Home Blog

गोरखपुर के आयुष ज्वैलर्स में दिनदहाड़े लूट: दुकान में घुसकर 4.50 लाख रुपए के जेवर लूटे, CCTV में कैद बदमाश की तलाश जारी – Gorakhpur News

गोरखपुर के आयुष ज्वैलर्स में दिनदहाड़े लूट:  दुकान में घुसकर 4.50 लाख रुपए के जेवर लूटे, CCTV में कैद बदमाश की तलाश जारी – Gorakhpur News

गोरखपुर के आयुष ज्वैलर्स में दिनदहाड़े लूट: दुकान में घुसकर 4.50 लाख रुपए के जेवर लूटे, CCTV में कैद बदमाश की तलाश जारी – Gorakhpur News

गोरखपुर में झंगहा इलाके के मोतीराम अड्डा कस्बे में आयुष ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचे दो बदमाशों ने असलहे के बल पर लगभग 4.50 लाख रुपये के सोने के लाकेट लूट लिए। घटना पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर हुई।

.

लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से कुसम्ही की ओर फरार हो गए। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।

दुकान में मौजूद थे छोटे भाई प्रिंस वर्मा

खोराबार थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के रहने वाले मनीष वर्मा मोतीराम अड्डा-कुसम्ही मार्ग पर किराए के मकान में पिछले एक साल से आयुष ज्वैलर्स के नाम से आभूषणों की दुकान चला रहे हैं। शनिवार को मनीष वर्मा के छोटे भाई प्रिंस वर्मा दुकान पर मौजूद थे। प्रिंस के मुताबिक, दोपहर लगभग तीन बजे दो युवक ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए और सोने की चेन दिखाने की मांग की। जब उन्हें बताया गया कि दुकान में चेन उपलब्ध नहीं है, तो उन्होंने सोने के लाकेट दिखाने को कहा।

असलहा सटाकर सोने के लाकेट लूटे

प्रिंस ने करीब 50 ग्राम वजन के दर्जनभर से अधिक ओम आकार के सोने के लाकेट दिखाए। इसी दौरान एक युवक ने असलहा निकालकर प्रिंस के सीने पर सटा दिया और धमकी देते हुए सभी लाकेट छीन लिए। दुकान के भीतर बदमाशों ने करीब दो मिनट तक पूरी वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद दोनों युवक पैदल बाहर निकले और कुछ दूरी पर खड़ी बाइक से फरार हो गए। आसपास के दुकानदारों को भी वारदात की भनक नहीं लग सकी।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मोतीराम अड्डा चौकी प्रभारी आलोक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकान के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिसमें दोनों बदमाशों के चेहरे कैद हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।

टीमें गठित, जल्द गिरफ्तारी का दावा

SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्र में लगे अन्य CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के फरार होने के संभावित रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

ग्वालियर में बुजुर्ग महिला के साथ लूट: 7 दिन बाद FIR; बाइक सवार ने झपट्टा मारा और लूट ले गया सोने की चेन – Gwalior News

ग्वालियर में बुजुर्ग महिला के साथ लूट:  7 दिन बाद FIR; बाइक सवार ने झपट्टा मारा और लूट ले गया सोने की चेन – Gwalior News

ग्वालियर में बुजुर्ग महिला के साथ लूट: 7 दिन बाद FIR; बाइक सवार ने झपट्टा मारा और लूट ले गया सोने की चेन – Gwalior News

ग्वालियर में सात दिन पहले टहलने निकली 85 वर्षीय महिला से बाइक सवार एक बदमाश झपट्टा मारकर सोने की सवा तोला वजनी चेन लूट ले गया। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सरस्वती स्कूल के पास फोर्ट व्यू कॉलोनी में 19 अप्रैल की सुबह पौने छह बजे की है। घटना की शिका

.

कुछ लोग लुटेरे के पीछे भागे, लेकिन वह अपनी बाइक को गति देकर भाग निकला। मामले का पता चलते ही पुलिस ने सर्चिंग की और शहर की नाकाबंदी कराई, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया है। अब पुलिस ने सात दिन बाद अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बुजुर्ग महिला से चेन लूटकर फरार हुआ बाइक सवार

शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के फोर्ट व्यू कालोनी निवासी 62 वर्षीय प्रताप पटेल पुत्र किशन लाल पटेल होटल संचालक है। महाराज बाड़ा पर उनका प्रिंस होटल है। रोज वह अपनी 85 वर्षीय मां कुवर देवी पटेल को सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए लेकर जाते है। 19 अप्रैल को भी वह बुजुर्ग मां को लेकर निकले थे। वॉक करने के बाद जब उनकी मां को हल्की थकावट हुई तो उन्होंने सरस्वती स्कूल के पास मां बैठा दिया, जबकि वह वहीं पर टहलने लगे। इसी बीच एक बाइक सवार आया और उनकी मां के गले में चेन देखकर उनके पास ठहरा और झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटकर भाग निकला। बुजुर्ग महिला ने आवाज लगाई तो वह वहां पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही लुटेरा वहां से फरार हो गया। हालांकि उन्होंने शोर मचाते हुए बदमाश का पीछ किया, लेकिन उससे पहले ही वह वहां से भग निकला।

मौके पर पहुंची पुलिस, कराई थी नाकाबंदी

पीड़ित ने पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में शहर की नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए है। पुलिस अब आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे बदमाशों का सुराग लगाया जा सके।

यह था बदमाशों का हुलिया पीड़िता ने बताया कि बदमाश की उम्र करीब 28 से 30 साल के बीच थी और उसने सफेद टी-शर्ट और काला-नीला लोअर पहने हुए था। बाइक रेसिंग थी और वह कोटेश्वर तिराहे की तरफ भाग निकला।

पुराने बदमाशों से पूछताछ

पुलिस वारदात का खुलासा करने के लिए पूर्व में पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। साथ ही आस-पास के इलाके में खड़े होने वाले नशेड़ियों को भी टारगेट पर लिया है।

सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया

एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार एक बदमाश सोने की चेन लूट ले गया है। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

QuoteImage

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

निकिता दत्ता ने दिखाई ‘ज्वैल थीफ’ के सेट की झलकियां, सैफ अली खान का दिखा खास अंदाज – News4Social

निकिता दत्ता ने दिखाई ‘ज्वैल थीफ’ के सेट की झलकियां, सैफ अली खान का दिखा खास अंदाज – News4Social


निकिता दत्ता ने दिखाई ‘ज्वैल थीफ’ के सेट की झलकियां, सैफ अली खान का दिखा खास अंदाज – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
निकिता दत्ता

सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता अभिनीत ज्वेल थीफ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। डायरेक्टर कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म ने लोगों का दिल जीता है। फिल्म की कहानी भी लोगों को पसंद आई है और कलाकारों की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित ये फिल्म एक ज्वेल थीफ के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे सैफ अली खान ने प्ले किया है। फिल्म में एक गैंगस्टर भी है जिसे जयदीप अहलावत ने निभाया है। अब इस फिल्म की हीरोइन रहीं निकिता दत्ता ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में निकिता दत्ता अपने साथी कलाकारों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को अपने फैन्स के साथ साझा करते हुए निकिता ने लिखा, ‘अपनी वीकेंड टू-डू लिस्ट में।’ इस पोस्ट ने उनके फैन्स को भी खुश कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत अच्छा था, आपने कमाल कर दिया।’ एक अन्य प्रशंसक ने कहा, ‘वाह, मुझे आपकी पसंद पसंद है, यह शानदार है। ज्वेल थीफ, इसे नेटफ्लिक्स पर देखें।’ एक फैन ने कमेंट में लिखा था, ‘पहले ही देख लिया, शानदार अभिनय।’ 

फिल्म की ही रही तारीफें

बता दें कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और खूब तारीफें बटोर रही है। फिल्म की कहानी एक चोर की है जो बेहद शातिर है और मंहगे जेवरों की चोरी करता है। फिल्म में सैफ अली खान एक चोर के तौर पर नजर आए हैं। वहीं जयदीप अहलावत ने गैंगस्टर का किरदार निभाया है। निकिता दत्ता फिल्म की हीरोइन रही हैं। फिल्म में गैंगस्टर जयदीप एक बेशकीमती हीरे की चोरी करवाना चाहता है जो केवल सैफ अली खान चुरा सकते हैं। इसके बाद जयदीप उन्हें बुलाते हैं और हीरा चुराने का प्लान शुरू होता है। लेकिन कहानी दिलचस्प मोड़ पर आकर पलट जाती है। फिल्म शानदार है अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

सैफ अली खान ने लूटी महफिल

फिल्म में सैफ अली खान के किरदार को जमकर तारीफें मिली हैं। सैफ अली खान लंबे समय बाद अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरते नजर आए हैं। चोर के किरदार में सैफ बिल्कुल फिट बैठे हैं। अपने चार्मिंग अंदाज से सैफ अली खान एक बार फिर हीरो के तौर पर लोगों का दिल जीतने में सफल रहे हैं। वहीं हमेशा की तरह जयदीप अहलावत ने कमाल का विलेन प्ले किया है। जयदीप की अदाकारी ने एक बार फिर उनके किरदार को खास मुकाम पर पहुंचाया है। वहीं निकिता दत्ता के किरदार ने भी फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाया और बेहतरीन किरदार दर्शकों के सामने रखा। निकिता दत्ता के किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया है। 

Latest Bollywood News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

मुंगेर में होमगार्ड की तैयारी कर रही लड़की की मौत: गंगा में कूदने के 2 दिन बाद मिला शव, प्रेम प्रसंग में सुसाइड की आशंका – Munger News

मुंगेर में होमगार्ड की तैयारी कर रही लड़की की मौत:  गंगा में कूदने के 2 दिन बाद मिला शव, प्रेम प्रसंग में सुसाइड की आशंका – Munger News

मुंगेर में होमगार्ड की तैयारी कर रही लड़की की मौत: गंगा में कूदने के 2 दिन बाद मिला शव, प्रेम प्रसंग में सुसाइड की आशंका – Munger News

मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई है। होमगार्ड और बिहार पुलिस की तैयारी कर रही 21 साल की तनुजा कुमारी का शव शनिवार की शाम महेशपुर गंगा घाट से मिला। तनुजा ब्रह्मस्थान निवासी संजीव कुमार की बेटी थी। प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशं

.

