोथी के चेहरे पर गोली मारी गई थी। पास में उनके पति की लाश भी बिना कपड़ों के पड़ी हुई थी।

यह खबर सुनने वाला हर शख्स सिहर उठा। यही वजह है कि डोरोथी की मौत को ग्लैमर वर्ल्ड के इतिहास में काला धब्बा कहा जाता है।

अनसुनी दास्तान के 4 चैप्टर में पढ़िए डोरोथी की हत्या और उनके स्टारडम की कहानी, जिन पर दो फिल्में, एक सीरीज और कई गाने बन चुके हैं-

प्लेबॉय मैगजीन के कवर पेज पर आकर हॉलीवुड में कदम रखने वालीं डोरोथी स्ट्रैटन ने अक्टूबर 1978 में प्रमोटर पॉल स्निडर से शादी की थी। पॉल ही वो शख्स थे, जिन्होंने गरीब परिवार में जन्मीं डोरोथी की ग्रूमिंग की और उन्हें प्लेबॉय मैगजीन में बतौर मॉडल डेब्यू करवाया था।

मॉडलिंग डेब्यू के समय डोरोथी महज 18 साल की थीं।

शादी के बाद पब्लिश हुई प्लेबॉय मैगजीन के लिए डोरोथी स्ट्रैटन को ‘मिस अगस्त 1979’ का खिताब मिला था। उस समय मैगजीन पब्लिशर ह्यू हेफनर को डोरोथी में हॉलीवुड की उभरती हुई कलाकार दिखी। यही वजह रही कि वो उनके लिए टीवी शोज और फिल्मों के ऑफर लाते रहे। साल 1979 में ह्यू की मदद से डोरोथी ने टीवी सीरीज ‘बक रोजर’, ‘फैंटेसी आइलैंड’ और फिल्मों ‘अमेरिकाथॉन’, ‘रोलर डिस्को’ और ‘स्केट टाउन’ में भी छोटे-मोटे रोल किए।

जहां एक तरफ पब्लिशर ह्यू हेफनर डोरोथी को हॉलीवुड में पहचान दिला रहे थे, वहीं उन्हें ये भी लगता था कि उन्हें पति पॉल से अलग हो जाना चाहिए। ह्यू को लगता था कि पॉल खुद पॉपुलर होने के लिए डोरोथी का इस्तेमाल कर रहे हैं। पॉल का रवैया भी डोरोथी के लिए बिगड़ता जा रहा था।

पॉल उम्र में डोरोथी से 9 साल बड़े थे।

वो खुद को डोरोथी का मैनेजर मानने लगे थे। वो अक्सर डोरोथी की शूटिंग के सेट पर पहुंचकर हंगामा खड़ा किया करते थे। कई रोक-टोक के अलावा वो उनके काम में अड़चनें पैदा करते थे। दोनों के सेट पर ही काफी झगड़े होते थे। इस बात के गवाह उनके साथ काम करने वाले लोग भी थे। वो डोरोथी के हर काम का क्रेडिट भी लिया करते थे।

निजी जिंदगी की दिक्कतों के बीच डोरोथी को करियर की पहली बिग बजट फिल्म ‘दे ऑल लाफ्ड’ मिली, जिसमें उनका लीड रोल था। इस फिल्म का डायरेक्शन पीटर बोगडोनोविच ने किया। फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क में होनी थी। हर बार की तरह इस बार भी पति पॉल चाहते थे कि वो शूटिंग में डोरोथी के साथ ही रहें।

हालांकि सेट पर अनचाहे झगड़ों के डर से डोरोथी ने पॉल से कहा कि सेट पर सिर्फ फिल्म से जुड़े लोगों को ही रहने की इजाजत है। इस बात पर दोनों की जमकर बहस हुई, लेकिन आखिरकार डोरोथी ने पॉल को न्यूयॉर्क न आने के लिए राजी कर लिया।

