सिद्धू का ऐलान- अमेठी से राहुल हारे तो छोड़ दूंगा राजनीति

211

कांग्रेस की स्टार प्रचारक की फेहरिस्त में शुमार नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, एक रैली के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि अगर राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में अमेठी से हार जाते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

चुनावी मौसम में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे कांग्रेस के नेता व पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने यूपीए चेयरपर्सन के समर्थन में रैली करने रायबरेली पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि इस बार सोनिया गांधी को कितनी लीड दिला रहे हैं तो उनका जवाब था- अगर आंकडा पांच लाख के पार हुआ तो ‘सिक्सर’ लगेगा। इस बीच उनसे ये सवाल भी पूछा गया कि अमेठी में इस बार बीजेपी की स्मृति ईरानी से राहुल को कड़ी टक्कर मिलेगी तो इस पर उनका जवाब था – अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

बता दें कि कांग्रेस के चुनावी अभियान के लिए सिद्धू को स्टार प्रचारक के तौर पर नियुक्त किया है और वह अब तक 40 के क़रीब रैलियां कर चुके हैं। फिलहाल, अब देखना ये होगा कि 23 मई को नतीजे आने पर अमेठी सीट पर कौन जीतेगा और उसके बाद सिद्धू क्या प्रतिक्रिया देंगे।