गुरुवार सुबह तनुजा अपनी नियमित दिनचर्या के अनुसार दौड़ने गई थी। जब वह सुबह 8 बजे तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। बाद में पता चला कि तनुजा ने श्री कृष्ण सेतु पुल के पाया संख्या 17 से गंगा में छलांग लगा दी थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

परिजनों ने गुरुवार से ही गंगा में खोजबीन शुरू कर दी थी। शनिवार शाम को महेशपुर गंगा घाट में शव मिलने के बाद मुफस्सिल थाना को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।

तनुजा शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए गांव की अन्य लड़कियों के साथ रोज सुबह दौड़ने जाती थी। परिजनों ने इस घटना के लिए उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तनुजा के पिता ने बताया कि मेरी बेटी होमगार्ड और बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी। शारीरिक परीक्षा को लेकर गांव की लड़कियों के साथ सुबह दौड़ने जाती थी। गुरुवार की सुबह तनुजा दौड़ने के लिए गई थी जब वह सुबह आठ बजे तक घर नहीं पहुंची तो हम लोगों खोजबीन शुरू कर दी। जिसके बाद तनुजा की गायब होने की सूचना बरियारपुर थाना को दी थी।

जानकारी हुई की तनुजा श्री कृष्ण सेतु पुल के पाया संख्या 17 से तनुजा ने गंगा में कूद गई है। जिसके बाद गुरुवार स लगातार गंगा में हम लोगों ने तनुजा की खोजबीन शुरू कर दी थी। शनिवार की शाम महेशपुर गंगा में उपलाता हुए तनुजा का शव मिला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

प्रेम प्रसंग में युवती की गई जान

परिजनों का कहना है कि तनुजा को वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के दलहट्टा निवासी रोहित कुमार से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार की सुबह 9 बजे रोहित ने तनुज फोन कर बताया कि तनुजा गंगा में डूब गई। उन्होंने बताया कि तनुजा किन कारणों से डूबी मुझे मालूम नही। उन्होंने बताया कि तनुजा की शादी हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड गांव निवासी महेंद्र साह के बेटे दीपक कुमार से तय हुई थी।

लड़के वाले के परिवार को शादी में समान की खरीदारी के लिए छेका कर 51 हजार रुपए दिए थे। शादी का डेट अभी तय नहीं हुआ था। इससे पहले ही यह हादसा हो गया। परिजनों ने तनुज के मौत की जिम्मेवार प्रेमी रोहित को ठहराया है।

घटना के बाद से रोहित फरार चल रहा है। तनुजा तीन बहन और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। घटना के बाद मृतक युवती की मां मुन्नी देवी, पिता संजीव कुमार, बेटा विकाश कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक युवक के पिता संजीव कुमार कपड़ा सिलाई कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पिता ने बताया कि तनुजा का कहना था कि वह नौकरी लेने के बाद ही शादी करेगी, जिस कारण शादी लगने के बावजूद शादी की तिथि तय हमलोग नहीं किये थे।

सदर अस्पताल में डीएम के आदेश पर देर शाम मृतक युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया गया।

थानाध्यक्ष ने कहा मामले की होगी जांच

घटना के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों की ओर से आवेदन नहीं आया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

एटा में 9 साल के मासूम के साथ दरिंदगी: थाने के चक्कर काटता रहा पीड़ित, 24 घंटे बाद दर्ज हुई एफआईआर – Etah News

एटा में 9 साल के मासूम के साथ दरिंदगी:  थाने के चक्कर काटता रहा पीड़ित, 24 घंटे बाद दर्ज हुई एफआईआर – Etah News

एटा में 9 साल के मासूम के साथ दरिंदगी: थाने के चक्कर काटता रहा पीड़ित, 24 घंटे बाद दर्ज हुई एफआईआर – Etah News

नंदकुमार | एटा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

थाना प्रभारी चमन गोस्वामी।

एटा जिले के सकीट थाना क्षेत्र में एक 9 वर्षीय बच्चे के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे गांव के एक युवक ने नौ वर्षीय मासूम अर्पित (काल्पनिक नाम) को रास्ते से उठाकर कमरे में बंद कर कुकर्म किया। गंभीर रूप से घायल मासूम ने किसी तरह घर पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिवार वालों ने उसे लेकर थाने की दौड़ लगाई, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे तक न तो एफआईआर दर्ज की, न ही मेडिकल कराया।

पीड़ित परिवार के मदद की गुहार पर पहुंचे एक युवक ने जब तहरीर लिखकर पुलिस को दी, तो थाना प्रभारी चमन गोस्वामी भड़क उठे। युवक को गालियां दीं और थाने से बाहर निकालने का आदेश दे डाला। थाना परिसर में गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। मामले के तूल पकड़ने पर आखिरकार पुलिस ने आरोपी कांची लाल यादव के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया।

बच्चा स्कूल जाते समय बना दरिंदगी का शिकार

परिजनों के मुताबिक शुक्रवार सुबह नौ वर्षीय बच्चा स्कूल जा रहा था तभी गांव के एक युवक ने उसे रास्ते से उठाकर जबरन कुकर्म किया। घायल अवस्था में घर लौटे बच्चे की हालत देख परिजन उसे लेकर सकीट थाने पहुंचे, लेकिन वहां पुलिस ने उन्हें घंटों दौड़ाया।

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने अपने रिश्तेदार, जो पेशे से पत्रकार हैं, उनसे मदद मांगी। युवक ने तहरीर तैयार कर पुलिस को दी और मदद के लिए एक अधिवक्ता से संपर्क किया। अधिवक्ता ने मामला लोकल मीडिया ग्रुप में डाल दिया, जिससे थानेदार भड़क गए। आरोप है कि थाना प्रभारी ने पत्रकार को मां-बहन की भद्दी गालियां दीं और उसे थाने से निकालने का फरमान सुनाया। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

मामला गरमाने के बाद जब मीडिया ने थाना प्रभारी चमन गोस्वामी से सवाल किए तो उन्होंने सफाई दी कि वह हाईकोर्ट के एक जरूरी काम में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी गई थी और युवक द्वारा बार-बार परेशान किया जा रहा था।

24 घंटे बाद दर्ज हुई एफआईआर

विवाद बढ़ने के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया। परिजनों ने बताया कि अब जाकर पुलिस ने कुछ कार्रवाई शुरू की है, वरना 24 घंटे तक वे न्याय के लिए भटकते रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

जामा मस्जिद में दिखाएं पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर: विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुस्लिम नेताओं ने की प्रेस वार्ता, कार्रवाई के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम – Jaipur News

जामा मस्जिद में दिखाएं पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर:  विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुस्लिम नेताओं ने की प्रेस वार्ता, कार्रवाई के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम – Jaipur News

जामा मस्जिद में दिखाएं पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर: विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुस्लिम नेताओं ने की प्रेस वार्ता, कार्रवाई के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम – Jaipur News

विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान बुधवाली समेत कई मुस्लिम नेता मौजूद रहे।

जयपुर के जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान बुधवाली समेत कई मुस्लिम नेता मौजूद रहे।

.