फिल्म दे ऑल लाफ्ड डोरोथी की हत्या के एक साल बाद रिलीज हुई थी।

न्यूयॉर्क में हुई फिल्म की शूटिंग के दौरान ये पहला मौका था, जब डोरोथी अपने साथी कलाकारों के साथ तालमेल बैठा सकी थीं। पहली बार उन्हें आजादी का अंदाजा हुआ था। महीनों तक चली शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर पीटर, डोरोथी को पसंद करने लगे।

पीटर उनके साथ बेहद इज्जत से पेश आते थे, जबकि अपनी शादी में वो इसी इज्जत की कमी महसूस करती थीं। यही वजह रही कि समय के साथ वो भी पीटर को पसंद करने लगीं।

न्यूयॉर्क में फिल्म दे ऑल लाफ्ड की शूटिंग के समय ली गई डोरोथी और पीटर की तस्वीर।

शूटिंग खत्म करने के बाद डोरोथी अपने प्रमोशनल टूर में व्यस्त हो गईं, जिससे पॉल का गुस्सा बढ़ने लगा। वो अक्सर डोरोथी को कॉल कर बहस किया करते थे। झगड़ों से परेशान होकर डोरोथी ने पहली एनिवर्सरी के कुछ समय बाद ही एक खत लिखकर अलग होने की मांग कर दी।

पॉल, डोरोथी की कमाई पर ही निर्भर थे, ऐसे में इस खत से आगबबूला होकर उन्होंने डोरोथी के साथ बनाए हुए जॉइंट अकाउंट से सारे पैसे निकाल लिए। जबकि अकाउंट में बड़ा हिस्सा डोरोथी की फिल्मों की कमाई का ही थी।

इतना ही नहीं पॉल ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से भी अफेयर शुरू कर दिया। वो इतने पर भी नहीं रुके और उन्होंने डोरोथी के अफेयर के सबूत जुटाने के लिए एक प्राइवेट डिटेक्टिव भी हायर कर लिया। पॉल, पत्नी की लग्जरी जैगुआर के अलावा उनका सामान बेचने लगे।

पॉल से तलाक लेने का फैसला कर चुकीं डोरोथी जुलाई 1980 में पीटर के साथ उनके बेवर्ली हिल एरिया के मेंशन में रहने लगीं। पॉल को ये बात इतनी नागवार लगी कि वो हैंड गन लेकर उनके घर पहुंच गए। उन्होंने सिरफिरेपन की सारी हदें पार कर ये इरादा कर लिया कि वो डोरोथी या वहां नजर आने वाले शख्स का कत्ल कर देंगे, लेकिन खुशकिस्मती से वहां कोई नहीं था। गुस्से में पॉल होश खो बैठे और आत्महत्या करने निकल गए। उन्होंने ये कदम उठाने से पहले दोस्त से बात की, जिसने मौका भांपते हुए उन्हें रोक लिया।

दोनों के रिश्ते में सुलह की कोई गुंजाइश नहीं थी, इसके बावजूद पॉल से डोरोथी का किसी और के साथ रहना बर्दाश्त नहीं हो रहा था। डोरोथी ने जब तलाक पर बात करने के लिए पॉल को मिलने बुलाया तो उन्हें उम्मीद थी कि वो अपनी शादीशुदा जिंदगी बचा लेंगे, लेकिन हुआ इसका उलटा। मुलाकात के दौरान डोरोथी ने बताया कि वो पीटर से प्यार करती हैं और भविष्य में उन्हीं के साथ रहेंगी। वो अपना तलाक का फैसला नहीं बदलेंगी।

पॉल टूट चुके थे, लेकिन इसके बावजूद वो अपने खर्चों के लिए फिक्रमंद थे। उन्होंने कहा कि वो डोरोथी से फाइनेंशियल सेटलमेंट के लिए एक आखिरी मुलाकात करना चाहते हैं, जिसके लिए डोरोथी भी राजी हो गईं।

ये आखिरी मुलाकात 14 अगस्त 1980 को हुई। दोनों ने इस मुलाकात के लिए लॉस एंजिलिस का किराए का वो घर चुना, जहां वो कभी साथ रहा करते थे। हालांकि डोरोथी के जाने के बाद पॉल इस घर में अपने दो दोस्तों के साथ रह रहे थे।

