Noida airport news: मिनटों में पहुंच जाएंगे नोएडा एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट, फिल्म सिटी तक चलेगी पॉड टैक्सी

140
Noida airport news: मिनटों में पहुंच जाएंगे नोएडा एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट, फिल्म सिटी तक चलेगी पॉड टैक्सी

Noida airport news: मिनटों में पहुंच जाएंगे नोएडा एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट, फिल्म सिटी तक चलेगी पॉड टैक्सी

नोएडा: यमुना अथॉरिटी की 74वीं बोर्ड बैठक में नोएडा एयरपोर्ट को इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए मेट्रो कॉरिडोर, फिल्म सिटी तक पॉड टैक्सी, हजारों आवंटियों को ब्याज से छूट के लिए ओटीएस स्कीम के साथ कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्राधिकरण की बड़ी परियोजनाओं के लिए धन बटोरने को इन्फ्रा बॉन्ड लाने के प्रस्ताव के साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपैरल पार्क में आठ भूखंडों पर फ्लैटेड फैक्ट्री निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट (नई दिल्ली) को मेट्रो के जरिए जोड़ा जाएगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने डीएमआरसी से डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट और फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनवाई है। प्राधिकरण बोर्ड ने बुधवार को दोनों रिपोर्ट पर मुहर लगा दी है। जेवर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक 72.94 किलोमीटर का यह कॉरिडोर दो चरणों में बनेगा। यह एनसीआर का सबसे लंबा रूट होगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से नई दिल्ली तक मेट्रो के पहले से बने कॉरिडोर के इस्तेमाल की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इसमें नॉलेज पार्क-2 से नोएडा सेक्टर-142 तक एक्वा लाइन मेट्रो और न्यू अशोक नगर से अक्षर धाम तक ब्लू लाइन मेट्रो कॉरिडोर का इस्तेमाल हो सकता है। इसकी डीपीआर डीएमआरसी बनाएगा। वह डीपीआर में पुराने कॉरिडोर के इस्तेमाल पर अपनी राय देगा।

Noida Property News: नोएडा में प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो करनी पड़ेगी और जेब ढीली, 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़े रेट
पॉड टैक्सी योजना
वहीं, इस बैठक में पॉड टैक्सी योजना के पहले चरण में फिल्म सिटी और आसपास के सेक्टरों को जोड़ने के डीपीआर को मंजूरी दी गई है। भारत सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन ने पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में फिल्म सिटी, रबूपुरा का कुछ भाग, सेक्टर-34 का कुछ भाग, टॉय पार्क, 75 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-29 व 32 के जंक्शन पर सेक्टर-32, अपैरल पार्क, सेक्टर-29, 75 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-29 व 32 का जंक्शन, एमएसएमई पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, 60 व 75 मीटर चौड़ी सड़क का जंक्शन और जेवर एयरपोर्ट के पास स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। यीडा सीईओ ने बताया कि इसको पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

एकमुश्त समाधान योजना लाने के प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में मंजूरी दे दी गई। इसमें बकायेदारों का ब्याज माफ हो जाएगा। इसमें सभी तरह के आवंटी शामिल होंगे। इसका फायदा 12,000 से अधिक आवंटीयों को मिलेगा। यह योजना 1 सितंबर से लागू करने की तैयारी है। इसमें 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। जिन आवंटियों का अतिरिक्त मुआवजा का पैसा बाकी है, वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 17 के 13 आवंटियों से अंतर धनराशि जमा करने के लिए कहा है। इस धनराशि पर ब्याज भी लगाया गया है। इन आवंतियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

Noida properties news: नोएडा में बढ़ गए प्रॉपर्टी के रेट, फ्लैट से लेकर जमीन खरीदने वालों की जेब पर सीधा असर, जाने सबकुछ
बेटियों को छूट
यमुना अथॉरिटी ने नोएडा व ग्रेनो में संपत्ति स्थानांतरण शुल्क 5 प्रतिशत से घटाकर ढाई प्रतिशत कर दिए जाने के बाद इसको लेकर भी प्रस्ताव लाया, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी। अब संपत्ति स्थानांतरण शुल्क ढाई प्रतिशत ही लगेगी। ब्लड रिलेशन में संपत्ति स्थानांतरण में स्टांप शुल्क में छूट दिए जाने के प्रदेश सरकार के निर्णय को देखते हुए यीडा बोर्ड ने भी इसको लेकर प्रस्ताव पास करते हुए अब अविवाहित बेटियों के साथ विवाहित बेटियों के नाम संपत्ति करने पर शुल्क हटाने का निर्णय लिया है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News