NEET UG 2022: परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह दिशा निर्देश जरूर पढ़ें, क्या करना है और नहीं | Neet ug exam 2022 dress code and other guidelines for girls and boys | Patrika News h3>
यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 1 लाख 40 हजार सीटों के लिए होगी। इस वर्ष सर्वाधिक 18,72,341 परीक्षार्थी नीट यूजी परीक्षा देंगे। इस वर्ष नीट यूजी के पेपर में 200 मिनट में 200 प्रश्न हल करने होंगे। पेपर के ए व बी दोनों सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
रिपोर्टिंग टाइम से पहुंचना होगा परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दिल्ली से सीधे अधिकारियों की मॉनिटरिंग रहेगी। केन्द्र पर जैमर रहेंगे। हर सेंटर पर एनटीए के आब्जर्वर व डिप्टी आब्जर्वर रहेंगे। फ्लाईंग टीमें अलग रहेगी। भीड़ से बचाव को लेकर सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अंकित कर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया, उसी के अनुसार परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा।
एडमिट कार्ड पर होलोग्राम चिपकाया लगेगा
एनटीए ने इस बार व्यवस्था में परिवर्तन किया है। विद्यार्थी को बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस देनी होगी। उसके बाद एडमिट कार्ड पर होलोग्राम चिपकाया जाएगा। परीक्षा के दौरान परीक्षक एडमिट कार्ड व होलोग्राम, दोनों की जांच करेगा। यदि होलोग्राम नहीं मिला तो विद्यार्थी को परीक्षा के बाद बॉयोमेट्रिक एक्टिविटी पूरी करने को कहा जाएगा।
ओरिजनल आइडी साथ लाएं
परीक्षार्थी ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र जिसमें परीक्षा की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई सी भी एक आइडी साथ लानी है। फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी। विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा। पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल, 50 मिलीलीटर का पर्सनल हैंड सेनेटाइजर की बोतल, यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे। परीक्षा केंद्र में टच फ्री सैनेटाइजर मशीन पर अपने हाथ सेनेटाइज करने होंगे। नया मास्क सेंटर पर दिया जाएगा। परीक्षार्थी सेंटर पर स्वयं के मास्क के साथ ही परीक्षा केंद्र में दाखिल हों।
ड्रेस कोड परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकता है। छात्र ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कि कोई मेटल बटन नहीं हो तथा हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या टट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं। किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। पैरों में हाई हील की सैंडल जूते वर्जित हैं, नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं। आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबिज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है।
इन पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे केलकुलेटर, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना वर्जित है। एडमिट कार्ड, पोस्टकार्ड साइज फोटो हेतु निर्धारित परफोर्मा, ओरिजनल आईडी कार्ड के अलावा कोई कागज नहीं ले जाया जा सकता।
यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 1 लाख 40 हजार सीटों के लिए होगी। इस वर्ष सर्वाधिक 18,72,341 परीक्षार्थी नीट यूजी परीक्षा देंगे। इस वर्ष नीट यूजी के पेपर में 200 मिनट में 200 प्रश्न हल करने होंगे। पेपर के ए व बी दोनों सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
रिपोर्टिंग टाइम से पहुंचना होगा परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दिल्ली से सीधे अधिकारियों की मॉनिटरिंग रहेगी। केन्द्र पर जैमर रहेंगे। हर सेंटर पर एनटीए के आब्जर्वर व डिप्टी आब्जर्वर रहेंगे। फ्लाईंग टीमें अलग रहेगी। भीड़ से बचाव को लेकर सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अंकित कर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया, उसी के अनुसार परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा।
एडमिट कार्ड पर होलोग्राम चिपकाया लगेगा
एनटीए ने इस बार व्यवस्था में परिवर्तन किया है। विद्यार्थी को बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस देनी होगी। उसके बाद एडमिट कार्ड पर होलोग्राम चिपकाया जाएगा। परीक्षा के दौरान परीक्षक एडमिट कार्ड व होलोग्राम, दोनों की जांच करेगा। यदि होलोग्राम नहीं मिला तो विद्यार्थी को परीक्षा के बाद बॉयोमेट्रिक एक्टिविटी पूरी करने को कहा जाएगा।
ओरिजनल आइडी साथ लाएं
परीक्षार्थी ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र जिसमें परीक्षा की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई सी भी एक आइडी साथ लानी है। फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी। विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा। पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल, 50 मिलीलीटर का पर्सनल हैंड सेनेटाइजर की बोतल, यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे। परीक्षा केंद्र में टच फ्री सैनेटाइजर मशीन पर अपने हाथ सेनेटाइज करने होंगे। नया मास्क सेंटर पर दिया जाएगा। परीक्षार्थी सेंटर पर स्वयं के मास्क के साथ ही परीक्षा केंद्र में दाखिल हों।
ड्रेस कोड परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकता है। छात्र ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कि कोई मेटल बटन नहीं हो तथा हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या टट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं। किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। पैरों में हाई हील की सैंडल जूते वर्जित हैं, नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं। आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबिज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है।
इन पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे केलकुलेटर, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना वर्जित है। एडमिट कार्ड, पोस्टकार्ड साइज फोटो हेतु निर्धारित परफोर्मा, ओरिजनल आईडी कार्ड के अलावा कोई कागज नहीं ले जाया जा सकता।