ओलंपिक खेलों में निजी इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय का नाम ?

565
अभिनव बिंद्रा
अभिनव बिंद्रा

ओलंपिक खेलों में निजी इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय का नाम ? ( Name of the first and only Indian to win a gold medal in individual event at the Olympic Games )

ओलंपिक खेल में पदक जीतने का सपना हर खिलाड़ी का होता है. ओलंपिक को खेलों की सबसे बड़ी प्रतियोगिता माना जाता है. ये खेल 4 साल में एक बार आयोजित करवाए जाते हैं. जिनमें विभिन्न खेलों की अनेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है.

अभिनव बिंद्रा

किसी भी खिलाड़ी के लिए ओलंपिक का मैडल जीतना एक सपने के सच होने जैसा होता है. इसमें तीन तरह के पदक दिए जाते हैं. प्रथम स्थान पर आने वाले को स्वर्ण पदक , दूसरे स्थान पर आने वाले को रजत पदक तथा तीसरे स्थान पर आने वाले को कांस्य पदक से सम्मानित किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, ओलंपिक खेलों में निजी इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय के बारे में तो उसी पर चर्चा करते हैं.

अभिनव बिंद्रा

अभिनव बिंद्रा –

वर्ष 2008 का ओलंपिक खेलों से भारत के लिए एक सबसे बड़ी खुशी की खबर तब आई जब भारत की तरफ से अभिनव बिंद्रा नें ओलंपिक खेलों में निजी इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया. इसी पदक के साथ वह भारत की तरह से निजी इंवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय भी बन गए. उन्होंने यह पद निशानेबाजी (10 मीटर एयर राइफल ) प्रतियोगिता में हासिल किया था.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों मे भारत को Boxing में सबसे पहला मेडल किसने दिलाया ?

अभिनव बिंद्रा की यह उपलब्धि किसी करिश्मे से कम नहीं थी इसका कारण यह था कि ओलंपिक के 112 वर्षों के इतिहास में पहली बार भारत की तरफ से किसी खिलाड़ी ने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की. इसके बाद उनके द्वारा दिए गए खेलों में योगदान के लिए भारत सरकार की तरफ से उनकों  खेल रत्न से सम्मानित किया गया. अभिनव बिंद्रा क्वॉलिफाइंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 596 के स्कोर के साथ फ़ाइनल के लिए क्वॉलिफ़ाई किया था. लेकिन अपने धैर्य और हौसले के दम पर अंतिम मुक़ाबले में उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया था.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.