जमाते इस्लामी हिंद के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाजीमुद्दीन ने कहा कि पहलगाम की घटना की वे निंदा करते हैं। उन्होंने विधायक बालमुकुंद आचार्य पर आरोप लगाया कि उन्होंने नमाज के समय मस्जिद के अंदर और बाहर आपत्तिजनक नारे लगाए।

प्रशासन को 27 और 28 अप्रैल तक का अल्टीमेटम

जमात ए इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजिमुद्दीन ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने हमें कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हमने भी प्रशासन को 27 और 28 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है। 29 अप्रैल को पुनः पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे और उसके बाद भी अगर विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो फिर हम आंदोलन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक ने विधायक जैसा कोई काम नहीं किया है, वो केवल धार्मिक भावनाएं भड़काते हैं। ऐसे व्यक्ति को विधायक नहीं रहना चाहिए।

जामा मस्जिद पर युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के पोस्टर लहराएं।

विधायक अमीन कागजी ने स्पष्ट किया कि मस्जिद के बाहर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों को लेकर फैलाई गई भ्रांति गलत है। उन्होंने कहा कि न तो उन्हें और न ही यहां के मुस्लिमों को पाकिस्तान से कोई लगाव है। उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएंगे।

कागजी ने बालमुकुंद आचार्य पर आरोप लगाया कि उन्होंने मस्जिद के अंदर घुसकर पोस्टर लगाए और नारेबाजी की। मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से वार्ता की गई है। मुस्लिम नेताओं ने प्रशासन को कार्रवाई के लिए 2 दिन का समय दिया है।

रफीक खान बोले- पाकिस्तान मुर्दाबाद है पाकिस्तान मुर्दाबाद रहेगा

विधायक रफीक खान ने कहा- पहलगांव में जो आतंकी घटना है उससे पूरे देशवासी दुखी हैं। ऑल पार्टी मीटिंग में सबने सरकार का साथ देने की बात कही तो फिर ये कैसी राजनीति। उन्होंने कहा- पाकिस्तान मुर्दाबाद है पाकिस्तान मुर्दाबाद रहेगा। आज मस्जिद में हमारे हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर है। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कल जो हरकत की थी उससे नाराजगी है। पोस्टर से एतराज नहीं था, लेकिन जिस तरह के नारे लगाए मस्जिद के अंदर घुसकर नारे लगाए गए उससे नाराजगी है।

उन्होंने कहा- बालमुकुंदाचार्य पूरे शहर का माहौल खराब करना चाहते है। बालमुकुंदाचार्य द्वारा बार बार कानून तोड़ा जा रहा हैं। लेकिन फिर भी करवाई नहीं की गई।अब पुलिस प्रशासन ने दो दिन का समय मांगा है अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन होगा।

जरूरत पड़ी, तो हम इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे- रफीक खान

विधायक रफीक खान ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो हम इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे और यह भी प्रयास करेंगे कि यह व्यक्ति विधायक नहीं रहे। उन्होंने कहा कि हमें कानून पर पूरा भरोसा है और हम इंतजार कर रहे हैं कि कानून इस मामले में कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करनी थी, तो हमें भी आमंत्रित करते। हम सड़क पर खड़े होकर उनके साथ नारेबाजी करते। उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर जयपुर का माहौल खराब नहीं होने देंगे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों का जायजा: शिवपुरी में संविधान बचाओ यात्रा की बैठक, जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना – Shivpuri News

राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों का जायजा:  शिवपुरी में संविधान बचाओ यात्रा की बैठक, जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना – Shivpuri News

राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों का जायजा: शिवपुरी में संविधान बचाओ यात्रा की बैठक, जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना – Shivpuri News

शिवपुरी में कांग्रेस कार्यालय पर संविधान बचाओ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। यह यात्रा 28 अप्रैल को ग्वालियर पहुंचेगी।

.

बैठक में यात्रा के सह प्रभारी संजय दत्त विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा शिवपुरी प्रभारी और जौरा विधायक पंकज उपाध्याय ने भी हिस्सा लिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह और पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही जयवर्धन सिंह ने इस दौरान भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, “राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा बौखला गई है। ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर न्यायालय ने फिलहाल रोक लगाई है, जो यह साबित करता है कि विपक्ष को दबाने के लिए भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।” उन्होंने कहा कि संविधान आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए बना है, लेकिन भाजपा इसका गलत इस्तेमाल कर विपक्ष को फर्जी मामलों में फंसा रही है।

पहलगाम आतंकी हमले पर उठाए सवाल पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जयवर्धन सिंह ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “पहलगाम देश का बड़ा पर्यटन स्थल है, फिर भी वहां सुरक्षा में भारी चूक हुई। हमले से दो दिन पहले एक नेता की सुरक्षा में एजेंसियों को लगा दिया गया था, जो 60 हजार रुपए प्रतिदिन किराए वाले होटल में ठहरे थे। उनके जाने के बाद हमला हो गया, जिसमें 27 निर्दोष नागरिकों की जान गई।” जयवर्धन ने कहा कि कांग्रेस इस हमले के विरोध में सरकार के साथ खड़ी है और राहुल गांधी व पार्टी अध्यक्ष ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सहकारी बैंक घोटाले पर बोले- कांग्रेस करेगी पीआईएल शिवपुरी जिले के सहकारी बैंक में हुए डेढ़ सौ करोड़ रुपए के घोटाले पर भी जयवर्धन सिंह ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार में किसानों की गाढ़ी कमाई को लूट लिया गया। अब तक केवल 1-2 करोड़ की रिकवरी हो सकी है। किसान अपने खातों से सिर्फ 1000-2000 रुपए ही निकाल पा रहे हैं।

कांग्रेस इस घोटाले के खिलाफ न्यायालय में पीआईएल दाखिल करेगी, ताकि किसानों को उनका पैसा और न्याय मिल सके।” उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को शिवपुरी के पीड़ित किसान राहुल गांधी से मिलेंगे और इस मुद्दे को संविधान बचाओ न्याय यात्रा में उठाया जाएगा।

लक्ष्मण सिंह के बयान पर दी सफाई जब जयवर्धन सिंह से उनके चाचा लक्ष्मण सिंह द्वारा राहुल गांधी, वाड्रा और उमर अब्दुल्ला को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, “मैंने वह बयान नहीं सुना है, इसलिए इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। हो सकता है वह उनका व्यक्तिगत बयान हो।”

भाजपा पर तंज कसा जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “भाजपा के विधायक ही अब अपने मंत्रियों पर आरोप लगा रहे हैं। इससे जनता को खुद समझ आ रहा है कि सरकार किस तरह से चल रही है।”

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

लखनऊ में हाई-वोल्टेज केबल चोरों का गिरोह पकड़ा: STF ने कार्रवाई की, 40 लाख का केबल बरामद; बिहार के सरगना की तलाश जारी – Lucknow News

लखनऊ में हाई-वोल्टेज केबल चोरों का गिरोह पकड़ा:  STF ने कार्रवाई की, 40 लाख का केबल बरामद; बिहार के सरगना की तलाश जारी – Lucknow News

लखनऊ में हाई-वोल्टेज केबल चोरों का गिरोह पकड़ा: STF ने कार्रवाई की, 40 लाख का केबल बरामद; बिहार के सरगना की तलाश जारी – Lucknow News

यूपी में आमिर सप्लाई के हिसाब से चोरी का माल भेजता था।

यूपी एसटीएफ ने लखनऊ और आसपास के जिलों में यूपी पावर कॉर्पोरेशन की हाई वोल्टेज केबल ड्रमों को चुराने वाले गिरोह के आठ लोगों को पकड़ा है। गिरोह का सरगना बिहार का रहने वाला है।

.

इन लोगों ने पिछले दिनों हरदोई और लखनऊ में तार चोरी कर बिहार भेजा था। भारी मात्रा में केबल भी बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

तार को ट्रक में लोड कर भेज देते बिहार

एसटीएफ के मुताबिक लखनऊ दुबग्गा के आसिफ, मोहद्दीपुर के अनीस, छदुईरा खेड़ा के इस्तियाक और बरावन खुर्द के बृजलाल, मलिहाबाद बड़ी गढ़ी के मो. शादिल, सुलतानपुर के चांदा के हवलदार धूरिया, अयोध्या हैदरगंज के रामफेर यादव और हरदोई संडीला के असरफटोला के अमीर खान को पकड़ा गया।

इनके पास से एक ट्रक में लोड चोरी के सरकारी 33केवी के केबल, दो बंडल (ड्रम) तार, एक हाइड्रा क्रेन, 21 हजार रुपए नकद और एक बाइक बरामद हुई। आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह बिजली विभाग के हाई वोल्टेज सरकारी केबल को ड्रम सहित चोरी करते हैं। इसके बाद डिमांड के हिसाब से दूसरे राज्यों में भेज देते हैं।

सरकारी केबल चुराने के बाद उसे क्रेन की मदद से लोड करते थे।

बताया कि गिरोह का सरगना बिहार सिवान निवासी पवन कुमार तिवारी है। उसका काम यूपी में रामफेर यादव और आमिर खान देखते हैं। हम लोग ठेकेदार जिन केबिल को खुले में छोड़ देते हैं। उसका फायदा उठाते हुए क्रेन की मदद से ट्रक में लाद कर भाग निकलते।

लखनऊ और हरदोई में की चोरी

चोरी के माल को डिमांड के हिसाब से सप्लाई करते थे।

इन लोगों ने 30 मार्च को हरदोई में सब्जी मंडी क्षेत्र में एफसीआई गोदाम के पास से दो ड्रम 33 केवीए केबल और 20 अप्रैल को लखनऊ के मड़ियांव घैलापुल के सास से 2 ड्रम 33 केवीए केबल चोरी करने की बात कही जिसे बिहार सरगना के माध्यम से भेजा था। इस गिरोह के खिलाफ लखनऊ में दुबग्गा और तालकटोरा में मामले दर्ज हैं।

————————-

यह खबर भी पढ़ें…

लखनऊ KGMU में डॉक्टरों को दौड़ाकर पीटा, मजार के आसपास अतिक्रमण हटाने पर भड़के दुकानदार

लखनऊ के KGMU में बनी मजार के आसपास शनिवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। दुकानदारों ने पुलिस के सामने ही प्रोफेसरों और रेजिडेंट डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसमें 2 प्रोफेसर, 1 असिस्टेंट प्रोफेसर और 1 रेजिडेंट डॉक्टर घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ें…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की नेताओं को चेतावनी,धार्मिक आधार पर नहीं भड़काएं: मदन राठौड़ बोले- देशभक्त मुसलमान भी हैं, खराब सलूक बर्दाश्त नहीं करेंगे – Jaipur News

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की नेताओं को चेतावनी,धार्मिक आधार पर नहीं भड़काएं:  मदन राठौड़ बोले- देशभक्त मुसलमान भी हैं, खराब सलूक बर्दाश्त नहीं करेंगे – Jaipur News

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की नेताओं को चेतावनी,धार्मिक आधार पर नहीं भड़काएं: मदन राठौड़ बोले- देशभक्त मुसलमान भी हैं, खराब सलूक बर्दाश्त नहीं करेंगे – Jaipur News

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने देर रात जयपुर के जौहरी बाजार में हुए विवाद के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धार्मिक आधार पर कोई भी भड़काने वाला काम नहीं करने की नसीहत और चेतावनी दी है। राठौड़ ने कहा- सभी को स्पष्ट निर्देश हैं कि कहीं भी

.

