सरकार ने जारी किया आदेश आपका मोबाइल नंबर 10 नही 13 अंकों का होगा

462

डिजिटल इंडिया की क्लाद्फी एक और नयी तकनीक जुड़ने वाली है. काफी दिनों से ऐसी खबरें चर्चा में हैं कि केंद्र सरकार मोबाइल नंबर को 10 की जगह 13 अंकों का करने जा रही है. अब ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार यह खबर एकदम सही है.

टेलीकॉम मंत्रालय ने इस नए नियम के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि इससे आपके मौजूदा मोबाइल नंबर का क्या होगा, तो बता दें कि इस नियम का असर आपके मौजूदा नंबर पर किसी भी तरह से नहीं पड़ेगा.

टेलीकॉम मंत्रालय की तरफ से दिए गए आदेश के मुताबिक 1 जुलाई से सभी टेलीकॉम कंपनियों को 10 की जगह 13 नंबर का M2M सिम कार्ड जारी करना होगा.

ये सिम भले ही एक सामान्य सिम की तरह ही दिखते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल आपके साधारण मोबाइल फोन में नहीं होता है. M2M सिम का इस्तेमाल सिर्फ डाटा ट्रांस‍मिट करने के लिए किया जाता है. इसका मतलब यह है कि इससे आप वॉइस कॉल नहीं कर सकते.

इस इसम को ज़्यादातर इसे डाटा डिवाइस और टर्मिनल में यूज किया जाता है. इसलिए इस बदलाव से मोबाइल यूज़र्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि M2M सिम इस्तेमाल करने वालों को इसके लिए खुद को तैयार करना होगा.