बेवर्ली हिल का वो घर जहां डोरोथी की हत्या की गई थी।

जब दोपहर को डोरोथी घर पहुंचीं, तो पॉल के दोनों रूममेट उन्हें प्राइवेसी देने के लिए घर से निकल गए। वो दोनों पूरी कहानी जानते थे।

डोरोथी काफी देर तक घर के लिविंग रूम में बैठी रहीं। उनके पास काम के सिलसिले में लगातार बिजनेस मैनेजर की कॉल आ रही थी। वो लिविंग रूम में ही फोन पर बात करती रहीं और पॉल उनके फ्री होने का इंतजार कर रहे थे।

डोरोथी के बिजनेस मैनेजर ने उन्हें सलाह दी कि उनका ज्यादा देर तक पॉल के साथ रुकना ठीक नहीं होगा। मैनेजर ने उनसे कहा कि आप वहां से निकल जाइए, नेगोशिएशन की रकम और जरूरी कागजात वकील के साथ भिजवा दिए जाएंगे।

हालांकि डोरोथी ने जवाब में कहा कि वो पैसों की बात पर्सनली पॉल से करेंगी क्योंकि वो उनके साथ अच्छा बर्ताव करते हैं और वो तलाक के बाद भी उनके साथ दोस्ती रखना चाहती हैं।

कुछ घंटों बाद रात करीब 8 बजे पॉल के दोनों रूममेट घर लौटे। उन्होंने देखा कि डोरोथी की कार अब भी बाहर खड़ी थी। वो अंदर दाखिल हुए तो देखा कि बेडरूम का दरवाजा बंद था। उन्हें लगा कि शायद दोनों के बीच सुलह हो गई होगी और दोनों बेडरूम में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे होंगे। यही वजह थी कि उन्होंने कपल को डिस्टर्ब करने के बजाय लिविंग रूम में ही उनका इंतजार करना बेहतर समझा। काफी समय बीत गया, लेकिन दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले।

अब 11 बजने को आए, लेकिन दरवाजा अब भी बंद था। दोनों रूममेट फिक्रमंद थे कि अचानक उनके पास पॉल के प्राइवेट डिटेक्टिव की कॉल आई। डिटेक्टिव ने कहा कि वो काफी देर से पॉल को कॉल कर रहे हैं, लेकिन वो कॉल का जवाब नहीं दे रहे।

हालात संदिग्ध लगने पर उन्होंने बेडरूम में जाने का फैसला किया। जैसे ही दरवाजा खोला तो मंजर डरावना था। डोरोथी और पॉल की नग्न लाशें जमीन पर पड़ी थीं। कमरा खून से लथपथ था और दोनों के शरीर पर गनशॉट के निशान थे। दोनों ने तुरंत प्राइवेट डिटेक्टिव और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने इस हाईप्रोफाइल केस की तत्काल जांच शुरू कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार डोरोथी की हत्या से ठीक पहले उनके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए थे। उनकी हत्या दोपहर में उनके घर पहुंचने के 1 घंटे बाद ही हो चुकी थी और इसके ठीक एक घंटे बाद पॉल की मौत हुई थी।

डोरोथी की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि पॉल ही था। पुलिस थ्योरी के अनुसार, उसने डोरोथी को तलाक का फैसला वापस लेने के लिए मनाया होगा, जब वो नहीं मानीं तो उसने उनका रेप किया। पहले पॉल ने उनके चेहरे पर गोली मारी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। इस मुलाकात के एक दिन पहले ही उसने एक सेकेंड हैंड गन खरीदी थी।

जांच में ये भी सामने आया कि उस रोज डोरोथी, पॉल को एक बड़ी अमाउंट देना चाहती थीं, जिसके लिए वो अपने हैंडबैग में 1100 डॉलर लेकर आई थीं, लेकिन अफसोस कि इससे पहले ही उनकी हत्या हो गई।