समन्वय का काम करें, साथ में लेकर चलें। कहीं किसी ने दुर्भावना से काम किया है तो कानून के हिसाब से दंडित करवाने का काम करें। जनप्रतिनिधि के पास कई तरीके हैं जिन तरीकों से वह अपनी बात रख सकते हैं। न्याय दिलाने का काम भी कर सकते हैं।

राठौड़ ने कहा- जिन लोगों ने पहलगाम की जघन्य आतंकी घटना की उनके हम खिलाफ हैं। हमारे लोगों को धर्म पूछ कर जिन्होंने जान से मार दिया, उनके खिलाफ देश में गुस्सा है। ऐसे आतंक को पैदा करने वालों के खिलाफ भी देश में गुस्सा है, लेकिन हमारे जयपुर के किसी व्यक्ति ने ऐसा कृत्य किया हो ऐसा मुझे नहीं लगता।

राठौड़ ने कहा-

हमारे साथ मुसलमान भाई बहुत हैं। जो हमारे साथ जुड़े हुए हैं। देशभक्त मुसलमान भी हैं, जो देश की प्रतिष्ठा के साथ अपने प्रतिष्ठा मानते हैं। राष्ट्रभक्त मुसलमानों के खिलाफ किसी प्रकार का ऐसा बर्ताव हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसा करना भी नहीं चाहिए, सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।

QuoteImage

मस्जिद की तरफ किसी कीमत पर नहीं जाना चाहिए था

राठौड़ ने कहा कि चौपड़ पर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रहे थे। कुछ लोग मस्जिद की तरफ गए तो इनको लगा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो जाए इसलिए वो भी गए उन्होंने मुझे बताया। फिर भी मैंने कहा कि मस्जिद की तरफ किसी कीमत पर नहीं जाना चाहिए था। यह हमारी परंपरा नहीं है। हम सभी धर्मस्थलों का सम्मान करते हैं, चाहे मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा हो, कोई मिशनरीज वाला हो, धार्मिक स्थल कोई भी हो उसका हम पूरा सम्मान करते हैं। सभी धर्मों का हम सम्मान करते हैं। हमें किसी के साथ भेदभाव नहीं रखना चाहिए।

कानूनी कार्रवाई में हम कोई हस्तक्षेप नहीं करते

मदन राठौड़ ने कहा- बीजेपी हो या कांग्रेस कानूनी कार्रवाई में हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं है। न्यायोचित कार्य में हम किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करते। किसी को भी किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस हो या बीजेपी,कानून सबके लिए बराबर है। इसका पालन सबको करना चाहिए। कोई अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

बामोरा अस्पताल में पहली बार ऑपरेशन से सफल डिलीवरी: अब लगातार होंगे ऑपरेशन; सेवा को और बेहतर बनाने करेंगे प्रयास – Morena News

बामोरा अस्पताल में पहली बार ऑपरेशन से सफल डिलीवरी:  अब लगातार होंगे ऑपरेशन; सेवा को और बेहतर बनाने करेंगे प्रयास – Morena News

बामोरा अस्पताल में पहली बार ऑपरेशन से सफल डिलीवरी: अब लगातार होंगे ऑपरेशन; सेवा को और बेहतर बनाने करेंगे प्रयास – Morena News

सिविल अस्पताल बामोर में पहली बार ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत आए मरीज के सफल ऑपरेशन ने अस्पताल में नई शुरुआत की है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर

.

अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा गुप्ता ने मरीज का परीक्षण किया। इस दौरान अधिक अम्नियोटिक फ्लूड (गर्भ जल) पाए जाने के कारण सामान्य प्रसव की संभावनाएं कम होने पर ऑपरेशन की सलाह दी गई।

डॉ. सुरेंद्र गुर्जर, डॉ. नेहा गुप्ता, डॉ. संदीप नागौरी, डॉ. अंजली बंसल और अस्पताल के अन्य स्टाफ सदस्यों के सहयोग से ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इस सफल ऑपरेशन के साथ ही बामोर अस्पताल में ऑपरेशन से डिलीवरी की सुविधा औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गई है।

पहली बार हुआ सिजेरियन ऑपरेशन संस्था प्रभारी डॉ. सुरेंद्र गुर्जर ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश उपाध्याय, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गिर्राज गुप्ता एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक एस.पी. श्रीवास्तव का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के सतत प्रयासों और मार्गदर्शन से ही सिविल अस्पताल बामोर में ऑपरेशन से डिलीवरी की शुरुआत संभव हो पाई है।

अब लगातार किए जाएंगे ऑपरेशन डॉ. गुर्जर ने यह भी बताया कि भविष्य में अस्पताल में ऑपरेशन से डिलीवरी की सुविधा को नियमित रूप से संचालित किया जाएगा ताकि क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को समय पर समुचित चिकित्सा सुविधा मिल सके और जटिल प्रसव के जोखिम को कम किया जा सके। इस पहल से बामोर क्षेत्र के ग्रामीणों को सुरक्षित मातृत्व सुविधा का लाभ मिलेगा और उन्हें बड़े अस्पतालों तक जाने की आवश्यकता भी कम होगी।

सभी सावधानियों का किया पालन अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान सभी आवश्यक सावधानियों का पालन किया गया और मां तथा नवजात दोनों स्वस्थ हैं। अस्पताल प्रशासन ने इस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए भविष्य में और अधिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का संकल्प भी व्यक्त किया।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

जालौन में बीएससी छात्रा ने किया सुसाइड: सगाई के दिन प्रेमी ने पिता को मारा था चाकू, कहा था- शादी हुई तो पूरा परिवार खत्म – Jalaun News

जालौन में बीएससी छात्रा ने किया सुसाइड:  सगाई के दिन प्रेमी ने पिता को मारा था चाकू, कहा था- शादी हुई तो पूरा परिवार खत्म – Jalaun News

जालौन में बीएससी छात्रा ने किया सुसाइड: सगाई के दिन प्रेमी ने पिता को मारा था चाकू, कहा था- शादी हुई तो पूरा परिवार खत्म – Jalaun News

जालौन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जालौन में शनिवार को अफेयर के चलते बीएससी की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। शीतल दोहरे (22) का शव घर के कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

परिजनों का कहना है कि शीतल की 17 मई को शादी होनी थी। लेकिन अफेयर की बात पता चलने पर लड़के वालों ने शादी तोड़ दी थी। इसके बाद से शीतल ने खाना-पीना छोड़ दिया था। घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले की है।

भाभी ज्योति ने बताया- शीतल का मोहल्ले के लड़के विवेक से अफेयर था। विवेक ठाकुर जाति का है। वह मेरी ननद को धमकी देता था कि उसे मार डालेगा। घर के लोगों को भी मार डालेगा। जब शीतल की सगाई हुई थी, विवेक ने मेरे ससुर पर चाकू से हमला किया था।

देखें 3 तस्वीरें…

कमरे के फर्श पर पड़ा शीतल का शव।

शव ले जाने के दौरान हंगामा हो गया है। घर में अफरा-तफरी मच गई।

युवती के सुसाइड करने के बाद घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई।

पटेल नगर मोहल्ले के रहने वाले बृजमोहन दोहरे की बेटी शीतल ने शनिवार शाम को अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। फिर पंखे पर दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली, तो उसकी भाभी ज्योति कमरे गईं। शीतल को फंदे से लटका देख वह चीख पड़ीं। इसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। घरवालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल बृजेश बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका की मां गेंदा रानी, भाई किसन और भाभी ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रेम प्रसंग के कारण बढ़ा तनाव पुलिस जांच में सामने आया कि शीतल का मोहल्ले के ही एक युवक विवेक से अफेयर चल रहा था। विवेक का शीतल के घर आना-जाना भी था। लेकिन, हाल ही में विवेक को पता चला कि शीतल की शादी तय हो गई है। इसके बाद वह नाराज हो गया।

25 अप्रैल को विवेक शीतल के घर पहुंचा। वहां उसका शीतल के पिता बृजमोहन से झगड़ा हो गया। इस मामले में बृजमोहन ने पुलिस से भी शिकायत कर दी। पुलिस ने विवेक को थाने बुलाकर पूछताछ की। हालांकि, शीतल ने अपने पिता को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच समझौता भी हो गया। इसके तहत विवेक ने शीतल से सभी संबंध खत्म करने की बात मान ली थी। फिर लगा कि मामला शांत हो गया है, लेकिन शनिवार को शीतल ने अचानक सुसाइड कर लिया।

