मुंबई से मिली करारी शिकस्त पर शाहरुख़ ने केकेआर प्रशंसकों से मांगी माफ़ी

162

विश्व भर में अगर पुरे भारत को कोई साथ ला सकता है तो वह है क्रिकेट और बॉलीवुड , और जहाँ इन दोनों का संगम हो जाए तो पूरा देश एक रंग में रंग जाता है l आईपीएल क्रिकेट और बॉलीवुड का एक ऐसा ही अनोखा मिलन है l
इस वक़्त आईपीएल का बुखार सभी क्रिकेट प्रेमियों के सर चढ़कर बोल रहा है l हर समर्थक अपनी -अपनी पसंदीदा टीम का समर्थन कर रहा है l क्रिकेट भारत में एक ऐसा खेल माना जात है जिससे लोगो की भावनाएं जुड़ी हुई है l लेकिन जब मैदान में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाते और टीम को जीत नहीं दिला पाते तो समर्थकों के हाथ  निराशा लगती है l

मुंबई ने कोलकाता को 102 रानों से हराया
ऐसा ही कुछ देखने को मिला बीती रात कोलकाता के ईडन गार्डन्स में KKR और मुंबई इंडियन्स  के बीच खेले गए एक मुकाबले में l दरअसल इस मैच में ईशान किशन के शानदार अर्धशतक के बदौलत मुंबई इंडियनस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 बनाये , जवाब में केकार की पूरी टीम केवल 108 रनों पर ही सिमट गयी l मुंबई ने कोलकाता को 102 रनों  की करारी शिकस्त दी l आपको बता दें कि , इस हार के साथ ही कोलकाता टॉप 4 से बाहर हो गयी है , जबकि मुंबई ने अपनी प्ले ऑफ में पहुँचने की उम्मीदों को बरक़रार रखा है l

शाहरुख़ ने मांगी प्रशंसको से माफ़ी
खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम के ऑनर शाहरुख़ खान ने प्रशंसको से माफ़ी मांगी l शाहरुख खान ने मैच खत्म होने के बाद ट्वीट कर माफी मांगते हुए लिखा,- खेल जोश से जुड़ा हुआ है और हार या जीत इसे दर्शा नहीं सकते, लेकिन आज एक मालिक होने के नाते मैं कोलकाता टीम के जोश में कमी के लिए प्रशंसकों से माफी मांगना चाहता हूंl