गोरखपुर के आयुष ज्वैलर्स में दिनदहाड़े लूट: दुकान में घुसकर 4.50 लाख रुपए के जेवर लूटे, CCTV में कैद बदमाश की तलाश जारी – Gorakhpur News h3>
गोरखपुर में झंगहा इलाके के मोतीराम अड्डा कस्बे में आयुष ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचे दो बदमाशों ने असलहे के बल पर लगभग 4.50 लाख रुपये के सोने के लाकेट लूट लिए। घटना पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर हुई।
.
लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से कुसम्ही की ओर फरार हो गए। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।
दुकान में मौजूद थे छोटे भाई प्रिंस वर्मा
खोराबार थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के रहने वाले मनीष वर्मा मोतीराम अड्डा-कुसम्ही मार्ग पर किराए के मकान में पिछले एक साल से आयुष ज्वैलर्स के नाम से आभूषणों की दुकान चला रहे हैं। शनिवार को मनीष वर्मा के छोटे भाई प्रिंस वर्मा दुकान पर मौजूद थे। प्रिंस के मुताबिक, दोपहर लगभग तीन बजे दो युवक ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए और सोने की चेन दिखाने की मांग की। जब उन्हें बताया गया कि दुकान में चेन उपलब्ध नहीं है, तो उन्होंने सोने के लाकेट दिखाने को कहा।
असलहा सटाकर सोने के लाकेट लूटे
प्रिंस ने करीब 50 ग्राम वजन के दर्जनभर से अधिक ओम आकार के सोने के लाकेट दिखाए। इसी दौरान एक युवक ने असलहा निकालकर प्रिंस के सीने पर सटा दिया और धमकी देते हुए सभी लाकेट छीन लिए। दुकान के भीतर बदमाशों ने करीब दो मिनट तक पूरी वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद दोनों युवक पैदल बाहर निकले और कुछ दूरी पर खड़ी बाइक से फरार हो गए। आसपास के दुकानदारों को भी वारदात की भनक नहीं लग सकी।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मोतीराम अड्डा चौकी प्रभारी आलोक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकान के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिसमें दोनों बदमाशों के चेहरे कैद हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।
टीमें गठित, जल्द गिरफ्तारी का दावा
SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्र में लगे अन्य CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के फरार होने के संभावित रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।