28 फरवरी 1960 को डोरोथी स्ट्रैटन का जन्म ब्रिटिश कोलंबिया के कनाडा में हुआ था। गरीब परिवार में पली-बढ़ीं डोरोथी अक्सर स्कूल से समय निकालकर पिता की डेयरी में पार्ट-टाइम काम किया करती थीं। डोरोथी महज 19 साल की थीं, जब एक दिन डेयरी में काम करते हुए उनकी मुलाकात 26 साल के पॉल स्निडर से हुई।

पॉल एक रईस क्लब प्रमोटर था, जो पहली नजर में ही डोरोथी का हुनर भांप गया। उसने डेयरी में ही डोरोथी को मॉडलिंग का ऑफर दे दिया। उस समय डोरोथी मॉडलिंग के लिए तो तैयार नहीं थीं, लेकिन काम के सिलसिले में आगे कई बार हुई बातचीत से दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए।

जिस समय दोनों रिलेशनशिप में थे, उस समय पॉल प्लेमैट मैगजीन और कई मॉडलिंग कंपनियों से जुड़े हुए थे। वो अक्सर डोरोथी को मॉडलिंग प्रोजेक्ट ऑफर करते थे। वो जताने लगे थे कि मॉडलिंग में डोरोथी बड़ा नाम कर सकती हैं।

इसी संभावना के साथ एक रोज उन्होंने डोरोथी को न्यूड प्रोफेशनल फोटोशूट के लिए राजी कर लिया। उस समय डोरोथी महज 19 साल की थीं, ऐसे में मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट के लिए उनकी मां से इजाजत लेनी पड़ी। उन्होंने ही मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट में डोरोथी की जगह साइन किए थे।

देखने में बेहद खूबसूरत डोरोथी की तस्वीरें जब उस जमाने की बोल्ड, लेकिन सबसे मशहूर प्लेबॉय मैगजीन के लिए भेजी गई, तो उन्हें सिलेक्ट होने में ज्यादा समय नहीं लगा। उन्हें तुरंत लॉस एंजिलिस से प्लेबॉय मैगजीन में प्लेमेट (प्लेबॉय मैगजीन की फीमेल मॉडल) बनने का ऑफर मिल गया।

गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वालीं डोरोथी के पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी, जिससे वो लॉस एंजिलिस पहुंच सकें, ऐसे में उनके बॉयफ्रेंड पॉल ने ही उनके खर्च और ग्रूमिंग की जिम्मेदारी ली। उन्होंने डोरोथी के लिए कपड़े खरीदे और फ्लाइट के टिकट बुक करवाए। ये डोरोथी की पहली हवाई यात्रा थी।

खबरें और भी हैं…

Firozpur : पाकिस्तान ने 72 घंटे बाद भी बीएसएफ जवान को नहीं किया रिहा, फ्लैग मीटिंग करने तक नहीं पहुंचे रेंजर्स

Firozpur : पाकिस्तान ने 72 घंटे बाद भी बीएसएफ जवान को नहीं किया रिहा, फ्लैग मीटिंग करने तक नहीं पहुंचे रेंजर्स

Firozpur : पाकिस्तान ने 72 घंटे बाद भी बीएसएफ जवान को नहीं किया रिहा, फ्लैग मीटिंग करने तक नहीं पहुंचे रेंजर्स

72 घंटे बीतने के बाद भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ के जवान पीके साहू को रिहा नहीं किया। तीसरे दिन भी बीएसएफ के अधिकारी फ्लैग मीटिंग के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स का इंतजार कर रहे थे लेकिन वे फ्लैग मीटिंग करने के लिए नहीं पहुंचे।

Trending Videos

पिछले तीन दिन से पाकिस्तान रेंजर्स ने उक्त जवान को हिरासत में लिया हुआ है। खुफिया सूत्रों ने बताया कि उक्त जवान की पत्नी रजनी साहू पंजाब रवाना हो गई है। उक्त जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने उस समय गिरफ्तार किया जब पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी है। इस समय दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी है। 

बेटे की वापसी का बेसब्री से इंतजार...

