मुंबई के अंधेरी में फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, छह लोग घायल

189

मुंबई: मुंबई में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा देखने को मिला है.मुंबई के अंधेरी इलाके में मंगलवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. यहां एक रोड ओवरब्रिज का स्लैब गिर गया है. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है तो कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.

बता दें कि मौके पर दमकल केंद्र की गाड़ियां पहुंच गई हैं, और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. जो लोगों इसमें फंसे है उनको बाहर निकालने का कार्य चल रहा है. इस हादसे के चलते यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है. अंधेरी से विरार जाने वाली ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7.30 बजे अचानक से ओवरब्रिज का स्लैब गिर गया.

यह भी पढ़ें: राहुल गाँधी से मिल कर सुर्ख़ियों में आई महिला की बेटी ने की आत्महत्या

खबरों के अनुसार, यह ब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है. वहीं इस ब्रिज का नाम गोखले ब्रिज बताया जा रहा है. अंधेरी से विले पार्ले जाने वाली अन्य 4 लाइनें बंद कर दी गई हैं. इस ब्रिज के गिरने की वजह से मुंबई के मशहूर डब्बावालों का काम भी ठप पड़ गया है. क्योंकि यह घटना काफी सुबह हुई जिस दौरान अधिक संख्या में लोग नहीं थे. जिसके तहत हादसे में अब तक किसी भी नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है.

रेल मंत्री पियूष गोयल का ट्वीट

वहीं इस बारे में मुंबई पुलिस ने एक ट्वीट कर बताया कि ब्रिज गिरने के बाद से मौके पर सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजामों को किया जा रहा है. घटनास्थल पर रेल प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी, और पुलिस मौजूद है. बहरहाल, ट्रैफिक रोका गया है. इस हादसे को लेकर रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए गए है. वहीं जल्द से जल्द राहत कार्य बढ़ाने को कहा गया है.

बता दें कि मुंबई में काफी समय से भारी बारिश के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिस दौरान यह ब्रिज गिर तब भी काफी बारिश हो रही थी. पहले से ही बारिश के वजह से यातायात काफी हद तक प्रभावित था, अब ब्रिज गिरने से यातायात और भी ज्यादा प्रभावित हो चुका है.

फिर दिखी प्रशासन की लापरवाही

बताया जा रहा है कि ब्रिज का स्लैब गिरने से कोई भरी नुकसान तो नहीं हुआ पर ये प्रशासन की लापरवाही को जरुर दर्शाता है. बता दें कि रोड ओवरब्रिज पर कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था, तो ऐसे में इसे लोगों के लिए चालू क्यों किया गया था. इसके बाद भी प्रशासन इससे कोई सबक लेती है यह नहीं.