Noida News : तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर नाले में समाई, लोगों की सूझबूझ से बची युवक की जान | high speed car fell into drain in noida sector 40 | Patrika News

162
Noida News : तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर नाले में समाई, लोगों की सूझबूझ से बची युवक की जान | high speed car fell into drain in noida sector 40 | Patrika News

Noida News : तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर नाले में समाई, लोगों की सूझबूझ से बची युवक की जान | high speed car fell into drain in noida sector 40 | Patrika News

नोएडा के सेक्टर-40 में एक युवक को शराब के नशे कार चलाना काफी भारी पड़ गया। लोगों ने उसकी जान तो बचा ली, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नाले से जैसे-तैसे बाहर निकलवाते हुए कानूनी कार्रवाई की है।

नोएडा

Published: April 15, 2022 11:21:12 am

नोएडा के थाना सेक्टर-39 के क्षेत्र में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब नशे में धुत तेज रफ्तार कार चला रहा एक युवक कार पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे बड़े नाले में अपनी शिफ्ट डिजायर कार के साथ जा गिरा। कार के नाले में गिरते ही चीख पुकार मच गई। इसके बाद कार चला रहे युवक को लोगों की भीड़ ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकला। कार में बैठे युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। उसकी जान बच गई, जबकि आधे से ज्यादा कार नाले में समा गई, जिससे कार काफी छतिग्रस्त हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नाले से जैसे-तैसे बाहर निकलवाया।

जानकारी के अनुसार, नोएडा के छपरौली गांव रहने वाला दीपक शराब के नशे में धुत होकर अपने घर जा रहा था। नशे की हालत में दीपक काफी तेज रफ्तार से कार चला रहा था। जब वह सेक्टर-40 पहुंचा तो उसकी कार तेज रफ्तार के कारण बेकाबू हो गई और डिवाइडर को तोड़ती हुए खुले नाले में जा गिरी और दीपक भी कार में ही फंस गया। कार को नाले में गिरता देख हडकम्प मच गया। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।

यह भी पढ़ें- दर्दनाकः नौ साल के मासूम बच्चे ने फांसी लगा कर दे दी जान, कारण जान कर रह जाएंगे दंग लोगों ने जागरुकता का परिचय देते हुए युवक को बचाया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार हाई स्पीड में थी। इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने जैसे-तैसे कार में फंसे दीपक को बाहर निकाला। गनीमत रही कि कार में बैठे दीपक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें- नोएडा में इलेक्ट्रिकल पैनल बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने ढाई घंटे में बुझाया कार में अकेला ही सवार था दीपक वहीं, कार आधे से अधिक नाले में समा चुकी थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकलवाया। सेक्टर-39 कोतवाली प्रभारी ने बताया कार चालक दीपक नशे में था और वह हाई स्पीड में कार को चला रहा था। उन्होंने बताया कि कार में वह अकेला ही सवार था। कार को नाले से निकाल कर वैधानिक कार्रवाई कर भेज दिया गया है।
newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News