बीएसएफ जवान पीके साहू को अनजाने में पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। अब उनके पिता ने शुक्रवार को कहा कि परिवार उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हिरासत में लिए गए जवान के पिता भोलानाथ साहू ने कहा कि उनके बेटे की बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने गुरुवार रात उन्हें फोन करके बताया कि उनके बेटे की सुरक्षित रिहाई के लिए बीएसएफ और पाक रेंजर्स के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हो रही है।

‘बेटा होली के लिए घर आया था’

साहू ने कहा, ‘मेरा बेटा देश की सेवा कर रहा है और मुझे यकीन है कि उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।’ साहू ने कहा, ‘मुझे अभी तक अपने बेटे के ठिकाने के बारे में कोई और जानकारी नहीं मिली है।’ उन्होंने बताया कि उनका बेटा होली के लिए घर आया था और करीब तीन सप्ताह पहले काम पर वापस चला गया था। 

बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था

पंजाब के फिरोजपुर सीमा पर बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात साहू को बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, घटना के समय जवान वर्दी में था। उसके पास सर्विस राइफल थी। हुगली के रिशरा के हरिसभा इलाके के रहने वाले साहू कथित तौर पर सीमा के पास किसानों के एक समूह के साथ थे, जब वह एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए आगे बढ़े और अनजाने में पाकिस्तान क्षेत्र में चले गए, जहां उन्हें पकड़ लिया गया। 

पाकिस्तान की हिरासत में BSF जवान: 48 घंटे बीते… सैनिक को छोड़ने के लिए तैयार नहीं पाक रेंजर्स, किस हाल में होगा पीके?

घटना के बारे में पता चलने के बाद से ही पत्नी बेसुध

बीएसएफ जवान की पत्नी रजनी अपने सात वर्षीय बेटे और साहू के माता-पिता के साथ रिशरा में रहती हैं। घटना के बारे में पता चलने के बाद से ही बेसुध हैं। रजनी ने कहा कि उन्होंने अपने पति से आखिरी बार मंगलवार रात को बात की थी, उन्होंने कहा कि परिवार चाहता है कि वह जल्द से जल्द वापस आ जाएं।

 

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

IPL में आज दूसरा मैच दिल्ली Vs बेंगलुरु: सीजन में दूसरी बार होगा सामना, जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी

IPL में आज दूसरा मैच दिल्ली Vs बेंगलुरु:  सीजन में दूसरी बार होगा सामना, जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी

IPL में आज दूसरा मैच दिल्ली Vs बेंगलुरु: सीजन में दूसरी बार होगा सामना, जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL 2025 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में दिल्ली ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था।

IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में DC जहां अपने 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, RCB 9 में से 6 जीतकर 12 अंकों के साथ ही तीसरे स्‍थान पर है। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह गुजरात को पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंच जाएगी।

वहीं, दिन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

दूसरे मुकाबले का प्रीव्यू…

मैच डिटेल्स, 46वां मैच RCB vs DC तारीख- 27 अप्रैल स्टेडियम- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM

हेड टु हेड में बेंगलुरु भारी

हेड टु हेड में दिल्ली पर बेंगलुरु भारी है। दोनों टीमों के बीच IPL में कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। 20 RCB ने जीते जबकि 12 में DC को जीत मिली। वहीं, 1 मैच का नजीता नहीं निकल सका।वहीं, अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले खेले गए, 6 में RCB और 4 में DC को जीत मिली।

राहुल ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

केएल राहुल दिल्ली के टॉप स्कोरर हैं। राहुल ने पिछले 7 मुकाबलों में 153.99 की स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर अभिषेकहैं। पोरेल के बल्ले से पिछले 10 मैच में 150 की स्ट्राइक रेट से 225 रन निकले हैं। कुलदीप ने पिछले 8 मैच में 12 विकेट झटके हैं।

हेजलवुड RCB के टॉप बॉलर

विराट कोहली टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 9 मैचों में 392 रन बनाए हैं। जोश हेजलवुड RCB के टॉप बॉलर हैं। हेजलवुड ने पिछले 9 मैच में 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