यह फोटो युवती शीतल दोहरे की है, जिसने सुसाइड कर लिया है।

भाभी ने कहा- विवेक ने धमकाया था कि पूरे परिवार को मार डालूंगा शीतल की भाभी ज्योति ने बताया- विवेक ठाकुर जाति का है और वो उसकी ननद को धमकी देता था कि उसे मार डालेगा, घर के सभी लोगों को मार डालेगा। विवेक की धमकी की वजह से 17 मई को होने वाली ननद की शादी टूट गई थी।

सगाई छूटने की वजह से शीतल ने खाना-पीना छोड़ दिया था। आज मेरी सास घर से बाहर गई थीं। घर पर केवल मैं और शीतल थे। मैं अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान ननद शीतल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सगाई टूटने की वजह से उसने यह कदम उठाया।

शीतल की भाभी ज्योति ने बताया- विवेक ठाकुर जाति का है और वो उसकी ननद को धमकी देता था।

काफी समय से चल रहा था अफेयर स्थानीय लोगों के अनुसार, शीतल और विवेक के बीच पिछले कई साल से अफेयर था। दोनों के बीच आपसी मेल-जोल आम बात थी। लेकिन, शीतल के परिजनों ने किसी अन्य परिवार में उसकी शादी तय कर दी थी। इसी कारण विवेक नाराज था। उसने कई बार शीतल को धमकी भी दी थी। हालांकि परिजनों ने विवेक के खिलाफ कार्रवाई कराई थी और समझौता भी हुआ था। लेकिन, शीतल इस घटनाक्रम से मानसिक रूप से टूट चुकी थी।

माधौगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश बहादुर सिंह ने बताया- दोनों परिवारों के बीच समझौता हो चुका था। प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने आत्महत्या की है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस को परिजनों ने ही आत्महत्या की जानकारी दी थी। आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

———————-

ये खबर भी पढ़ें…

खच्चर वाले बोले- सिंदूर-बिंदी हटा लो, बच जाओगे, जौनपुर के पति-पत्नी ने कहा- पहलगाम में 500 मीटर पर चल रही थीं गोलियां

‘तुरंत खच्चर पर बैठो, मोबाइल से फोटो-वीडियो मत बनाओ। हाथ का कलावा और चोटी काट लो। सिंदूर और बिंदी हटा हटा दो।’

ये कुछ ऐसे निर्देश हैं, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान बैसरन घाटी से लौट रहे जौनपुर के अधिवक्ता दंपती को खच्चर वालों ने दिए। जब हमला हुआ, भूपत पट्टी में रहने वाले अधिवक्ता सूर्यमणि पांडेय और उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी घाटी में थे। उन्होंने आतंकी हमले का पूरा वाकया बताया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

शहर से गांव में 3 रुपए तक सस्ती बिजली: प्रीपेड मीटर वालों को 25 पैसे/यूनिट का फायदा, जानिए बिहार में क्या है नई दरें – Patna News

शहर से गांव में 3 रुपए तक सस्ती बिजली:  प्रीपेड मीटर वालों को 25 पैसे/यूनिट का फायदा, जानिए बिहार में क्या है नई दरें – Patna News

शहर से गांव में 3 रुपए तक सस्ती बिजली: प्रीपेड मीटर वालों को 25 पैसे/यूनिट का फायदा, जानिए बिहार में क्या है नई दरें – Patna News

बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। राज्य में 2.12 करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ता है। इसमें करीब 1 करोड़ 25 लाख ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 54 पैसे प्रति यूनिट कम बिजली का बिल भुगतान करना पड़ेगा।

.

इसी तरह स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी।

शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 15 हजार 995 करोड़ रुपए अनुदान की मंजूरी दी है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 652 करोड़ का अधिक है।

50 यूनिट से अधिक खपत करने वाले ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को अभी 50 यूनिट तक 7.42 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता है। जिस पर 5.45 रुपए सब्सिडी मिलती है। इन उपभोक्ताओं को अब नई दर के हिसाब से 1.97 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल देना होगा।

वहीं, 50 से अधिक यूनिट खपत करने ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 7.96 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता है। जिसपर 4.97 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी मिलती है। इन उपभोक्ताओं को अब 2.45 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल देना होगा। यानी अब 50 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 54 पैसे प्रति यूनिट कम भुगतान करना पड़ेगा।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली

बिहार के 63 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रखे उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली खपत करने पर 7.42 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता है। जिसपर सरकार की ओर से 3.30 रुपए सब्सिडी मिलती है। नई दर के लागू होने के बाद उपभोक्ताओं को अब 4.12 रु/यूनिट की दर से बिल देना होगा।

वहीं, 100 यूनिट से अधिक खपत करने पर 8.95 प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता है। जिस पर प्रति यूनिट 3.43 रुपए सब्सिडी मिलती है। इन उपभोक्ताओं को अब नई दर के लागू होने पर 5.52 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल देना होगा।

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि-

सरकार सस्ती बिजली के वादे को लगातार निभा रही है। बिजली के उत्पादन, संचरण और वितरण में बढ़ती लागत के कारण निर्धारित विद्युत दर काफी अधिक होता है। राज्य सरकार ने अनुदान देकर इसे कम कर दिया है।

QuoteImage

यह राशि अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक हर महीने एक हजार 332 करोड़ रुपए की दर से दी जाएगी। यह भुगतान भारतीय रिजर्व बैंक के जरिए सीधे NTPC लिमिटेड को किया जाएगा, ताकि बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न हो और उपभोक्ताओं को तय दर पर बिजली मिलती रहे।

——————-

ये भी पढ़ें…

1 यूनिट बिजली खर्च करें या 500,देना होगा एक रेट:बिहार में वन टैरिफ प्लान की तैयारी में कंपनी; फिलहाल दो स्लैब सिस्टम में अलग-अलग दर

बिहार में बिजली दर का स्लैब खत्म होगा। आप कम बिजली का इस्तेमाल करें या ज्यादा। बिजली की दर प्रति यूनिट एक ही होगी। बिहार सरकार राज्य में वन टैरिफ प्लान लागू करने जा रही है। इसके बाद उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2.20 से 4.25 रुपए तक लग सकता है। वन टैरिफ का सीधा मतलब है कि आप एक यूनिट बिजली उपभोग करें या पांच सौ यूनिट। बिजली के प्रति यूनिट का दर एक ही रहेगा। पूरे बिहार को सिर्फ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बांटा जाएगा। शहरी क्षेत्र के कंज्यूमर को 4.25 रुपए तो ग्रामीण इलाकों में 2.20 के दर से बिजली मिल सकती है। पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

उदयपुर में टीचर ने छात्र से मुर्गा कटवाया: स्टूडेंट बोला- अंग्रेजी के एग्जाम के बीच लेकर गए, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश – Udaipur News

उदयपुर में टीचर ने छात्र से मुर्गा कटवाया:  स्टूडेंट बोला- अंग्रेजी के एग्जाम के बीच लेकर गए, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश – Udaipur News

उदयपुर में टीचर ने छात्र से मुर्गा कटवाया: स्टूडेंट बोला- अंग्रेजी के एग्जाम के बीच लेकर गए, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश – Udaipur News

उदयपुर में 9वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर चल रहा था, इसी दौरान एक टीचर ने छात्र को परीक्षा कक्ष से बाहर बुलाया। टीचर ने छात्र को स्कूल के बाहर ले जाकर मुर्गा काटने और साफ करने के लिए कहा। गांव के एक व्यक्ति ने यह घटना देख ली और तुरंत जनप्रतिनिधियों क

.

जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को जानकारी दी, जिन्होंने मामले की जांच के लिए टीम भेजी। जिला प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है। मामला आदिवासी ब्लॉक कोटड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सावन क्यारा शनिवार दोपहर का है। प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।

उदयपुर से 165 किलोमीटर दूर स्थित कोटड़ा के सावन क्यारा स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र से परीक्षा के दौरान मुर्गा कटवाया गया। तस्वीर में वह स्थान जहां छात्र से यह काम करवाया गया

अब, 3 पॉइंट में समझिए पूरा मामला… 1. परीक्षा के बीच हुई शर्मनाक घटना: एसडीएम ने कोटड़ा आरआई सोनल मीणा को बताया – उदयपुर से करीब 165 किलोमीटर दूर स्थित गांव में नवीं कक्षा के अंग्रेजी की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान एक स्टूडेंट स्कूल के बाहर मुर्गा काटकर उसकी सफाई कर रहा था। मामला सामने आते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष हिम्मत तावड़ ने आला अधिकारियों को सूचित किया।

उदयपुर में कोटड़ा के सावन क्यारा स्कूल में कलेक्टर के निर्देश पर पहुंची जांच टीम। एसडीएम के नेतृत्व में कोटड़ा आरआई सोनल मीणा और अन्य अधिकारी मौजूद।

2. टीचर के निर्देश पर छोड़नी पड़ी परीक्षा: मौके पर पहुंचे लोगों ने जब स्टूडेंट से पूछा कि एग्जाम के बीच यहां क्या कर रहा है, तो उसने बताया कि टीचर मोहनलाल डोडा ने मुर्गा काटकर साफ करने को कहा है। मामले की शिकायत जिला कलेक्टर नमित मेहता तक पहुंची, जिन्होंने तुरंत कोटड़ा एसडीएम हसमुख कुमार को जांच के निर्देश दिए।

