Neha Kakkar के पहले गुरु Bishan Azad का अब ऐसा है हाल, गुमनामी और मुफलिसी में काट रहे दिन

199
Neha Kakkar के पहले गुरु Bishan Azad का अब ऐसा है हाल, गुमनामी और मुफलिसी में काट रहे दिन

Neha Kakkar के पहले गुरु Bishan Azad का अब ऐसा है हाल, गुमनामी और मुफलिसी में काट रहे दिन

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के पहले गुरु, जिन्होंने बचपन में गायिका को सबसे पहने माइक पकड़ाया था आज मुफलिसी में अपनी जिंदगी बिताने को मजबूर हैं. नेहा कक्कड़ जब छोटी थी उस समय बिशन आजाद (Bishan Azad) ने पहली बार नेहा कक्कड़ को एक जागरण में माइक थमाकर गाने का मौका दिया था. बिशन आजाद ने ही संगीत की दुनिया में कदम रखने का नेहा कक्कड़ को पहला मौका दिया था.

बिशन आजाद ने दिया था जागरण में गाने का मौका

कुछ दिनों पहले ही नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी एक तस्वीर बिशन आजाद (Bishan Azad) के साथ सोशल मीडिया पर साझा की थी. 4 मई को नेहा कक्कड़ ने एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने बीते दिनों की बात बताई थी. बचपन की तस्वीर में नेहा स्टेज पर खड़ी जागरण में गाना गाते नजर आ रही थीं. इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही नेहा ने अपने गुरु बिशन आजाद को जिंदगी में पहली बार माइक पकड़ाने के लिए धन्यवाद भी कहा था.

ऐसा है अब नेहा के गुरु का हाल

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के गुरु बिशन आजाद (Bishan Azad) इस समय देहरादून के मोती बाजार में एक टिन शेड के नीचे रहने को मजबूर हैं. 75 साल के बिशन आजाद का कहना है कि करीब 25 साल पहले वे जागरण पार्टी में भजन गायन करते थे, जिसमें अक्सर नेहा कक्कड़ के माता-पिता भी जाया करते थे. बिशन आजाद की इस समय माली स्थिति ठीक नहीं है. घर के नाम पर एक टीम सेड और दरवाजे के नाम पर परदा लगा है. वे इसी तरह अपना जीवन काट रहे हैं.

जी रहे हैं गुमनामी की जिंदगी

वहीं पड़ोसियों का भी कहना है कि उनको बिशन आजाद (Bishan Azad) के बारे में तब जानकारी मिली जब नेहा कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके साथ तस्वीर साझा की. पड़ोस में रहने वाले लोगों को इस बात की जानकारी तो थी कि वो गाना गाते हैं. ये भी पता था कि वो जागरण में गाना गाते हैं, लेकिन नेहा कक्कड़ से उनके खास रिश्ते के बारे में जानकारी नहीं थी. जब नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीर साझा की तो लोगों को उनके बारे में पता चला.

यह भी पढ़ें: हरियाणा परिवार समृद्धि योजना और हरियाणा परिवार पहचान पत्र में क्या अंतर है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link