पटाखा कारोबारियों को नहीं मिली राहत

317
पटाखा कारोबारियों को नहीं मिली राहत
पटाखा कारोबारियों को नहीं मिली राहत

दिल्ली एनसीआर के पटाखा विक्रताओं को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद थी लेकिन शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसलें में संशोधन करने से भी इंकार कर दिया है। गौरतलब है कि  हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर बैन लगा दिया, जिसके बाद इसका जमकर विरोध भी किया जा रहा है। आइये खबर पर एक नजर डालते है…

दिल्ली एनसीआर में इस बार साइलेंट दिवाली मनेगी। सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि इस बार दिल्ली में पटाखे नहीं बिकेंगे, जिसके बाद कारोबारियों की तो नींद उड़ गई है।

कारोबारियों ने दाखिल की थी याचिका…

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कारोबारियों ने एक याचिका डाली थी, जिसमें राहत देने की बात कही गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी प्रकार की राहत देने से साफ इंकार कर दिया।

विक्रेताओं ने किया था प्रदर्शन…

फैसला आने के बाद पटाखा विक्रेताओं ने ज़मकर प्रदर्शन भी किया था। साथ ही उनकी मांग दी थी कि सुप्रीम कोर्ट फैसलें में संशोधन करें वरना वो खुद को जला लेंगे, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामलें शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कहा कि पटाखों पर बैन जारी रहेगा।

बहरहाल, अब तो पूरी तरह से साफ हो गया है कि इस बार की दिवाली दिल्ली में साइलेंट की तरह ही मनाई जाएगी।