जांच टीम ने स्कूल के बच्चों से पूछताछ की। पोषाहार और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। टीम ने बच्चों को आश्वस्त किया कि बेझिझक अपनी बात बताएं, डरने की जरूरत नहीं है।

3.जांच में सामने आई कई खामियां: एसडीएम के निर्देश पर कोटड़ा आरआई सोनल मीणा जांच के लिए स्कूल पहुंचीं। तब तक टीचर कटे मुर्गे का मांस लेकर जा चुका था। जांच टीम ने छात्र, स्टाफ और अन्य बच्चों से पूछताछ की। जांच में यह भी पता चला कि स्कूल में पोषाहार की भी गंभीर अनियमितताएं हैं। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल बंशीलाल से भी संपर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद था।

जहां छात्र से मुर्गा कटवाया गया, उस स्थान का जांच टीम ने निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों के बयान लिए और मौके की फोटोग्राफी की। टीचर द्वारा लाए गए मुर्गे को काटने और साफ करने का स्थान।

अंग्रेजी परीक्षा छोड़कर गया था छात्र छात्र ने कहा- मैं आज अंग्रेजी का एग्जाम दे रहा था। मोहन सर आए और मुझे मुर्गा कटवाने ले गए। काम करने के बाद मैं वापस एग्जाम कक्ष में आ गया। परीक्षा के बीच मुझे इस काम में लगाया गया।

छात्रों को पोषाहार नहीं मिल रहा भाजपा मंडल अध्यक्ष हिम्मत तावड़ ने बताया कि उन्हें 12:22 बजे फोन पर मामले की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत स्थानीय विधायक और जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत और अन्य अधिकारियों को सूचित किया।

तावड़ ने यह भी बताया कि स्कूल में पिछले 2-3 महीने से छात्रों को पोषाहार नहीं मिल रहा है। घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों ने पुष्टि की कि शिक्षक खुद मुर्गा लेकर आए थे, यहीं कटवाया और साफ करवाने के बाद ले गए। जांच टीम ने मौके की फोटोग्राफी भी की।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

वाराणसी के चौकाघाट सीएचसी में दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू: बुजुर्ग महिला की हुआ पित की थैली का सफल ऑपरेशन, दो दिन बाद मिलेगी छुट्टी – Varanasi News

वाराणसी के चौकाघाट सीएचसी में दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू:  बुजुर्ग महिला की हुआ पित की थैली का सफल ऑपरेशन, दो दिन बाद मिलेगी छुट्टी – Varanasi News

वाराणसी के चौकाघाट सीएचसी में दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू: बुजुर्ग महिला की हुआ पित की थैली का सफल ऑपरेशन, दो दिन बाद मिलेगी छुट्टी – Varanasi News

वाराणसी के चौकाघाट के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क हुआ पित की पथरी का ऑपरेशन।

वाराणसी में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार मजबूत की जा रही है। सीएचसी और पीएचसी में जिला और मंडलीय अस्पतालों की तरह व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को सीएचसी चौकाघाट में 65 वर्षीय महिला मीरा देवी का पित की थैली में पथरी का सफल दूरबीन विधि से ऑ

.

इस सफलता पर सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने डॉक्टर्स की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा वाराणसी स्वास्थ्य सुविधाओं में जल्द ही प्रदेश में नंबर वन बन जाएगा।

दूरबीन विधि से हुआ ऑपरेशन सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया- वाराणसी की दो सीएचसी (शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) सारनाथ के डॉ आरवी सिंह और चौकाघाट पर तैनात डॉ राजीव रंजन सिजेरियन प्रसव के साथ ही साथ अब पित की पथरी का भी ऑपरेशन दूरबीन विधि से कर रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी के चौकाघाट स्थित शहरी सीएचसी में डॉ राजीव रंजन ने 65 वर्षीय महिला मीरा देवी का सफल ऑपरेशन किया।

छोटे चीरे से हो गया काम सीएमओ ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी में पेट पर छोटे चीरे लगाए जाते हैं। पित्ताशय तक पहुंचने और उसे निकालने के लिए बारीक सर्जिकल उपकरणों का उपयोग किया जाता है। इस प्रक्रिया से पित्ताशय को बाहर निकाल दिया जाता है। लैप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी एक न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी तकनीक का उपयोग करती है। जिसमें केवल लगभग आधा से एक सेन्टीमीटर के छोटे चीरे लगाए जाते हैं। जिससे सर्जिकल घाव जल्दी ठीक हो जाते हैं। रक्त कम निकलता है तथा दर्द भी कम होता है । मरीज को केवल एक से दो दिन अस्पताल में रहने की आवश्यकता होती है।

स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ उन्होंने ने यह भी कहा कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट शहर के मध्य घनी आबादी के बीच स्थित है। जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है। इस सीएचसी पर सीजेरियन प्रसव की सुविधा के साथ-साथ सामान्य आपरेशन (जनरल सर्जरी) की सेवाएं लगातार दी जा रही हैं।

फ्री हुई सर्जरी अस्पताल की अधीक्षक डॉ फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि गाल ब्लैडर स्टोन की नि:शुल्क सफल सर्जरी की गई। महिला पूरी तरह स्वस्थ हैं। सर्जरी टीम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ राजीव रंजन, निश्चेतक डॉ डॉली रानी, डॉ दीपेश, स्टाफ नर्स लीलावती और चन्दा शामिल रहीं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

भोपाल, रायपुर रीजन में 27 आयकर अफसरों के तबादले: गुंजन वार्ष्णेय, अभिषेक शर्मा, प्रदुमन मीना, कपिल कपूर, मौसमी को मिली नई जिम्मेदारी – Bhopal News

भोपाल, रायपुर रीजन में 27 आयकर अफसरों के तबादले:  गुंजन वार्ष्णेय, अभिषेक शर्मा, प्रदुमन मीना, कपिल कपूर, मौसमी को मिली नई जिम्मेदारी – Bhopal News

भोपाल, रायपुर रीजन में 27 आयकर अफसरों के तबादले: गुंजन वार्ष्णेय, अभिषेक शर्मा, प्रदुमन मीना, कपिल कपूर, मौसमी को मिली नई जिम्मेदारी – Bhopal News

प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर कार्यालय भवन भोपाल।

आयकर विभाग ने भोपाल और रायपुर रीजन में 27 अधिकारियों की सर्कल और रीजन में पोस्टिंग की है। इसके अलावा 13 अफसरों को एडिशनल चार्ज सौंपे गए हैं। इन सभी अधिकारियों को 9 मई तक चार्ज लेने के लिए कहा है। तबादले में प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स के दफ्तर म

.

जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है उसमें अतिरिक्त आयकर निदेशक अभिषेक मिश्रा को इंदौर से एडिशनल कमिश्नर भोपाल, आलोक भूरा को जाइंट कमिश्नर जबलपुर से जाइंट कमिश्नर जबलपुर, भरत देवराज सेगांवकर जाइंट कमिश्नर जबलपुर से डायरेक्टर जनरल इन्वेस्टिगेशन रायपुर, बिपिन अहिरवार एडिशनल कमिश्नर सेंट्रल रायपुर को एडिशनल कमिश्नर रायपुर, धर्मेंद्र सिंह को जाइंट कमिश्नर रायपुर, गार्गी चौहान को जाइंट कमिश्नर ऑडिट भोपाल पदस्थ किया है।

गुंजन वार्ष्णेय एडिशनल कमिश्नर एडमिन बनीं

आयकर विभाग द्वारा जारी पदस्थापना आदेश में गुंजन वार्ष्णेय एडिशनल कमिश्नर टेक्निकल विंग भोपाल को एडिशनल कमिश्नर एडमिन एंड टीपीएस विंग पीसीसीआईटी दफ्तर पदस्थ किया है। इसी तरह कपिल कपूर जाइंट कमिश्नर उज्जैन को इंदौर, कुणाल किशोर को जाइंट कमिश्नर ग्वालियर, मौसमी मित्रा को जाइंट कमिश्नर भिलाई रायपुर, मुनमुन शर्मा एडिशनल डायरेक्टर टैक्स को डायरेक्टर जनरल इन्वेस्टिगेशन इंदौर, नरेंद्र मोलई प्रसाद जाइंट कमिश्नर ग्वालियर को बिलासपुर पदस्थ किया है।

पायल प्रकाश को डीजीआईटी इन्वेस्टिगेशन भोपाल विंग और प्रदुमन मीना को जाइंट कमिश्नर रेंज 4 भोपाल पदस्थ किया है। राहुल पढ़ा को जाइंट कमिश्नर जबलपुर, एडिशनल कमिश्नर राजेश कुमार मीना को डायरेक्टर जनरल इन्वेस्टिगेशन इंदौर कार्यालय, रमाकांता प्रधान को जाइंट कमिश्नर जबलपुर, रमेश कुमार शर्मा को जाइंट कमिश्नर बिलासपुर पदस्थ किया है।

इनके अलावा एस भुवनेश्वरी को जाइंट डायरेक्टर भोपाल, एसजी मून जाइंट कमिश्नर छिंदवाड़ा, संदीप आहूजा जाइंट कमिश्नर इंदौर, संजय कुमार पांडेय जाइंट कमिश्नर भोपाल, संजीव एच. भगत जाइंट कमिश्नर इंदौर, सौरभ कुमार शर्मा भोपाल, शशिकांत कुशवाहा एडिशनल कमिश्नर भोपाल, तरन्नुम वर्मा जाइंट कमिश्नर भिलाई, विजित पटेल जाइंट कमिश्नर इंदौर पदस्थ किए गए हैं।