पिच रिपोर्ट अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन होगी। यहां IPL में अब तक कुल 91 मुकाबले खेले गए। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मैच तो चेज करने वाली टीम ने 46 मुकाबले जीते। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 266/7 है, जो पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन मैच वाले दिन दिल्ली में काफी गर्मी रहेगी। बारिश की बिल्कुल उम्मीद नहीं है। 27 अप्रैल को यहां का तापमान 26 से 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा की रफ्तार 9 किमी प्रति घंटा रहेगी।

पॉसिबल-12 दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा, समीर रिजवी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (कप्तान), क्रुमाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।

खबरें और भी हैं…

भागवत कथा सुनना आंतरिक शांति, श्रद्धा और भक्ति का मार्ग,यह मोक्ष का द्वार : आलोक शास्त्री – Fatehpur News

भागवत कथा सुनना आंतरिक शांति, श्रद्धा और भक्ति का मार्ग,यह मोक्ष का द्वार : आलोक शास्त्री – Fatehpur News

भागवत कथा सुनना आंतरिक शांति, श्रद्धा और भक्ति का मार्ग,यह मोक्ष का द्वार : आलोक शास्त्री – Fatehpur News

.

गुमरो गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। दूसरे रात्रि कार्यक्रम में नवदीप निवासी सुप्रसिद्ध कथावाचक आलोक शास्त्री महाराज ने कथा का महात्म्य बताया। उन्होंने कहा कि कलिकाल में श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण अत्यंत आवश्यक और लाभकारी है।

यह केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भगवान का प्रतिरूप है। कथा जीव को भवसागर से पार कराने का सशक्त साधन है। आलोक शास्त्री महाराज ने कहा कि आज मानव जीवन में संकट, तनाव और विकट परिस्थितियां व्याप्त हैं। ऐसे समय में श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण आंतरिक शांति, श्रद्धा और भक्ति प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा ज्ञान का स्रोत ही नहीं, मोक्ष का द्वार भी है। इसके श्रवण से जीव के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। उसे ईश्वर के सान्निध्य का सौभाग्य प्राप्त होता है। कथा के दौरान शास्त्री महाराज ने आत्माराम और धुंधली की कथा का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने बताया कि आत्माराम और धुंधली के दो पुत्र हुए- गोकर्ण और धुंधकारी। धुंधकारी ने गलत मार्ग अपनाया और पापकर्मों में लिप्त हो गया। मृत्यु के बाद उसकी आत्मा भटकती रही। गोकर्ण ने भाई के उद्धार के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया। कथा श्रवण से धुंधकारी की आत्मा को शांति मिली। भगवान ने पुष्पक विमान भेजकर उसे अपने चरणों में स्थान दिया।

कथा स्थल पर बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ आलोक शास्त्री महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा साधारण ग्रंथ नहीं, बल्कि भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात स्वरूप है। यह जीवन के हर संकट का समाधान प्रस्तुत करती है। मानव को धर्म, भक्ति और मोक्ष के पथ पर अग्रसर करती है। इसी कारण आज भी श्रीमद्भागवत कथा करोड़ों श्रद्धालुओं के हृदय में भक्ति का संचार करती है। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भक्तिमय वातावरण में श्रोता कथा का रसास्वादन कर रहे थे। आयोजन गुमरो निवासी आशुतोष झा, कृष्णानंद झा और समस्त ग्रामीणों की ओर से किया गया। श्रद्धालुओं के बैठने, वाहन स्टैंड सहित सभी व्यवस्थाएं की गईं। आयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में कथा का समापन भव्य भजन संध्या और महाप्रसाद के साथ किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

सीमावर्ती जिलों में अलर्ट; पर्यटक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई: पाक सेना का मूवमेंट बढ़ा; खाजूवाला में जीरो लाइन तक निगरानी करने आ रहे रेंजर – Bikaner News

