इंटरव्यू के लिए करेंगे ये तैयारी तो कभी नही मिलेगा रिजेक्शन

210

किसी भी नौकरी का सबसे अहम पड़ाव होता है इंटरव्यू. एक आम भाषा में कहें तो इंटरव्यू वो वक़्त है जब आपका एम्प्लोयी आपके बारे में ज़रूरी बातें जानने की कोशिश करता है. वो ये समझना चाहता है कि आपकी काबिलियत कंपनी के किस काम आ सकती है और आपको कितना सीखने की ज़रुरत है.

लेकिन हम इतनी छोटी सी बात को समझ नहीं पाते और टेंशन तथा नर्वसनेस के चक्कर में बचकानी गलतियां कर देते हैं.

इन गलतियों का असर हमारे रिक्रूटमेंट ही नहीं बल्कि हमारी सैलरी और व्यक्तित्व पर भी पड़ता है. इसीलिए आज हम आपके लिए इंटरव्यू से जुड़ी एक ख़ास वीडियो लाये हैं. इस वीडियो में आपको साक्षात्कार से जुड़ी छोटी-छोटी गलतियों और उनसे बचने के उपाय के बारे में बताया गया है.

वीडियो देखने के बाद अगर आपके मन में कोई सवाल उठे तो कमेंट बॉक्स में पूछें.