Bihar Corona Update: बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार से कम, कोविड से मौत के आंकड़ों में भी बड़ी गिरावट
हाइलाइट्स:
- बिहार में थम रहा कोरोना का कहर, शुक्रवार को 1,785 नए केस
- सूबे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 25 हजार के नीचे पहुंची
- शुक्रवार को प्रदेश में महामारी से 61 मरीजों की मौत
- राज्य में अब तक कुल 5,004 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
पटना
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को पॉजिटिव केस की संख्या दो हजार से भी नीचे आ गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को 1,785 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इस बीच सूबे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 25 हजार के नीचे पहुंच गई है। शुक्रवार को 61 मरीजों की मौत इस महामारी से हुई।
शुक्रवार को सूबे में कोरोना से 61 मरीजों की मौत
पिछले कुछ दिनों से मृतकों का आंकड़ा लगातार 100 के आस-पास बना हुआ था, लेकिन शुक्रवार को इसमें काफी कमी देखने को मिली है। एक दिन पहले यानी गुरुवार को 2,568 नए मरीज मिले थे, जबकि इस दिन भी 98 संक्रमितों की मौत हुई थी। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, नए मरीजों में पटना से सर्वाधिक 238 नए संक्रमितों की पहचान की गई। पटना के अलावा बांका में 129 संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके अलावा सभी जिलों में 100 से कम मरीज मिले हैं।
इसे भी पढ़ें:- पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की सीएम नीतीश से मांग- पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाएं
प्रदेश में शुक्रवार को 24809 एक्टिव केस, मृतकों का आंकड़ा 5 हजार के पार
राज्य में पिछले 24 घंटे में 92,173 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। अब तक कुल 2.96 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है। इस बीच सूबे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 25 हजार के नीचे पहुंच गई है। फिलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,809 है। पिछले 24 घंटे में 61 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 5,004 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से पिछले 24 घंटे में 5,362 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। राज्य में शुक्रवार को रिकवरी रेट करीब 95 फीसदी दर्ज किया गया।
अगर परिवार में किसी की coronavirus से हुई है डेथ, 4 लाख रुपये मुआवजा के लिए घर बैठे करें आवेदन
वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण पर असर
पटना IGIMS में शुक्रवार को नौ कोविड मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 19 नए मरीजों को भर्ती कराया गया, जबकि 17 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वर्तमान में पटना IGIMS में 200 कोविड रोगी हैं। इसमें 84 म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस से संक्रमित हैं। इस बीच, सूबे में टीकों की कमी को देखते हुए शुक्रवार को भी वैक्सीनेशन धीमा रहा। शुक्रवार को केवल 26,312 लाभार्थियों को ही टीका लगा। इनमें 18 से 44 साल के आयु वर्ग के 9,540 लोग शामिल हैं, जिन्हें पहली डोज दी गई।
यह भी पढ़ें: पतंजलि दिव्य कांति लेप का प्रयोग और फायदा ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.