चेन्नई
दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में शुमार निकोलस पूरन की पहले फॉर्म तो खराब थी ही आज उनके लक ने भी साथ छोड़ दिया। पिछले में से दो मैच में खाता नहीं खोल पाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज पूरन बिना खाता खोले रन आउट हो गए। 8वें ओवर की पहली गेंद वॉर्नर ने निकोलस पूरन को स्ट्राइक मिलने से पहले ही सीधे विकेट पर किये थ्रो से रन आउट किया।
दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में शुमार निकोलस पूरन की पहले फॉर्म तो खराब थी ही आज उनके लक ने भी साथ छोड़ दिया। पिछले में से दो मैच में खाता नहीं खोल पाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज पूरन बिना खाता खोले रन आउट हो गए। 8वें ओवर की पहली गेंद वॉर्नर ने निकोलस पूरन को स्ट्राइक मिलने से पहले ही सीधे विकेट पर किये थ्रो से रन आउट किया।
पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने 22, शाहरुख खान ने नाबाद 22, क्रिस गेल ने 15, मोइसिस हेनरिक्स ने 14 और दीपक हुडडा ने 13 रन बनाए। पंजाब ने अंतिम पांच ओवर में 36 रन बनाए और चार विकेट गंवाए।
हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने तीन, अभिषेक शर्मा ने दो जबकि भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।