सीमावर्ती जिलों में अलर्ट; पर्यटक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई:  पाक सेना का मूवमेंट बढ़ा; खाजूवाला में जीरो लाइन तक निगरानी करने आ रहे रेंजर – Bikaner News

सीमावर्ती जिलों में अलर्ट; पर्यटक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई: पाक सेना का मूवमेंट बढ़ा; खाजूवाला में जीरो लाइन तक निगरानी करने आ रहे रेंजर – Bikaner News

खाजूवाला बॉर्डर के सामने पाक रेंजर जीरो लाइन तक पेट्रोलिंग करते हुए।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की तैयारी को देखते हुए राजस्थान के पश्चिमी सरहद के उस पार पाक सेना भी अलर्ट मोड पर आ गई है। सीमा से सटे गांव खाली कराए जाने की खबर है। पहलगाम में आतंकी हमले की घटना को देखते हुए देश भर में जहां सुरक्षा बरती जा

.

सीमा पर बीएसएफ की नफरी बढ़ा दी गई है। चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरों और दूरबीन की मदद से दूर तक रेंजर्स और पाक सेना की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। इन दिनों पाक की सीमा चौकियों पर हलचल तेज हो गई है। खाजूवाला के सामने रेंजर जीरो लाइन तक चक्कर लगाने लगे हैं।

खुफिया सूत्रों के हवाले से पता चला है कि तारबंदी से करीब दस किमी की दूरी पर पाक की जेसीबी और गाड़ियों की हलचल तेज है। उनकी नफरी भी बढ़ रही है। इससे माना जा रहा है कि वे अपने सुरक्षा घेरे को मजबूत बनाने में जुट गए हैं। श्रीगंगानगर जिले से सटी पाक सीमा पर हलचल इन दिनों सबसे ज्यादा है। वहां पाक सेना का मूवमेंट देखा गया है। पाक में सीमावर्ती गांवों को खाली कराने की सूचना भी इंटेलीजेंस को मिली है। वह इलाका पंजाब से सटा होने के कारण हरियाली काफी है।

ऐसे हालात में घुसपैठ की आंशका को देखते हुए बीएसएफ के साथ अब अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजरें गड़ाए हुए हैं। राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एमएल गर्ग और डीआईजी इंटेलीजेंस विदुर भारद्वाज इन दिनों सीमावर्ती जिलों के दौरे पर हैं।

बीकानेर सेक्टर मुख्यालय में उन्होंने आर्मी, आईबी, रॉ, सीआईडी स्पेशल ब्रांच, जी सहित सभी खुफिया एजेंसियों के साथ मीटिंग पर बीकानेर और श्रीगंगानगर से सटे सीमावर्ती इलाके के हालात की समीक्षा की और सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने पर जोर दिया है। उन्होंने सभी एजेंसियों से कहा है कि आपस में समन्वय बनाए रखें और पल-पल की सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।

बॉर्डर की समीक्षा करने के बाद बीएसएफ आईजी गर्ग बोले

  • बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप शिफ्ट होते रहते हैं।
  • टूरिस्ट प्लेस पर हमला कायरतापूर्ण, राजस्थान में पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई है।
  • सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों से सावधान रहें, कोई कमेंट ना करें।
  • प्रशासन से समन्वय रखने के लिए मीटिंग्स चल रही हैं। ताकि किसी तरह का एक्शन होने पर तत्काल सूचना मिल सके।
  • जैसलमेर और बीकानेर की सीमाओं का जायजा लिया है। हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं।
  • चायना-पाकिस्तान इकोनॉमी कॉरिडोर प्रोजेक्ट को हमारे देश ने कभी स्वीकार नहीं किया है। चोलिस्तान मंे चल रहा यह प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं होगा।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

भारत ने 17 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: 10 साल में गरीबी दर 14% घटी; वर्ल्ड बैंक ने हालिया रिपोर्ट में बताया

भारत ने 17 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला:  10 साल में गरीबी दर 14% घटी; वर्ल्ड बैंक ने हालिया रिपोर्ट में बताया