इन अधिकारियों को मिला एडिशनल चार्ज

आयकर विभाग ने 13 अफसरों को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ एडिशनल चार्ज सौंपा है। इन अफसरों में आलोक बुर्रा जाइंट कमिश्नर को जबलपुर, बाला मुरली कृष्ण कोर्रापति को उज्जैन, गार्गी चौहान को इटारसी गुंजन वार्ष्णेय को एडिशनल कमिश्नर प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर भोपाल, कुणाल किशोर को ग्वालियर, राहुल पढ़ा को जबलपुर, रमाकांता प्रधान को सागर, रत्नेश कुमार शर्मा को कोरबा के एडिशनल कमिश्नर और जाइंट कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

इनके अलावा एससी मून को कटनी, संदीप आहूजा को उज्जैन, संजीव एच भगत को खंडवा, तरन्नुम वर्मा को रायपुर में जाइंट कमिश्रर की अलग अलग विंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

प्यार के लिए ठुकराया करियर, पति के लिए बेच दी 100 करोड़ की प्रॉपर्टी – News4Social

प्यार के लिए ठुकराया करियर, पति के लिए बेच दी 100 करोड़ की प्रॉपर्टी – News4Social


प्यार के लिए ठुकराया करियर, पति के लिए बेच दी 100 करोड़ की प्रॉपर्टी – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
मधु

बॉलीवुड में ऐसी कई हिट हीरोइन्स रहीं हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों में जगह बनाई और खूब नाम कमाया। लेकिन शादी के बाद इस ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहा और अपने परिवार को संभालने लगीं। बॉलीवुड में 90 के दशक की एक ऐसी ही हीरोइन हैं जिन्होंने अजय देवगन के साथ पर्दे पर रोमांस किया और हिट फिल्में भी दीं। 90 के दशक में सुपरस्टार रहीं इस हीरोइन ने शादी के बाद करियर को अलविदा कह दिया। लेकिन बीते कुछ साल से फिर से एक्टिंग की दुनिया में अपना वजूद तलाश रही हैं। इस हीरोइन ने अपने पति के लिए अपनी 100 करोड़ की प्रॉपर्टी भी बेच दी थी। हम बात कर रहे हैं अजय देवगन के साथ फूल और कांटे की हीरोइन रहीं मधु शाह की। 

पहली ही फिल्म से मचाई धूम

मधु शाह एक फिल्मी परिवार से आती हैं और उनके पिता रघुनाथ शाह बॉलीवुड सुपरस्टार रहीं हेमा मालिनी के चाचा थे। मधु की मां ने उन्हें बचपन से ही भरतनाट्यम की ट्रेनिंग दी थी। मधु ने भी हेमा मालिनी की तरह एक्ट्रेस बनने का फैसला लिया और मेहनत में जुट गईं। मधु ने 1990 में मलयालम फिल्म ‘ओट्टयल पट्टलम’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद अगले ही साल 1991 में अजय देवगन के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘फूल और कांटे’ में काम किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और अजय देवगन के साथ मधु भी बॉलीवुड स्टार बन गईं। करीब 5 साल के अंदर मधु ने हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में 30 से ज्यादा फिल्में कर डालीं। इनमें कुछ बॉलीवुड फिल्में जैसे ‘फूल और कांटे’, ‘दिलजले’,’ यशवंत’, और ‘पहचान’ ने मधु को पॉपुलरिटी दी और बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी दिलाई। 

शादी के बाद छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री

अपने करियर के पीक पर होने के बाद भी मधु ने अपने परिवार के साथ सेक्रिफाइस किया और 1999 में शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। कुछ साल तक मधु अपने पति के साथ अमेरिका में रहीं और यहां उनकी 2 बेटियां भी हुईं। शादी के कुछ साल बाद मधु के पति जो एक बिजनेसमैन हैं उन्हें घाटा लग गया। बिजनेस में घाटा होने के समय मधु के पति कर्जे में आ गए तो मधु ने अपनी 100 करोड़ की प्रॉपर्टी बेचकर अपने पति की मदद की। हालांकि बाद में मधु के पति ने भी इस प्रॉपर्टी को रीकवर कर लिया। करियर के लंबे ब्रेक के बाद मधु ने एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है और अब कई प्रोजेक्ट्स में खास प्रोजेक्ट्स करते नजर आती रहती हैं। 

200 करोड़ी फिल्म में आएंगी नजर

बता दें कि मधु अब जल्द ही साउथ की फिल्म ‘कनप्पा’ में नजर आने वाली हैं। मधु इस फिल्म में खास किरदार निभाएंगी। मोहनलाल, प्रभास, वुष्णु मंचु स्टारर इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा का है। ये फिल्म साउथ के अब तक के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस फिल्म में मधु ने भी पन्नागा का किरदार निभाया है। अब देखना होगा कि इस फिल्म में मधु अपनी एक्टिंग से कितने लोगों का दिल जीत पाती हैं। 

Latest Bollywood News

गाजियाबाद में रोजगार मेले का आयोजन: मंत्री एसपी सिंह बघेल बोले- युवा मेहनत करें रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं – Ghaziabad News

गाजियाबाद में रोजगार मेले का आयोजन:  मंत्री एसपी सिंह बघेल बोले- युवा मेहनत करें रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं – Ghaziabad News

गाजियाबाद में रोजगार मेले का आयोजन: मंत्री एसपी सिंह बघेल बोले- युवा मेहनत करें रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं – Ghaziabad News

नियुक्ति पत्र देते केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल।

आयकर विभाग गाजियाबाद, वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित रोजगार मेले में PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 47 शहरों में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित किया। इस मौके पर विभिन्न कें

.

PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 47 शहरों में रोजगार मेले को संबोधित किया।

युवा पूरी मेहनत से तैयारी करें

गाजियाबाद के आईएमएस यूनिवर्सिटी कॉलेज डासना में आयकर विभाग द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे। उन्होंने कहा कि आज रोजगार के अवसर कम नहीं है। हर फील्ड में युवाओं के लिए पर्याप्त अवसर हैं। छात्रों को पूरी मेहनत करनी होगी। इस मौके पर नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

युवाओं को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल।

केंद्रीय सेवाओं में मिली नौकरी

इस रोजगार मेले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, रेलवे, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, तथा भारतीय खाद्य निगम जैसे विभागों में चयनित हुए। प्रधानमंत्री द्वारा इस अवसर पर नव चयनित अभ्यर्थियों को नागरिक देवो भवः का मंत्र भी दिया।

नियुक्त पत्र मिलने के बाद युवा।

शासकीय सेवा से जुड़ने जा रहे नव चयनित अभ्यार्थियों का आह्वान किया कि आपको अपने निजी सपनों को साकार करने के साथ ही 140 करोड़ भारतवासियों के उत्थान के दायित्व का भी निर्वहन करना है, उनके विश्वास पर खरे उतरना है।

आगे बढ़ने के निरंतर प्रयास करें

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता एवं राष्ट्र निर्माण में उसके महत्व के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने परिणाम प्राप्ति तक निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा अभ्यर्थियों को दी। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी नव चयनित अभ्यार्थियों एवं उनके परिजनों को इस अवसर पर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रधान आयकर आयुक्त गाजियाबाद दीपिका मित्तल, सीजीएसटी आयुक्त गाजियाबाद संजय लावानिया, अपर आयकर आयुक्त प्रमोद वर्मा, मोहन लाल जोशी, वेद प्रकाश, उप-आयकर आयुक्त आशीष शुक्ला, अरुण कुमार, ज्ञानेश झा, मयंक वर्मा, दिलीप सिंह राजावत और अन्य रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

आरपी सिंह बोले- श्रेयस शानदार कप्तान: गलतियां बहुत कम करते हैं; मुंबई के पास सीजन की बेस्ट बॉलिंग यूनिट

आरपी सिंह बोले- श्रेयस शानदार कप्तान:  गलतियां बहुत कम करते हैं; मुंबई के पास सीजन की बेस्ट बॉलिंग यूनिट

आरपी सिंह बोले- श्रेयस शानदार कप्तान: गलतियां बहुत कम करते हैं; मुंबई के पास सीजन की बेस्ट बॉलिंग यूनिट

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिहं ने कहा कि श्रेयस अय्यर शानदार कप्तान हैं। वे बेसिक गलतियां बहुत कम करते हैं। IPL-2025 में बेस्ट बॉलिंग यूनिट पर बोले- मुंबई के पास सीजन में बेस्ट बॉलिंग अटैक है। जियोस्टार एक्सपर्ट आरपी सिहं ने शनिवार को ‘रिवेंज वीक’ के दौरान मीडिया से बातचीत में वेंकटेश अय्यर के परफॉर्मेंस पर भी बात की।

पैनिक नहीं करते हैं दैनिक NEWS4SOCIALके सवाल पर आरपी ने कहा, श्रेयस अय्यर शानदार कप्तान हैं। उन्होंने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को चैपिंयन बनाकर इसे साबित भी किया हैं। श्रेयस के पास खुद का दिमाग है, जिसे वे काफी अच्छे से इस्तेमाल करते हैं। पैनिक नहीं करते हैं, बेसिक गलतियां बहुत कम करते हैं।

श्रेयस की कप्तानी में इस सीजन पंजाब 8 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है।

