एक के बाद एक बाबाओं के इस तरह के पोल खुलने के बाद यही कहा जा सकता है कि बाबाओं के कांड का दौर अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर चल चुका है। देशभर में राम-रहीम का मामला अभी थमा ही नहीं कि एक और बाबा इस कड़ी में अपना नाम दर्ज करा चुके है। हालांकि अब जिस बाबा के बारे में हम आपको बताएंगे, इन पर रेप का मामला दर्ज नहीं हुआ है, लोकिन एक गंभीर आरोप की वजह से बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आइयें जानते है कि आखिर कौन सा बाबा अब गिरफ्तार हुआ है?
आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में 20 सालों से एक आश्रम में अपने चेलों पर कृपा बरसाने वाले एक और ढोंगी बाबा की पोल खुल गई। दरअसल, ये बाबा कृपा बरसाने के नाम पर अपने चेलों को अफीन देते है। खबर के मुताबिक, पुलिस ने जब एक सामूहिक आत्महत्या के मामले में इस बाबा से पूछताछ ढोंगी का सारा सच सामने आ गया। आपको याद दिला दें कि बाबा विशंभर दास नाम से विख्यात ये वही शख्स है, जिसे कभी जयपुर पुलिस ने अपने चेलों को अफीम खिलाते हुआ पकड़ा था।
अब किस आरोप में हुआ गिरफ्तार बाबा….
आपको बता दें कि जयपुर के करधनी इलाके में दो दिन पहले एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की थी, वो परिवार इसी बाबा का भक्त था। लेकिन इस परिवार के मुखिया ने मरने से पहले बाबा की सारी करतूते लिख दिया, जिसमें यह था कि बाबा लाखों रूपये नहीं दे रहा था। इसी मामलें में बाबा की पोल खुल गई और फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानियें, बाबा के आश्रम के बारे में..
आपको बता दें कि जयपुर से गिरफ्तार हुआ बाबा का आश्रम बहुत बड़ा है, इसी आश्रम में वो अपने चेलों को अफीन खिलाता था। साथ ही बाबा का यह आश्रम एक बीघा जमीन पर बना हुआ है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है
मामलें में बाबा ने क्या कहा…
आपको बता दें कि पूछताछ के दौरान बाबा ने खुद को साजिश का शिकार बताया। बाबा के मुताबिक, सुसाइड करने वाला परिवार उसे फंसाया है, बल्कि बाबा ने उस परिवार पर आरोप लगा रहा है। हालांकि पुलिस अभी बाबा से पूछताछ कर रही है, लेकिन मामलें में बाबा ने अभी तक कुछ भी नहीं उगला है।