भारत ने 17 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: 10 साल में गरीबी दर 14% घटी; वर्ल्ड बैंक ने हालिया रिपोर्ट में बताया

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में महिलाओं के बीच रोजगार दर बढ़ रही है।

वर्ल्ड बैंक ने अपनी ‘पॉवर्टी एंड इक्विटी ब्रीफ’ रिपोर्ट में बताया कि भारत बीते एक दशक में गरीबी को कम करने में सफल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक- भारत ने 2011-12 से 2022-23 के बीच बेहद गरीबी में रह रहे 17.1 करोड़ लोगों को बाहर निकाला।

गरीबी यानी प्रतिदिन लगभग 172 रुपए से कम पर जीवन यापन करने वाले लोगों की संख्या 2011-12 में 16.2% से घटकर 2022-23 में 2.3% रह गई। इससे 17.1 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, गांवों में अत्यंत गरीबी 18.4% से घटकर 2.8% पर आ गई, जबकि शहरी क्षेत्र में यह 10.7% से घटकर 1.1% पर रही। ग्रामीण-शहरी अंतर 7.7% से घटकर 1.7% पर आ गया। यह सालाना 16% की गिरावट है।

भारत लो-मिडिल इनकम देशों में शामिल हुआ गरीबी के आंकड़ों में गिरावट के बाद भारत अब लो-मिडिल इनकम देशों की कैटेगरी में आ गया है। यहां प्रतिदिन लगभग 292 रुपए से कम कमाने वालों को लोअर-मिडिल क्लास पॉवर्टी में माना जाता है। इस आधार पर 2011-12 में 61.8% लोग गरीबी में थे, वहीं 2022-23 में यह घटकर 28.1% रह गई। इस दौरान 37.8 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलने में सफल रहे।

गरीबी में सुधार का आंकलन बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवनशैली जैसे मानदंडों के आधार पर किया गया है।

MP-बिहार सहित 5 राज्यों में सबसे ज्यादा गरीबी वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 2021-22 में भारत में अत्यंत गरीबी में रहने वाले लोगों में पांच सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश की 65% हिस्सेदारी थी। वहीं 2022-23 तक अत्यंत गरीबी में आई कमी में इनका योगदान दो-तिहाई रहा। हालांकि, इसके बावजूद इन राज्यों का अब भी भारत के अत्यंत गरीबी में रहने वाले लोगों का 54% (2022-23) और बहुआयामी यानी विभिन्न स्तरों पर गरीब लोगों (2019-21) का 51% हिस्सा है।

गरीबी पर नीति आयोग 2024 रिपोर्ट की 3 बातें…

  1. भारत में पिछले 9 सालों में 24.8 करोड़ गरीबी से बाहर निकले हैं। इसमें सबसे ज्यादा 5.94 करोड़ उत्तर प्रदेश के हैं।
  2. बिहार में 3.77 करोड़, मध्य प्रदेश में 2.30 करोड़ और राजस्थान में 1.87 करोड़ लोगों की गरीबी के स्तर में सुधार हुआ।
  3. भारत में गरीबी दर 2013-14 में 29.17% से घटकर 2022-23 में 11.28% रह गई है। पिछले 9 सालों में 17.89% की कमी आई।

——————————————–

बिजनेस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

वर्ल्ड बैंक ने भी घटाया इकोनॉमी में तेजी का अनुमान, FY26 में भारतीय GDP 6.3% की दर से बढ़ेगी

IMF के बाद अब वर्ल्ड बैंक ने भी वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ रेट को घटा दिया है। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक FY26 में GDP 6.3% की दर से बढ़ेगी। इससे पहले अक्टूबर 2024 में ये ग्रोथ रेट 6.7% बताई गई थी। वर्ल्ड बैंक ने कहा कि निर्यात पर व्यापार नीतियों में बदलाव से ग्लोबल ग्रोथ स्लो होने का दबाव है। निजी निवेश पर मौद्रिक नीति के पॉजिटिव इम्पैक्ट को ग्लोबल आर्थिक कमजोरी और नीतिगत अनिश्चितता कम कर देगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News