मुंबई और पंजाब की बॉलिंग यूनिट शानदार मुझे लगता है मुंबई इंडियंस के पास इस सीजन बेस्ट बॉलिंग यूनिट है। टीम के पास ट्रेंड बॉलिंग है। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के पास अच्छा IPL अनुभव है। जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है, पूरी तरह तो नहीं लेकिन 85% फिट हैं। हार्दिक जो इस साल भी बहुत अच्छा खेल रहे हैं और फिर मिचेल सैंटनर हैं। तो, इस लिहाज से मुंबई इंडियंस की बॉलिंग बहुत अच्छी है। दूसरे नंबर पर पंजाब है, जिसके पास पेस और स्पिन बॉलिंग का अच्छा मिश्रण है।

वेंकटेश के दिमाग में प्राइस टैग चल रहा है कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर IPL 2025 में लगातार फेल हो रहे हैं। आरपी सिंह ने कहा, हो सकता है कि जिस रकम में उन्हें खरीदा गया है, वह उनके दिमाग में चल रही हो। शायद वह सोच रहा हो कि मुझे इतनी बड़ी रकम में खरीदा गया है, मुझे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और अपनी टीम को खिताब तक ले जाना चाहिए। यह अति-अपेक्षा शायद दबाव पैदा कर रही हो।

KKR ने वेंकटेश को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। वे टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन 8 मैचों में सिर्फ 135 रन बना सके हैं। उनका औसत 22.5 का है और स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का है।

———————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच प्री-व्यू, आज कोलकाता vs पंजाब:इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें, हेड टु हेड में कोलकाता आगे

IPL-2025 के 44वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। KKR और PBKS का इस सीजन दूसरी बार सामना होगा। पिछले मैच में पंजाब ने कोलकाता को 16 रन से हराया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता APO किए गए: जिला कलेक्टर ने स्वायत्त शासन विभाग में की थी शिकायत, बोले – दायित्वों का नहीं किया निर्वहन – Chittorgarh News

नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता APO किए गए:  जिला कलेक्टर ने स्वायत्त शासन विभाग में की थी शिकायत, बोले – दायित्वों का नहीं किया निर्वहन – Chittorgarh News

नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता APO किए गए: जिला कलेक्टर ने स्वायत्त शासन विभाग में की थी शिकायत, बोले – दायित्वों का नहीं किया निर्वहन – Chittorgarh News

जिला कलेक्टर आलोक रंजन की शिकायत के बाद नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के आयुक्त रामकिशोर मेहता को स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर ने एपीओ कर दिया है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव इंद्रजीत सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया। आदेश में बताय

.

जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने 18 अप्रैल को जयपुर मुख्यालय को एक शिकायत पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने रामकिशोर मेहता के कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। रिपोर्ट में कहा गया कि आयुक्त को सौंपे गए कार्यों के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही सामने आई है। वह जिला स्तरीय बैठकों में खुद मौजूद नहीं होकर अपने स्थान पर अन्य कर्मचारियों या अधिकारियों को भेजते रहे। इसके साथ ही, राजकीय अवकाशों के दौरान मुख्यालय पर भी उनकी उपस्थिति नहीं रहती थी, जो सेवा शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है।

आयोजनों में व्यवस्थाएं ढंग से नहीं की जाती थी

जिला कलेक्टर ने रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया कि विभिन्न सरकारी आयोजनों, पर्वों, जयंतियों और धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में आवश्यक सुविधाओं जैसे लाइटिंग, टेंट, माइक, पानी और सफाई व्यवस्था आदि में भारी लापरवाही बरती गई। समय पर व्यवस्थाएं नहीं होने से आयोजनों में अव्यवस्था की स्थिति बनती थी। इसके अलावा, निविदाओं में भी अव्यवहारिक शर्तें जोड़ने की शिकायतें सामने आईं, जिससे पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा पर प्रश्न उठे। इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की थी।

स्वायत्त शासन विभाग ने कलेक्टर द्वारा भेजी गई शिकायत की जांच के बाद रामकिशोर मेहता को एपीओ करने का निर्णय लिया। आदेश जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है और निर्देश दिया गया है कि वे जयपुर निदेशालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

लोगों ने भी की दुर्व्यवहार करने की शिकायत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयुक्त रामकिशोर मेहता के खिलाफ आम जनता की ओर से भी कई शिकायतें पहले से लंबित थीं। लोगों का आरोप था कि अपनी समस्याओं को लेकर जब वे आयुक्त से मिलने जाते थे, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था। कई बार आयुक्त द्वारा फरियादियों को धमकाया भी गया कि यदि ज्यादा शिकायत की तो राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा। इससे नगर परिषद कार्यालय में आम जनता का आना-जाना भी काफी कम हो गया था।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कर्मचारियों और आमजन में मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आयुक्त के व्यवहार और कार्यप्रणाली से पहले ही नाराजगी थी, जबकि कुछ कर्मचारी इसे उच्च स्तरीय हस्तक्षेप मान रहे हैं। फिलहाल उनकी जगह अभी किसी को पोस्टिंग नहीं मिली। वहीं, स्वायत्त शासन विभाग द्वारा भविष्य में कार्यशैली में सुधार लाने और जनता से संवाद मजबूत करने के निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं।

लापरवाही से बिगड़ने लगा जनता का काम

चित्तौड़गढ़ में नगर परिषद एक जरूरी निकाय है, जिसकी जिम्मेदारी शहर के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की होती है। ऐसे में इसके प्रशासनिक प्रमुख की लापरवाही से न केवल काम प्रभावित होता है बल्कि आम जनता का भरोसा भी डगमगाता है। रामकिशोर मेहता के एपीओ किए जाने को प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की दिशा में एक कड़ा कदम माना जा रहा है। आगामी दिनों में नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में सुधारात्मक कदमों और नई नियुक्तियों के जरिये व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास तेज किए जा सकते हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

रेप के आरोपी की जमानत याचिका खारिज: आरोप- नाम और जाति बदलकर महिला को झांसे में लिया; शादी का वादा कर मुकर गया – Guna News

रेप के आरोपी की जमानत याचिका खारिज:  आरोप- नाम और जाति बदलकर महिला को झांसे में लिया; शादी का वादा कर मुकर गया – Guna News

रेप के आरोपी की जमानत याचिका खारिज: आरोप- नाम और जाति बदलकर महिला को झांसे में लिया; शादी का वादा कर मुकर गया – Guna News

कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका निरस्त कर दी है।

शहर के कोतवाली थाना इलाके में जाति बदलकर महिला से शारीरिक शोषण करने के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने निरस्त की है। आरोपी का कहना था कि महिला उसे ब्लैकमेल कर पैसे की मांग कर रही थी। इस कारण उसे झूठा फंसाया गया है।

.

कोतवाली इलाके में रहने वाली एक महिला की पहचान बृजेंद्र उर्फ बिट्टू से हुई। पहले युवक ने फोन पर बातें की और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाईं। उसने अपना नाम बृजेंद्र बैरागी बताया। अपना आधार कार्ड भी बताया। दोनों अक्सर मिलने लगे। लगातार मिलते रहने पर महिला को भरोसा और विश्वास हो गया।

महिला ने बताया कि युवक बोलता रहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा, परंतु जब भी शादी की बात महिला करती तो यहां वहां घुमा देता था। वह बोलता कि मैं परिवार वालों से जल्दी बात कर लूंगा। इस तरह धीरे-धीरे 3 वर्ष बीत गए। महिला युवक पर भरोसा कर उससे मिलती-जुलती रही। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने।

महिला बोली- युवक ने गलत नाम बताया लगभग डेढ़ महीने पहले महिला को युवक के विषय में जानकारी मिली कि वह जाटव समाज का है, जबकि युवक अपना नाम बिट्टू बैरागी बताता था। क्योंकि महिला भी बैरागी समाज से है इसलिए सोचा कि समाज के लड़के के साथ शादी हो जाएगी तो जीवन सार्थक हो जाएगा। इस दौरान युवक ने अपना पता गुना भगत सिंह कॉलोनी बताया था। जब युवक के विषय में जानकारी जुटाई तो उसका वास्तविक मकान महावीर पुरा में निकला।

जब महिला ने इस मामले में युवक से बातचीत की तो उसने महिला को गालियां देना शुरू कर दिया और बोला कि तुझे जो दिखे कर ले। मैं तुझसे कोई शादी-वादी नहीं कर रहा हूं। इस बात की जानकारी युवक के पिता को भी महिला ने दी, लेकिन उसके पिता ने भी उक्त मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसी बीच युवक ने अपना नंबर भी बंद कर लिया। महिला की उससे कोई बात नहीं हो पाई। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत की। महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ रेप की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।

बोला- एफआईआर के पहले 15 लाख मांगे एफआईआर के बाद आरोपी बिट्टू ने कोर्ट में अग्रिम जमानत का आवेदन लगाया था। इसमें उसने तर्क दिए कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी। उसे अपने जाल में फंसाकर ढाई लाख रुपए नगद और 70 हजार रुपए फोन पर ले चुकी है। मामला दर्ज कराने से पहले वह 15 लाख रुपए नगद और मकान की मांग कर रहे थी। उसकी मांगें न मानने पर उसने एफआई दर्ज कराई है। हालांकि, कोर्ट में ये तर्क नहीं टिके और कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपी बिट्टू बैरागी की जमानत याचिका निरस्त कर दी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News