Indian Idol 12: नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया फिर हुए ट्रोल, बात-बात पर ड्रामा देख ‘भड़के’ लोग
ट्रोलर्स और फैन्स ने मिलकर शो में नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) के ड्रामेटिक रिऐक्शन के लिए ट्रोल किया है। ट्रोलर्स ने नेहा कक्कड़ के रोने से लेकर कंटेस्टेंट्स की दुखभरी कहानी पर तीनों जजों के ‘ओवर द टॉप’ रिऐक्शन्स को लेकर खूब (Indian Idol 12 meme) मीम बनाए हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। यहां देखिए:
सिगंर्स अभिजीत भट्टाचार्य भी भड़के
बता दें कि बीते कुछ कई हफ्तों से ‘इंडियन आइडल 12’ मेकर्स के साथ-साथ जज और कंटेस्टेंट्स लोगों के निशाने पर हैं। जहां लोग शो से कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया (Shanmukhapriya) और दानिश (Danish) को ‘खराब गाने’ के कारण शो से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं हाल ही सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने भी नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया पर गुस्सा निकाला था। एक इंटरव्यू में अभिजीत ने उनका नाम लिए बिना कहा था कि जिन लोगों ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कोई योगदान नहीं दिया। जिन्होंने सिर्फ चार गाने ही गाए हैं, उन्हें जज की कुर्सी पर बिठा दिया गया है। अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा था कि वो सेल्फ-सेंटर्ड हैं, अपने बारे में सोचते हैं और कम अनुभवी हैं।
पढ़ें: Indian Idol 12: नेहा कक्कड़ पर भड़के अभिजीत भट्टाचार्य, हिमेश रेशमिया को भी सुनाई खरी-खोटी
पढ़ें: Indian Idol के मेकर्स पर भड़के अभिजीत सावंत, बोले- टैलेंट से ज्यादा गरीबी दिखाते हैं ये लोग
शो में जल्द वापसी करेंगे विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़!
वैसे बता दें कि विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ पिछले कुछ हफ्तों से ‘इंडियन आइडल 12’ में नजर नहीं आ रहे हैं। महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण शो की शूटिंग दमन में चल रही थी और विशाल ने पैरंट्स की सेफ्टी को देखते हुए वहां जाने से इनकार कर दिया था। हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में विशाल ददलानी ने कहा था कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होगा वह शो में वापसी नहीं करेंगे। वहीं नेहा भी किन्हीं वजहों से दमन नहीं जा पाईं। अब कहा जा रहा है कि दोनों ‘इंडियन आइडल 12’ में जल्द वापसी करेंगे।
अभिजीत सावंत का भी निकला था गुस्सा
वहीं कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में ‘इंडियन आइडल 1’ के विनर और सिंगर अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) ने भी शो पर खूब गुस्सा निकाला था और कहा था कि कंटेस्टेंट्स की सिंगिंग से ज्यादा उनकी कहानी पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में 1 खिलाडी कितने खेलों में भाग ले सकता है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.