Nicholas Pooran Poor Performance In IPL: नाम बड़े और दर्शन छोटे, विध्वंसक बल्लेबाज निकोलस पूरन का बेहद खराब प्रदर्शन, 4 में से 3 में जीरो

211
Nicholas Pooran Poor Performance In IPL: नाम बड़े और दर्शन छोटे, विध्वंसक बल्लेबाज निकोलस पूरन का बेहद खराब प्रदर्शन, 4 में से 3 में जीरो


चेन्नई
दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में शुमार निकोलस पूरन की पहले फॉर्म तो खराब थी ही आज उनके लक ने भी साथ छोड़ दिया। पिछले में से दो मैच में खाता नहीं खोल पाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज पूरन बिना खाता खोले रन आउट हो गए। 8वें ओवर की पहली गेंद वॉर्नर ने निकोलस पूरन को स्ट्राइक मिलने से पहले ही सीधे विकेट पर किये थ्रो से रन आउट किया।

पिछले 4 मैचों की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 9 रन बनाए थे, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए थे। इसके अलावा आज भी खाता नहीं खोल सके। मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदाराबाद ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स को 120 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

PBKS vs SRH : राशिद खान ने फील्डिंग में किया कमाल, पकड़ा ऐसा कैच जिसे देख बल्लेबाज भी हुआ हैरान

पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने 22, शाहरुख खान ने नाबाद 22, क्रिस गेल ने 15, मोइसिस हेनरिक्स ने 14 और दीपक हुडडा ने 13 रन बनाए। पंजाब ने अंतिम पांच ओवर में 36 रन बनाए और चार विकेट गंवाए।

लोकेश राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का रेकॉर्ड, टी20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय बने

हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने तीन, अभिषेक शर्मा ने दो जबकि भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।

RCB vs RR Preview: बेखौफ बैंगलोर से राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत, क्यों संजू सैमसन की टीम पड़ रही कमजोर



Source link