अब अमेरिका भी आया भारत के साथ, अजहर के बैन के लिए भेजा मसौदा

128

कल यानि की बुधवार को अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में ब्रिटेन और फ्रांस के साथ मिलकर एक प्रस्ताव भेजा है जिसमे कि दुर्दांत आतंकवादी मसूद अजहर को बैन करने की बात की गयी है. इसके बाद अब सीधे तौर पर अमेरिका और चीन आमने-सामने आ गये हैं. हालाँकि पुलवामा हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र प्रतिबन्ध समिति मे अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के प्रस्ताव पर चीन ने वीटो का इस्तेमाल कर दिया था, जिसकी वजह से मसूद अजहर को बैन करना मुमकिन नही हो सका था. अब इस प्रस्ताव को लेकर अमेरिका सीधे सुरक्षा परिषद् में पहुच गया है.

Azhar masood -

यहाँ पर यह उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद से आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका, चीन , ब्रिटेन और फ्रांस सरीखे देश तो भारत के पक्ष में खड़े हो गये थे, लेकिन एन वक़्त पर चीन ने मसूद को प्रतिबंधित करने को लेकर अडंगा लगा दिया था. चीन के प्रतिनिधियों का कहना था कि अभी इस मुद्दे को समझने के लिए उसे थोडा और वक़्त चाहिये और इसके बाद मामला ठंढे बस्ते में चला गया था. अब देखना होगा की सुरक्षा परिषद् में इस मुद्दे का क्या होता है.